Find the Best स्थिर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutस्थिर means in hindi, स्थिर meaning in hindi, स्थिर का विलोम शब्द, स्थिर का अर्थ, स्थिर means in english,
Mukesh Poonia
एक स्थिर मन एक स्वस्थ, सक्रिय शरीर में रहता है। चलते रहो, ध्यान करो, और अपने अतीत को जाने दो। . ©Mukesh Poonia #एक #स्थिर मन एक #स्वस्थ, #सक्रिय #शरीर में रहता है। चलते रहो, #ध्यान करो, और अपने #अतीत को जाने दो।
Harminder Kaur
Zindagi आसान होती जाएगी जैसे-जैसे मन स्थिर और सोच पाक होती जाएगी ©Harminder Kaur #quote #Lifelesson #Zindagi #आसान #मन#स्थिर #सोच #पाक
Drg
बदलते वक़्त के पहलू में, तेरा बदलना भी लाज़िम था। नादानी थी मेरी, यह समझना.. कि तेरा किरदार स्थिर रहेगा.. #बदलता_वक़्त #किरदार #स्थिर #yqdidi #yqbaba #drgwaqt
Ek villain
कीचड़ युक्त पानी जब स्थिर हो जाता है तो उस में धूल मिट्टी नीचे बैठ जाती और स्वच्छ पानी ऊपर देने लगता है अग्नि मन को स्थिर करने पर भी यही है सकारात्मक उपयोग विचार प्रभावी होकर पूर्णता को प्राप्त होते हैं वैसे जीवन को एक सार्थक गति मिलती है वैसे तो अधिकांश कार्य हमारा शरीर करता है लेकिन उसे चलाता हमारा मस्ती पर मस्ती को चलाने वाला मन है मन की उच्च गति के अभाव में ना तो मस्ती की कार्य करेगा ना ही शरीर के शरीर को सही गति प्रदान करने के लिए मन पर नियंत्रण और उसे साकार प्रदान कर आना अनिवार्य है शरीर और मन की गति में अंतर ही समस्याओं का मूल है रेलगाड़ी के डिब्बे तक पहुंच पाते हैं इनके साथ चलते चलते हैं में आवश्यक है इसी प्रकार शरीर और मन में भी संतुलन एवं अनिवार्य भाग जा रहा है किंतु उसका साथ नहीं दे पा रहा है तो समस्या आएगी तो इंजन भाग जा रहा है मगर उसकी गति इतनी तेज चल रहे हैं उतरने की अवस्था आने वाली है उनके बीच की टूटने वाली है ऐसी स्थिति में इंजन की गति को नियंत्रित करना एक बार के इंजनों के बीच पड़ने से बचना है क्या तेजी से दौड़ते इंजन वाली गाड़ी में बैठे यात्री सुरक्षित होंगे शायद नहीं इसलिए इंजन इतना इंजन रूबी मन दोनों की गति पर नियंत्रण जरूरी है ©Ek villain #स्थिर और संतुलित मन #hugday
CalmKrishna
सहजता है, मन का वहां स्थित हो जाना , जहां उसे होना चाहिए। #सहजता #मन #स्थिति #स्थिर #stablemind #relax #philosophy #Life_experience #moonlight
_जागृति@**शर्मा..."अजनबी"
स्थिर रहिए..... स्थिर रहिए जीवन में, संयम की ये परिभाषा है ना चुभन हो कांटो की ना पुष्पों की अभिलाषा है टूटे जब ये कुसुम जीवन का, दिल ना मेरा आहत हो चुभ जाए जो शूल कोई तो, होंठो पर बस मुस्कुराहट हो पत्तों से लूं मै पुष्पों की सुगंध परींदों सी हो ज़िन्दगी मेरी, नदिया सी बहुं मैं स्वच्छंद उलझे जो पतंग जीवन की,मांझे से जुड़ी हर आशा हो स्थिर रहिए जीवन में, संयम से बंधी जीवन की ये परिभाषा हो.... #स्थिर रहिए..... स्थिर रहिए जीवन में, संयम की ये परिभाषा है ना चुभन हो कांटो की ना पुष्पों की अभिलाषा है टूटे जब ये कुसुम जीवन का, दिल ना मेरा आहत हो चुभ जाए जो शूल कोई तो, होंठो पर बस मुस्कुराहट हो पत्तों से लूं मै पुष्पों की सुगंध परींदों सी हो ज़िन्दगी मेरी, नदिया सी बहुं मैं स्वच्छंद उलझे जो पतंग जीवन की,मांझे से जुड़ी हर आशा हो
#स्थिर रहिए..... स्थिर रहिए जीवन में, संयम की ये परिभाषा है ना चुभन हो कांटो की ना पुष्पों की अभिलाषा है टूटे जब ये कुसुम जीवन का, दिल ना मेरा आहत हो चुभ जाए जो शूल कोई तो, होंठो पर बस मुस्कुराहट हो पत्तों से लूं मै पुष्पों की सुगंध परींदों सी हो ज़िन्दगी मेरी, नदिया सी बहुं मैं स्वच्छंद उलझे जो पतंग जीवन की,मांझे से जुड़ी हर आशा हो
read moreकथायति
सवेरा सवेरा माने सिर्फ उजियारा की शुरुआत ही नहीं सवेरा माने अंधेरा का अंत भी होता है रावण की हंसी बस एक पल की है दूसरे ही पल श्री राम जी को आना है कठिनाई से मत घबराना है मन तू यह बात मान ले कुछ भी स्थिर नहीं यहां मन तू यह बात जान ले कष्ट है तो आनंद भी अवश्य है रात है तो सवेरा भी अवश्य है #सवेरा माने सिर्फ उजियारा की #शुरुआत ही नहीं सवेरा माने #अंधेरा का अंत भी होता है #रावण की #हंसी बस #एक #पल की है #दूसरे ही पल श्री राम जी को आना है #कठिनाई से #मत #घबराना है मन तू यह बात मान ले कुछ भी #स्थिर नहीं यहां मन तू यह #बात जान ले
Vicky Kumar Anand
तलाब की पानी बदबू देता हैं, ना कि नदी की। क्योंकि तलाब की पानी स्थिर रहता हैं , और नदी की पानी गतिशील । हमेशा गतिशील रहिए स्थिर नहीं।। #Hope #तालाब की पानी #nojotohindi #life #pyar #emotional #romantic #opticalillusion #autogramtags #illusionart #psychodelicart #mistery #mentalism #hallucination #psychadelicart #trippyartwork #imagination #visionaryart #opticalillusions #illusion #mirrorart #geometricalart #opart #artworks #drawings #artdrawing #artoninstagram #myartwork #nojoto #artist #drawart #artworkoftheday #arting #artwork #artlife #artlove #vickykumaranand #DearZindagi #NojotoHindi #EmotionalH
Hope तालाब की पानी nojotohindi life pyar emotional romantic opticalillusion autogramtags illusionart psychodelicart mistery mentalism hallucination psychadelicart trippyartwork imagination visionaryart opticalillusions illusion mirrorart geometricalart opart artworks drawings artdrawing artoninstagram myartwork nojoto artist drawart artworkoftheday arting artwork artlife artlove vickykumaranand DearZindagi Hindi EmotionalH
read moreAshwani Dixit
मन और मंज़िल यहां वहां हम रहे भटकते, यहां वहां की राहें तकते मन ही स्थिर रहा नहीं तो, कैसे मंजिल तलक पहुंचते मन मंजिल का संगम ऐसा, जितना स्थिर जितना संयत फिर पाने की प्रायिकता उतनी, सीधे सीधे मिलते रस्ते कुछ न दुर्गम कुछ न दुर्लभ, न कुछ रहता कभी असंभव ठान लो मन में चलने की तो, पहुंचोगे फिर हंसते हंसते #dixitg आज का विचार
#dixitg आज का विचार
read more