Find the Best शिशु Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutगर्भस्थ शिशु की धड़कन, गर्भस्थ शिशु की जानकारी, गर्भस्थ शिशु की हलचल, गर्भस्थ शिशु की देखभाल, शुभ मुहूर्त में शिशु-जन्म,
Bindu Sharma
शिशु का मुस्कुराना है खुशियों का खज़ाना.. माँ का सारे गम-थकान भूल जाना.. बिंदास ©Bindu Sharma #MothersDay #माँ #शिशु #Nojoto #nojohindi #Shayari #poem #मुस्कुराना
#MothersDay #माँ #शिशु #nojohindi Shayari #poem #मुस्कुराना
read moreAmit Singhal "Aseemit"
किसी अबोध शिशु के खुशी से जो चहकने पर आये, किसी नवेली दुल्हन के लजा जाने पर चेहरे पर छाये। उगते हुए सूरज की लालिमा जो सुबह के समय दिखे, यह सब हमारे दिलों में खुशी की नई परिभाषा लिखे। ©Amit Singhal "Aseemit" #किसी #अबोध #शिशु #के
Mamta Singh
क्या सच में हम कन्या पूजन करते है पर वही कन्या काेख में आये ताे कचड़े में फेंकते है... मित्राे अगर इस कन्या शिशु की जगह नवजात पुत्र हाेता ताे क्या वाे भी कचड़े में फेकां जाता.. शायद नहीं ,क्याेकि अवाँछित हाेने के बावजूद वह पुऱूष हाेता. वैसे दाेष किसका हाेगा उस स्त्री का जिसने नाै महिने अपने काेख में रखकर जन्म देने के बाद जानवर का निवाला बन ने काे कचड़े में फेंक दिया,या फिर उस पुरूष का जिसने अपनी हवस ताे पूरी की पर जिम्मेदारी नहीं.. कन्या पूजन #अवाँछित #शिशु #हवस #गुनाह #yqbaba #yqdidi #yqdada #yqhindi
मित्राे अगर इस कन्या शिशु की जगह नवजात पुत्र हाेता ताे क्या वाे भी कचड़े में फेकां जाता.. शायद नहीं ,क्याेकि अवाँछित हाेने के बावजूद वह पुऱूष हाेता. वैसे दाेष किसका हाेगा उस स्त्री का जिसने नाै महिने अपने काेख में रखकर जन्म देने के बाद जानवर का निवाला बन ने काे कचड़े में फेंक दिया,या फिर उस पुरूष का जिसने अपनी हवस ताे पूरी की पर जिम्मेदारी नहीं.. कन्या पूजन #अवाँछित #शिशु #हवस #गुनाह #yqbaba #yqdidi #yqdada #yqhindi
read moreसिद्धार्थ मिश्र स्वतंत्र
#story #kahani #कॉमेडी #स्वतंत्र nojoto #StoryTeller #अदर_ब्रदर_और #शिशु पार्ट 1 #कहानी का अगला भाग आपकी प्रतिक्रिया पर निर्भर करता है मित्रों
read moreAnil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 11 ।।श्री हरिः।। 12 - स्नेह जलता है 'अच्छा तुम आ गये?' माता के इन शब्दों को आप चाहें तो आशीर्वाद कह सकते हैं; किंतु कोई उत्साह नहीं था इनके उच्चारण में। उसने अपनी पीठ की छोटी गठरी एक ओर रखकर माता के चरण छुये और तब थका हुआ एक ओर भूमि पर ही बैठ गया। 'माँ मुझे देखते ही दौड़ पड़ेगी। दोनों हाथों से पकड़कर हृदय से चिपका लेगी। वह रोयेगी और इतने दिनों तक न आने के लिये उलाहने देगी।' वर्षों से पता नहीं क्या-क्या आशाएँ उमंगें, कल्पनाएँ मन में पाले हुए था वह। 'मैं मा
read moreJahnvee
बचपन की मुंडेर से जवानी की दहलीज़ तक ज़िंदगी बहुत तेज़ भागी बचपन फिर मुझ से जन्मा और मै फिर से बचपन को जीने लगी अपनी आँखों के सामने बचपन को बढ़ता देख रही हूं नीले नभ में पंख फैलाये उड़ता उसे देख रही हूं #बचपन #माँ #शिशु #childhood #motherandchildbond #nojotohindi #nojotorelationships #nojotolove
