Find the Best डायरीकेपन्नोंसे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Jupiter and its moon
हम और ज़िंदगी के हिस्से कई हैं । सुनाने को अभी किस्से कई है।। ©Jupiter and it's moon....(प्रतिमा तिवारी) #डायरीकेपन्नोंसे
पूर्वार्थ
ये वो साथी है जब कोई परिवार का नही सुने जब कोई दोस्त भी नही समझे जब कोई करीब का साथ ना हो बाकी दुनिया नकार रही हो ये वो दो दोस्त है, जो बोलते है सुनते है समझते चाहे कैसा भी जस्बात हो कैसा भी व्यवहार हो बस बिना कुछ कहे पूछे बस एक साथ अपनापन भरोसा देते है और कहते है कर ले खाली खुद के मन को उन सब जिरह से जिसको तुम कहना और सुनाना चाहता है #मेरी डायरी ©पूर्वार्थ #डायरीकेपन्नोंसे
pihu sharma
अब किसी के कांधे के सहारे की जरूरत मुझे नहीं रही मैं तुम्हारी दी डायरी पर सर रख कर अपनी तकलीफ बता दिया करती हूं अपनी कविताओं में ©pihu sharma #sad #डायरीकेपन्नोंसे
Suchita Pandey
💕डायरी अब कुछ पुरानी सी हो गयी हैं मगर, उन ग़ज़लों से लिपटी यादें अब भी ताज़ी हैं। #सुचिता #diarypage #डायरीकेपन्नोंसे #पुरानीयादें #सुचिता #yqquotes #suchitapandey #yqdidi 💕डायरी अब कुछ पुरानी सी हो गयी है, मगर उन ग़ज़लों से लिपटी यादें अब भी ताज़ी हैं। #सुचितापाण्डेय
#diarypage #डायरीकेपन्नोंसे #पुरानीयादें #सुचिता #yqquotes #suchitapandey #yqdidi 💕डायरी अब कुछ पुरानी सी हो गयी है, मगर उन ग़ज़लों से लिपटी यादें अब भी ताज़ी हैं। #सुचितापाण्डेय
read moreBINODINI MAHAPATRO
पाया क्या, खोया क्या! दिया क्या, लिया क्या! पूरी जिंदगी क्या इसी में शमा गई, जैसे सोचा क्या और हुआ क्या! कहीं धूप तो कहीं छाव, कहीं मल्हम तो फिर गहरे घाव। कभी कुछ बनना है, किसी को दिखाना है, मगर हर वक़्त सिर्फ सलाह मांगना है। अस्तित्व का लगाव है, न झुठे शान का, बस नाम की जिंदगी है, कभी हँसने और फिर रोने का।। #life #डायरीकेपन्नोंसे
life #डायरीकेपन्नोंसे
read moreRUPAL SINGH 'भारतीय नारी'
वजह तो हमारे पास भी हैं तुमसे रूठ जाने की फिर भी हम हर कोशिश करते हैं तुम्हें मनाने की बड़ी आसानी से बात कर दी तुमने भूल जाने की हमनें तो सोची थी संग तुम्हारे ज़िन्दगी बिताने की। #wajah #ruthna_manana #koshish #zindagi #yqbaba #yqhindi #yqdidi #डायरीकेपन्नोंसे
Pushpa Rai...
डायरी के पन्नों पर अक्सर तुम्हें उतारा है फिर लिख कर डिलीट किया है जो तुम तक पहुंचा वो शायद जरा सा था ©Pushpa Rai #सिर्फ_तुम #डायरीकेपन्नोंसे
पूर्वार्थ
तुम्हें पता है मेरी डायरी में लिखे शुरुआती दस पन्ने सबसे सुंदर कविताएं है , जिनमें सिर्फ तुम्हारा ज़िक्र किया है मैंने। तुम्हारे छु लेने भर से मेरे दिल का धड़कना सबसे मधुर संगीत है। मैं नहीं लिखता हूं बार बार तुम्हारा नाम लेकिन महज तुम्हें सोचने भर से मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है रात भर बैचेनी में करवटें बदल कर तुम्हें याद करना दुनिया का सबसे अच्छा पाठ है जो मैंने अब तक सीखा है। तुम्हे तो रंग होना चाहिए था मेरी जान , मैं तुम्हें चादर बनाकर ओढ़ लेता सर्द रातों में। मेरे बदन का एक हिस्सा अकड़ सा गया है तुमने नहीं खींचा ना मेरी नाक को कई दिनों से । रात भर घर की लाइट को में हथेली से ढकने की कोशिश करता हूं , भूल जाता हूं कि वो तो तुम्हारे लंबे बाल हुआ करते थे, जब मेरे चेहरे के एकदम पास तुम्हारा चेहरा होता था। मेरी हथेली कि अंगुलियों के बीच में दर्द रहने लगा है तुम्हारी अंगुलियों की गरमाहट जो नहीं मिलती अब । मैं भूलने लगा हूं वो तुम्हारी गर्दन पर छूटे चेचक के दाग क्या तुम उन्हें फिर से जीवंत नहीं करोगी। तुम्हें याद है अपने होंठो का वो स्वाद जब तुम कहती थी ये ऐसा मीठा मीठा लगता है। माना कुछ भूल हुई होगी मुझसे पर समझ जाओ ना की तकलीफ़ मुझे भी रही होगी । क्या तुम मुझे माफ़ नहीं करोगी ? चलो तुम अब अपना मन रखलो मत पूछना कैसा हूं में बस अपना हाल सुना देना । और गर भूल जाओ मुझे अपनी व्यस्त ज़िन्दगी में तो जब भी मिल जाऊ बस मुस्कुरा देना। सच्ची में, कोई गिला नहीं होगा मुझे जानता हूं ये तो प्रेम की सौगातें है आज नहीं तो कल मिलनी है लेकिन हमेशा अफसोस रहेगा मुझे जितना वक़्त और बचा था वो तो सुकून दर निकल जाता। तुम्हारे साथ... ©पूर्वार्थ #डायरीकेपन्नोंसे
Pushpa Rai...
मेरे आंचल में मैंने उसे माथे से लगाकर रख लिया डायरी के पन्नों में ©Pushpa Rai #डायरीकेपन्नोंसे