Find the Best उत्सव Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutफिर कोई है स्टार उत्सव सीरियल, उत्सव फिल्म देखना है, कहलाता है स्टार उत्सव, संघ के 6 उत्सव, दीया और बाती हम स्टार उत्सव,
Amit Singhal "Aseemit"
दीपों का उत्सव लाए खुशियाँ असीमित आपके द्वार, लक्ष्मी से भरे भंडारे, बहे सौभाग्य की असीमित धार। बड़ों से आशीर्वाद और छोटों से मिले असीमित प्यार, शुभ रहे आपको रोशनी से भरा दीवाली का त्योहार। ©Amit Singhal "Aseemit" #दीपों #का #उत्सव
Rashmi Vats
Jai shree ram जय श्री राम कैसा अनमोल पल यह आया , सजी अयोध्या ,सजा सारा धाम है। कितने बरस बाद यह शुभ दिन आया , जो राम लला ने घर यह पाया है ।। राम-नाम के ध्वज फहरेगें, राम लला के गूंजेगें नारे। हर्षोउल्लास से मनेगा उत्सव, जगमग -जगमग जलेंगें दीप भी सारे।। पूर्ण श्रृगांर से शुशोभित होकर, राम लला अब विराजमान होंगें। धूप दीप से महकेगा मंदिर, भजन कीर्तन के भी स्वर गूंजेंगें। राम लला की कृपा बरसेगी, खुशियों से महकेगा घर आंगन। स्वपन हुआ हसाकार आज यह, धन्य हुआ है मानव जीवन ।। रश्मि वत्स मेरठ(उत्तर प्रदेश) ©Rashmi Vats #JaiShreeRam #अयोध्या_राम_मंदिर #उत्सव #दीपावली #रामनामजीवनाधार #राममंदिर #राम_राम_जी
Reema K Arora
मन में उल्लास है जीवन में उमंग है चारों ओर हैं खुशियां देखो और अपनों का संग है पधारे हैं गणपति विघ्न सबके हरने को सुख-समृद्धि के साथ-साथ संतोष धन से झोलियां भरने को ©Reema K Arora #GaneshChaturthi #शुभकामनाएं #उत्सव #खुशियां
#GaneshChaturthi #शुभकामनाएं #उत्सव #खुशियां
read moreDileep Bhope
ना क्षोभ ना द्वेष, नको कशाचाच सोस जगणे उत्सव आंनदाचा दुःख नसे प्रारब्ध विझवून टाक अपेक्षा, सांभाळ लाभले ते नको करु साठवण दे उधळून आयुष्य.. ©Dileep Bhope #उत्सव
Saurabh Girach
अवतरित हुये थे जब धरा पर, वासुदेव उठाये ले गये सिर पर। कर यमुना नदी पार, पहुँचे नन्द के द्वार। अम्बर हुआ प्रसन्नचित्त, देव गण हुये प्रफुल्लित। पहनाये गए जब वस्त्र, लगे प्यारे पीले वस्त्र। नाम है इनके अनेक, सबसे न्यारा पीताम्बर है एक।। #कृष्ण #जन्मदिन #उत्सव #YQDidi #जगसार
अमित चौबे AnMoL
थिरक रही जो सारे जग में,हां वहीं चांदनी लाल चटक खपरैलो के नन्हे छिद्रों से मेरे घर में सौगात बराबर लाती हैं मेरे घर चांदनी आती हैं। #sharadpurnima #शरदपूर्णिमा #पूर्णिमा #उत्सव #हिन्दी_काव्य_कोश #हिंदी #hindi #hindipoetry ●◆●जय श्री राम●◆● ________________________________________ थिरक रही जो सारे जग में,हां वहीं चांदनी लाल चटक खपरैलो के नन्हे छिद्रों से मेरे घर में सौगात बराबर लाती हैं मेरे घर चांदनी आती हैं।
#sharadpurnima #शरदपूर्णिमा #पूर्णिमा #उत्सव #हिन्दी_काव्य_कोश #हिंदी #Hindi #hindipoetry ●◆●जय श्री राम●◆● ________________________________________ थिरक रही जो सारे जग में,हां वहीं चांदनी लाल चटक खपरैलो के नन्हे छिद्रों से मेरे घर में सौगात बराबर लाती हैं मेरे घर चांदनी आती हैं।
read moreRupa Jha
घर में जब कोई उत्सव होता है तो मन में एक अजीब सी खुशी होती है और उस वक्त तो मन फूले नहीं समाता जब कोई इधर से आवाज़ लगाता है तो कोई उधर से ऐसा लगता है कि मानो हमारे बिना जैसे कोई काम पूरा हो ही नहीं सकता (अच्छा लगता है ना) ©Rupa Jha #उत्सव
Nik_Writing_200123
उत्सव है पतंग-मांझे का (में_ओर_मेरा_एहसास) उत्सव है पतंग-मांझे का आसमान में चारो ओर उड़े पतंग करे अतरंगी सतरँगी मस्तिया जैसे लगे रंगों का महोत्सव उत्सव है पतंग-मांझे का आज फिर पतंग ओर माझा एक होंगे पतंग उड़ेगी अपने माझा के साथ जैसे प्यार का एहसास दिलाते हो दोनों बेमिसाल है पतंग मांझा का रिश्ता एज आसमान में उड़ता, तो दूसरा निचे आता है उत्सव है पतंग-मांझे का आज आसमान रंगो से चमकेगा पतंगों की आपस मे आतशबाजी होगी रंग बेरंगीं पतंगे उड़ेंगी सप्त रंगों से इंद्रधनुष लहराएगा आसमान आज फिरसे मुस्कुराने लगेगा उत्सव है पतंग-मांझे का पतंग ओर मांझा सेर होगी धरती से अंबर तक पेड़ो से ऊपर , पर्वतों की चोटि पर इस छत से उस छत तक आसमान में लहराए खाती हिचकोले ,उड़न खटोले जैसे पतंग , मांझा अपनी मस्ती में डोले एके दूसरे का सहारा बने विश्वास की डोर बांधे उत्सव है पतंग-मांझे का आज परिवार संग सब मिलकर उड़ाएंगे पतंग पतंग -मांझा का विश्वास दिलोमे जगायेंगे पतंग को कटना है , होना है दूर मांझे से फिर भी मांझे से बंधी प्रेम, विश्वास की डोर उत्सव है पतंग-मांझे का ❤️में ओर मेरे एहसास❤️ ली..निखलेश गेलड़ा शाह ©Nikhalesh Maheshwari Shah Nik #उत्सव #है #पतंग-मांझे #का (#में #ओर #मेरे #एहसास)