Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best आकार Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best आकार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपर्वतों का आकार कैसा है, पृथ्वी का आकार कैसा है, आकार क्या है, उसी के आकार का पर्यायवाची, इंच में ए 4 आकार,

  • 24 Followers
  • 94 Stories

Preeti Karn

भावों की अतिरेकता से
   मुखर हो उठे शब्दों को
          आकार देने का प्रयास ही
              महज मेरी रचनाएँ हैं।

                           प्रीति. #भाव#शब्द#आकार#yqdidi#yqbaba

संजीव चाहर

#आकार #साकार #निराकार #Mic Anwesha Rath kavita ranjan Deepti Ankita Shukla Esha mahi

read more
"नकारात्मकता से सीखिए"
*सकारात्मकता को अपनाईए*
तब जाकर ही *संजू*
*आकार-साकार-निराकार* स्वरूप
√^वास्तविकता^√ की अनुभूति पाईए!!

©संजू #आकार #साकार #निराकार 
#Mic  Anwesha Rath kavita ranjan Deepti  Ankita Shukla Esha mahi

KISHAN KORRAM

#आकार नहीं हैं तेरा तू निराकार ही मुझमे समायी हैं आलाप तेरा भी मस्तिष्क में चलायमान हैं जैसे हो बड़ा सा रेगिस्तान और मैं मरिचिका सा इर्द-गिर्द भटकता सा

read more
आकार नहीं हैं तेरा
तू निराकार ही 
मुझमे समायी हैं
आलाप तेरा भी
मस्तिष्क में चलायमान हैं
जैसे हो बड़ा सा रेगिस्तान
और मैं मरिचिका सा
इर्द-गिर्द भटकता सा
खोज में एक 
शीतल से दरिया के
हैं पाँव मेरे 
ग्रीष्म की तपिस में
जिनकी ठण्डक तेरे 
आगोश में मिलती हैं
बालू के कण भी
हाथ में जब लेता हूँ
फिसल ऐसे जाते हैं
जैसे तुम्हारे स्मरण का
आकार नहीं है
उसी तरह से
हैं तू एक रंग में मुझमें 
जिसका कोई
आकार नहीं
क्षितिज से 
सतह तलक
निरकार तू मुझमें
रंगी सी रहती हैं
यथार्थ ही प्रेम का
कोई आकार नहींं

✍️©® By #Kishan_Korram #आकार नहीं हैं तेरा
तू निराकार ही 
मुझमे समायी हैं
आलाप तेरा भी
मस्तिष्क में चलायमान हैं
जैसे हो बड़ा सा रेगिस्तान
और मैं मरिचिका सा
इर्द-गिर्द भटकता सा

Akash Chavan

#आकार

read more

pyara birju

जिसने मुझे बनाया उस निराकार को मैं आकार देना चाहता हूं, हे माँ दुर्गे मेरी इस कोशिश को स्वीकार करने की कृपा करना। आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।। जय माता दी।। 🤞🤞🤞😊😊😊😊 #निराकार #आकार

read more
 जिसने मुझे बनाया उस निराकार को मैं आकार देना चाहता हूं, हे माँ दुर्गे मेरी इस कोशिश को स्वीकार करने की कृपा करना।

आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।।
जय माता दी।।
🤞🤞🤞😊😊😊😊

#निराकार
#आकार

Poetry with Avdhesh Kanojia

चाह ----- अभी तो पिघली धातु सा हूँ है बारी आकार में ढलने की। अभी तो जुगनू सा हूँ मैं है चाह सूर्य सा बनने की।। देखे हैं कुछ स्वप्न जो मैंने

read more
चाह
....... चाह
-----
अभी तो पिघली धातु सा हूँ
है बारी आकार में ढलने की।
अभी तो जुगनू सा हूँ मैं
है चाह सूर्य सा बनने की।।

देखे हैं कुछ स्वप्न जो मैंने

Vishal Atute

read more
2 Years of Nojoto #सपना कभी #साकार नही होता, 
#मोहब्बत 🧡 का कोई #आकार  नही होता,
 चाहे #कुछ_भी हो जाये इस #दुनिया  में, 
लेकिन #दोबारा किसी से #सच्चा_प्यार  नही होता।
#Sitaram

KK Mishra

read more
बचपन और भूत  : छत्तीसगढ़ में तरह तरह के भूतों की कहानियां मशहूर हैं.

मटिया भूत: बच्चों के आकार का यह भूत तालाब के आसपास पाया जाता है.

झीतरी भूत: यह चेचक जैसी बीमारियों से मरे लोगों का भूत होता है.

मुहा भूत: इस भूत की आवाज़ का जवाब देने पर यह ज़िंदा आदमी को पकड़ लेता है.

रक्सा भूत: यह बड़े आकार का राक्षसों जैसा नज़र आने वाला भूत है.

दंतखिसोर भूत: इस भूत के बड़े-बड़े दांत होते हैं.

Sunil mehgoriya

read more
बचपन और मिट्टी के खिलौने को जैसा भी आकार देते थे जिंदगी मिट्टी बन जाती अपने मर्जी से कैसा भी आकार देते

Suraj Solanke

read more
मातीच्या गोळ्याला
कुंभार जसा आकार
देतो तसा तुम्ही
माझ्या आयुष्याला
आकार दिला आणि
संस्कांरच अमृत
पाहून त्यात जीव
ओतलात माझ्या
अस्तित्वाचं सार् श्रेय
तुमचं...
गुरु पौर्णिमेच्या तुम्हा सर्वांना
हार्दिक शुभेच्या....!!
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile