Find the Best जुगनू Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutजुगनू क्यों चमकता है, जुगनू हाजिर है, जुगनू कभी रौशनी के मोहताज नहीं होते, जुगनू फिल्म धर्मेंद्र की, जुगनू पिक्चर धर्मेंद्र की,
Ghumnam Gautam
White न जाने क्यों भला सुनकर इसे सर पीटते हैं लोग― अँधेरों ने सताया था सो जुगनू पाल बैठा मैं ©Ghumnam Gautam #Tulips #ghumnamgautam #जुगनू
ashita pandey बेबाक़
जिनका ख़ुद का किरदार ए बया नही किसी क़ाबिल वो मुझ पे तंज़ करते हैं ज़िन्दगी की अज़ाइशो में धधकता अंगारा हु मैं, बेबाक़ और ये, जुगनू सरीखे लोग मुझ से रंज करते हैं ©ashita pandey बेबाक़ #जुगनू सरीखे लोग
#जुगनू सरीखे लोग
read moreKhan Sahab
जब टूटने लगे हौसले तो यह याद रखना, बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते। ढूंढ़ लेना अंधेरे में ही मंजिल अपनी, क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज नहीं होते ..! 🌟🌟🌟 ©Khan Sahab #जुगनू #जुगनू_सी_शाम
Ghumnam Gautam
किसलिए मैं कहूँ अँधेरा है एक जुगनू जो दोस्त मेरा है तू जो पूछे कि है ये किसका दिल मैं कहूँ यार! सिर्फ़ तेरा है ©Ghumnam Gautam #जुगनू #दिल #दोस्त #अँधेरा #ghumnamgautam
#जुगनू #दिल #दोस्त #अँधेरा #ghumnamgautam
read moreKirti Pandey
जुगनू है मन, रातों में टिमटिमाता है, भले ही दिन की रोशनी में उसका वजूद खो सा जाए, पर रातों में किसी के लिए एक छोटी सी उम्मीद बन जाता है।। ©Kirti Pandey #जुगनू #Man #Mind #you #New #Original #Nojoto #creative #Hindi #Quote
Spl Someone ❤️
दिल के उस कोने का अंधेरा दूर करना है, हाँ मुझे भी एक जुगनू से प्यार करना है l छाया है जो अंधेरा........ दिल में अब तक!! रवि की किरनों से वो नहीं मिटेगा...... प्रेम से सराबोर हो वो भंवरा, जो दिल की इस कली को छुएगा l सारा आसमान है मेरे सर पर, फ़िर भी थोड़ी सी जमीन की तलाश है.... जो भर दे मन के खालीपन को, उस अपनेपन की, आस है l सुन ले जो मेरी खामोशी की बातें, एक ऐसे साथी को तलाश करना है, हाँ मुझे भी जुगनू से प्यार करना है l ©Spl Someone ❤️ #जुगनू, ❤️
#जुगनू, ❤️
read moreEllipsis
Person's Hands Sun Love चमकना तो हम भी चाहते हैं कभी। आफताब नहीं, तो जुगनू बनकर ही सही! ©Ellipsis आशाएं... #sunlove #चमक #आफताब #जुगनू
Balram Bathra
किसी रोज चमकूंगा, आफताब बनकर., उम्मीदों के जुगनू, मैं अपने साथ रखता हूं.. ©Balram Bathra #जुगनू
Vivek
अंधेरे में जिस तरह चमकते हैं मैं और तुम कमरे में कहीं एक जुगनू खुश होता है और बिल्ली भी मुस्काती है...!!! ©Vivek #जुगनू और बिल्ली
#जुगनू और बिल्ली
read moreकरन सिंह परिहार
अंधियारा नित बाढता, बौना हुआ उजास। राहु सूर्य को खा रहा, शशि करता परिहास। शशि करता परिहास, मौन हैं सभी दिशाएं। जुगनू मिलकर आज, दीप को ज्ञान सिखाएं। कहें करन परिहार, कुमति ने सबको मारा। उजियारे को छोड़, मनुज ढूंढे अंधियारा। ****** ©करन सिंह परिहार #जुगनू