Anil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 10 ।।श्री हरिः।। 17 - सात्विक त्याग कार्यमित्येव यत्कर्म नियतं क्रियतेर्जुन। संगत्यक्त्वा फलं चैव स त्याग: सात्विको मत:।। (गीता 18।9)
read moreरजनीश "स्वच्छंद"
मेरा जीवन और ये दुनिया।। मन रोता है, तन रोता है, गर्भ में पलता बचपन रोता है। शिशु, वृद्ध, युवा, वयस्क, जीवन का कण कण रोता है। कौन कहाँ कब सुखी रहा है, किसकी आंखों से आंसू नहीं बहा है। कोई पेट की खातिर लड़ता, कोई धन अपना संजोता है। किसका जहाँ मुक्कमल ठहरा, किसके चाहे सबकुछ होता है। जीवन तो बदली है मानो, कभी गरजता कभी बरसता। ये रेशम का धागा ठहरा, कभी चमकता कभी मसकता। बांध पोटली कौन गया है, कहीं धनवान, कहीं निर्धन रोता है। शिशु, वृद्ध, युवा, वयस्क, जीवन का कण कण रोता है। ये सोना है, ये अमूल्य बड़ा, ना पीतल कोई पानी चढ़ा। जितना जलाओ निखरे उतना, अग्निपरीक्षा का आदि है। इससे तुम क्या मांग रहे, मौत का ये तो फरियादी है। गुलशन का महकता फूल रहा, दे पानी जब सींचोगे। पत्ता पत्ता बिखरा मिलेगा, जो तुम मुट्ठी में भींचोगे। बसंत गया जो पतझड़ आया, खेत है रोता, मधुबन रोता है। शिशु, वृद्ध, युवा, वयस्क, जीवन का कण कण रोता है। मैं सच से मुख क्यूँ मोड़ रहा, क्यूँ दामन उम्मीदों का छोड़ रहा। जो चलता था क्या वही चलेगा, या कलम कभी विद्रोह करेगी। कागज़ के सीने पे शब्द कुरेदेगी, या फिर कागज़ पे ही मोह करेगी। दुविधाओं से पटी है दुनिया, डर का ही तो व्यापार है। मेरे संग अब आये वही, जिसे दुनिया की दरकार है। ठंढी पड़ी आग है देखो, यज्ञकुंड और हवन रोता है। शिशु, वृद्ध, युवा, वयस्क, जीवन का कण कण रोता है। ©रजनीश "स्वछंद" मेरा जीवन और ये दुनिया।। मन रोता है, तन रोता है, गर्भ में पलता बचपन रोता है। शिशु, वृद्ध, युवा, वयस्क, जीवन का कण कण रोता है। कौन कहाँ कब सुखी रहा है,
मेरा जीवन और ये दुनिया।। मन रोता है, तन रोता है, गर्भ में पलता बचपन रोता है। शिशु, वृद्ध, युवा, वयस्क, जीवन का कण कण रोता है। कौन कहाँ कब सुखी रहा है,
read moreSHASHANK KASHYAP
बच्चे का पेट में उल्टा होना यह एक बहुत ही गंभीर स्थिती है जिससे अधिकांश महिलाएं प्रसव के दौरान गुजरती हैं. अपने विकास काल के दौरान कभी-कभी शिशु गर्भाशय में आडा या उल्टा हो जाता है. यह स्थिति माता और शिशु दोनां के ही जीवन के लिए खतरनाक हो सकती है। होम्योपैथी मैं दवा हैं जो इस प्रकार के आपात अवस्था में देने पर फौरन गर्भ में शिशु की स्थिति को भी पुन: सही कर देती हैं जिसका नाम है Pulsatila 200 #NojotoQuote #nurse #doctor #nurselife #medicine #medical #hospital #nursing #rn #medstudent #love #medschool #health #nurses #medicalstudent #doctors #healthcare #nursingschool #surgery #nursesofinstagram #motivation #fitness #surgeon #nursepractitioner #nursingstudent #instagood #medicalschool #dentist #life #anatomy #bhfyp
#Nurse #doctor #nurselife #medicine #medical #Hospital #nursing #rn #medstudent #Love #medschool #Health #Nurses #medicalstudent #Doctors #Healthcare #nursingschool #surgery #nursesofinstagram #Motivation #Fitness #Surgeon #nursepractitioner #nursingstudent #instagood #medicalschool #Dentist #Life #anatomy #bhfyp
read more