Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best शर्माना Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best शर्माना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about'शर्माना शायरी', शर्माना इन english, धडकाना मेहंदी लगाके यु शर्माना, शर्माना translate,

  • 20 Followers
  • 44 Stories

Sunita Sharma

Explorer

kumaarkikalamse

मुझसे  भी  क्या  हया, कैसा  मुझसे  तेरा  शर्माना, 
तू हसीन संग -ए -मरमर सी, मैं आईने का नज़राना!

करीब रहता  हूँ  तेरे दिल के, कभी  चुपके  से तुझे  छू जाऊँगा, 
मेरी खुश्बू में खो  जाना ऐसे  कई  ना  याद रहे  फिर घबराना!!

हुस्न जैसे तराशा हो उम्दा  किसी  जौहरी  ने  बारीकी  से  तेरा, 
कभी ख़ुद पीना लबों से कभी  अपने  लबों  से मुझे  पिलाना!!

मेरा नाम लेते ही आ जाती है जिसके चेहरे पे मुस्कान °कुमार°,
ख़ुदा ! उसके  दिल में बस  मेरी  ही मोहब्बत का घर  बसाना!!

 #YQBaba #Kumaarsthought #YQDidi #हिंदी #hindi #she'r #kumaarsher #कुमारग़ज़ल #gazal 

#शर्माना #घबराना #लबों #लब #नज़राना #बसाना

sanjay sheoran

आँखो मे ताल्लुक टिक नही पाता , मोहब्बत मे कशिश रहने को शरमाना ज़रूरी है..$$!! #sheoranshayari 
#yqbaba 
#शायरी 
#शर्माना 
#ताल्लुक 
#प्यार 
#मिलनातोथा

Raja Kiran

मैं ऐसा भी हूं, मैं वैसा भी हूं मगर जैसा भी हूं सिर्फ तुम्हारा का हूं चाहे कैसा भी हूं...✍🏻राजा किरण💌 मेरी_कलम_से✍️😊 #प्यार #कहानी #तुम्हारा #मुस्कुराना #गुनगुनाना #शर्माना #हिचकिचाना #दिल_की_बात #लिखना

read more
तुम्हें देखकर मैं शर्माता भी हूं
तुम्हें सोचकर मैं मुस्कुराता भी हूं
तुम्हें याद कर मैं गुनगुनाता भी हूं
तुम्हें बात कर मैं हिचकिचाता भी हूं
.•.
तुम्हें लिखकर मैं सिखलाता भी हूं
तुमसे ही सीखकर मैं समझता और समझाता भी हूं
..•..
मैं थोड़े गीत दोहराता भी हूं 
अपनें दिल की आवाज तुम्हें सुनाता भी हूं
मैं थोड़े राज छिपाता भी हूं
अपनी दिल की बातें दिल खोलकर बताता भी हूं
...•...
मैं ऐसा भी हूं, मैं वैसा भी हूं
मगर जैसा भी हूं सिर्फ तुम्हारा ही हूं
चाहे कैसा भी हूं...✍🏻राजा किरण💌

©Raja Kiran मैं ऐसा भी हूं, मैं वैसा भी हूं
मगर जैसा भी हूं सिर्फ तुम्हारा का हूं
चाहे कैसा भी हूं...✍🏻राजा किरण💌

#मेरी_कलम_से✍️😊
#प्यार #कहानी #तुम्हारा #मुस्कुराना #गुनगुनाना #शर्माना #हिचकिचाना #दिल_की_बात #लिखना

Drg

ये आँखें जो कभी बातें करती थी इश्क़ मोहब्बत की, 
अब नज़रें चुराती है इन्हीं बातों से,
ये होंठ जो कभी तेरा नाम लेकर शर्मा जाते थे, 
आज मुस्कुराकर तुझे ही भूलना सीख रहें हैं #आँखें  #मोहब्बत #होंठ #शर्माना #मुस्कुराना #yqbaba #yqdidi

Bhawna Arora

मेरा शर्माना इक अदा है,
 तां ओन्हूं वेख तुहाडा़ मुस्कराना वी तां बाला ही फबदा है 😉☺️ #शर्माना 
#अदा 
#smile☺️😉
#ज़रिया 
#yqdidi 
#punjabikudi
#mr_collaborator 
Credit Surbhi Jain  #YourQuoteAndMine

A P

अच्छा सुनो ,
अगर भेजो अपनी तसवीर साड़ी पहनें तो शर्माकर    चहरे पर हाथ हाथ मत रखना तुम्हारा ।
अब ये  शर्माना हक है तुम्हारा  मानता हु मै भी मगर वो शरमाता चेहरा देखना हक है हमारा।।

©A P #शर्माना

Nksahu0007writer

नयना मिला लो हमसे क्या शर्माना
देख लो प्यार भरी नजरों से जाने जाना
दूर क्यू रहती हो इश्क है जब तुम्हे भी
पागल अगर मै रूठ जाऊ तो तुम मनाना

©Premyad kumar naveen #शर्माना
#मुस्कुराना
#प्रेमयाद_कुमार_नवीन

BhaskarSingh

"वो तेरा शर्माना"

उल्फत,शरारत,नजाकत यह सभी तो तुम्हारे गहनें हैं,
तुम मुस्कुराती हो ऐसे जैसे
धरती पर बिखरी सूरज की किरणें हैं,
अदाएं हम क्या बताएं
जो भी देखे तुम्हारी अदाओं को
तुम्हारा होकर रह जाए,
जब तुम जुल्फ़ें झटकती हो
मानों बादलों में मेघ भर आए,
आँखों से नशा छलकता है
इनके सामने मधुशाला भी कम पड़ जाए,
शब्दो में मैं अब तुम्हें ना भर पाऊँगा,
तुम्हारे अदाओं में फँसता चला जाऊँगा,
बस एक बात है जो मुझे भूलती नहीं है,
तुम्हारी वो तस्वीर मेरे सामने घुमती रहती है,
जब आती थी तुम मुझसे मिलने,
बस मैं बोलता था,
और तुम चुनरी के कोने में ऊँगली उलझा कर
होठों को दाँतो से दबाती थी,
और हल्के सा मुस्कुरा कर बहुत शर्माती थी,
कुछ कहना चाहती थी,
लेकिन कह नहीं पाती थी,
काश समय फिर पिछे चला जाता,
और मैं तुम्हें फिर उसी 
उल्फत,शरारत,नजाकत में देख पाता।।

BhaskarSingh #Hope #शर्माना #इश्क
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile