Find the Best कवियों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutभक्तिकाल के कवियों की सूची, भक्तिकाल के कवियों का जीवन परिचय, प्रसिद्ध कवियों की कविताएँ, संस्कृत के महान कवियों के नाम, दस संस्कृत कवियों के नाम,
सदैव
"ठकुराइन किसी का नाम भले ही कविता या प्रेरणा ना हो लेकिन अगर किसी कवि की प्रेरणा भर बन जाये तो कविता द्वारा वो पागल किसी भी नाम को अमर कर देता है क्योंकि अक्षर.... का अर्थ ही है जिसका क्षर ना हो!" #कवियों का अक्षयपात्र ©सदैव #snowpark
Kavi Narendra Gurjar
हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र द्वारा "काव्य-पाठ प्रतियोगिता" आयोजन --------------------- "रात का दर्द है दिन ये जाने को है मेरी दहलीज़ पर कोई आने को है शाम थोड़ी तस्सली ज़रा ओर कर एक जुगनू अभी जगमगाने को है" - शुभम् शर्मा युवा गीतकार, "मां ने हमें ज्ञान दिया
हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र द्वारा "काव्य-पाठ प्रतियोगिता" आयोजन --------------------- "रात का दर्द है दिन ये जाने को है मेरी दहलीज़ पर कोई आने को है शाम थोड़ी तस्सली ज़रा ओर कर एक जुगनू अभी जगमगाने को है" - शुभम् शर्मा युवा गीतकार, "मां ने हमें ज्ञान दिया
read moreAnant Mishra
ये वो देश है जो रंगों को भी बाँट देता है, जात या पात क्या अपनो को भी बाँट देता है, इस बदलते देश की हालत देखो कवियों, अपनी समशीर फिर अब उठाओ कवियों, ना अब तुम केवल खुशामदी या जुम्ले लिखो गीतों में, वक़्त की माँग है सत्यार्थ लिखो गीतों में, महाप्राण निराला की तड़प है कविता, बाबा नागार्जुन का विरोध है कविता, इन कविताओं में दिनकर की क्रोध अग्नि है, इन कविताओं में महाकवि कालिदास की दिव्य वाणी है, ऐसी परम्पराओं को तुम ना बादलों कवियों, जो हर युग मे तुम थे उसी युग मे तुम बादलों कवियों, ना तुम केवल लोभ या मनोरंजन लिखों गीतों में , वक़्त की माँग है सत्यार्थ लिखो गीतों में।।। #continues...
#Continues...
read moreAbhishek Tiwariz
लिखते लिखते सूख गई थी स्याही मेरी, भरने लगे थे डायरी के पन्ने, Nojoto अगर तुम नहीं मिलते, तो कौन ज़िंदा रखता संजोता मेरी, लेखनी के पन्ने, Nojoto तुझे पा कर मैंने, एक नया हौसला पाया है, अपनी लेखनी को संजोने का, एक नया आत्मविश्वास मुझमें आया है, Nojoto तुम सिर्फ एक एप्प नहीं, ना ही तुम महज एक नाम हो, कवियों- लेखकों को आगे ले के जाने वाला, एक नया प्रयास हो, करोड़ों की ज़िन्दगी बदल चुके तुम, अब पता है खरबों की बदलोगे, Nojoto जो तुम साथ हो कवियों- लेखकों के, सबके सोए भाग्य तुम बदलोगे मुझे खुशी है में भावना अपनी, Nojoto पे लिखता कहता हूं, आज कल में दिन दिन भर, Nojoto पे लिखता रहता हूं Abhishekism AbhishekTiwari 22nd May 2019 (3:41 PM) #nojoto #Nojoto #NojotoLove #firstlovenojoto
nojoto #nojotoLove #firstlovenojoto
read moreलाला आकाश श्रीवास्तव
bhagwan quotes ... मुझे वरदान दो कि मुझे प्रेम हो कवियों से , कविताओं से इस तरह कि कोई पूछे मुझसे " कौन हो तुम ? " तो मैं मुस्कुराकर कहूँ " अपने प्रिय कवियों और उनकी कविताओं का कॉकटेल....." 💚💚 #NojotoQuote
KUNDAN KUNJ
तेरी सांसों में समाकर मैंने जो एहसास पाया है उस सदमों से आज भी बाहर नहीं निकल पाया है। तेरे दिल के हरेक शेल ने बस मेरा खिस्सा सुनाया है, तू मुझसे कितना मोहब्बत करती है ये मैंने तेरे दिल में उतर कर ही जान पाया है।। ##एहसास सौ दर्द की ##एक दवा है, ##जो शायरों #कवियों #लेखकों के लिए ##एक अमूल्य #धरोहर है।
ittu Sa
सुनी हैं मैंने कविता दिवस पर सब कवियों की कवितायें, ना जाने क्यों ये कविता मुझे अपनी लगने लगी हैं। हर कोई मुझे पढ़ रहा हैं, हर कोई मुझे जानता हैं। मेरी सोच मेरे सपने वो देखने लगे हैं , अपनेपन का एहसास दिलाने लगे हैं। मिल गई हैं मुझे मेरी दुनियाँ, जहाँ मैं आज़ाद पँछी की तरह उड़ सकता हूँ। इतु सा पैग़ाम कवियों के नाम,उनकी कविता के नाम,शब्दों के नाम,सपनों के नाम। #WorldPoetryDay #nojoto #kavishala सुनी हैं मैंने कविता दिवस पर सब कवियों की कवितायें, ना जाने क्यों ये कविता मुझे अपनी लगने लगी हैं। हर कोई मुझे पढ़ रहा हैं, हर कोई मुझे जानता हैं। मेरी सोच मेरे सपने वो देखने लगे हैं ,अपनेपन का एहसास दिलाने लगे हैं। मिल गई हैं मुझे मेरी दुनियाँ, जहाँ मैं आज़ाद पँछी की तरह उड़ सकता हूँ।
इतु सा पैग़ाम कवियों के नाम,उनकी कविता के नाम,शब्दों के नाम,सपनों के नाम। #WorldPoetryDay #Nojoto #kavishala सुनी हैं मैंने कविता दिवस पर सब कवियों की कवितायें, ना जाने क्यों ये कविता मुझे अपनी लगने लगी हैं। हर कोई मुझे पढ़ रहा हैं, हर कोई मुझे जानता हैं। मेरी सोच मेरे सपने वो देखने लगे हैं ,अपनेपन का एहसास दिलाने लगे हैं। मिल गई हैं मुझे मेरी दुनियाँ, जहाँ मैं आज़ाद पँछी की तरह उड़ सकता हूँ।
read moreDiva
चलो अल्फाजो की ,कुछ तारीफे अाज करती हूँ, अपनी कविताओ से सभी कवियों का अभिनंदन वाद करती हूँ, ज्यादा तो समझ आती नहीं मुझे दुनियादारी, बस कवियों की महफिल में, छोटी कविता साज करती हूँ। #WorldPoetryDay चलो अल्फाजो की ,कुछ तारीफे अाज करती हूँ, अपनी कविताओ से सभी कवियों का अभिनंदन वाद करती हूँ, ज्यादा तो समझ आती नहीं मुझे दुनियादारी, बस कवियों की महफिल में, छोटी कविता साज करती हूँ। मेरी अहसासो को बस इन लफ्ज़ो का ही सहारा है,
#WorldPoetryDay चलो अल्फाजो की ,कुछ तारीफे अाज करती हूँ, अपनी कविताओ से सभी कवियों का अभिनंदन वाद करती हूँ, ज्यादा तो समझ आती नहीं मुझे दुनियादारी, बस कवियों की महफिल में, छोटी कविता साज करती हूँ। मेरी अहसासो को बस इन लफ्ज़ो का ही सहारा है,
read moreSumit Upadhyay
आजकल स्टेज शो करने वाले कवियों के पास ऐसा कुछ नहीं जो सुन ने के लायक हो। एक ही कविता या शायरी जो उन्होंने अक्सर किसी से चुराई होती है वही सुनाते रहते हैं । दकियानूसी और हलके विचारों वाले कवियों ने समाज की आँखों पर पर्दा डाल रखा है। लेखक को निष्पक्ष , निर्भय और निःसंकोच होना चाहिए। पर आज चाटुकारों की तरह किसी की प्रसंशा करने और सस्ती लोकप्रियता पाने के प्रयास में अपना कर्तव्य भूल बैठा है लेखक वर्ग । याद रहे की लेखन कोई पेशा नहीं जिम्मेदारी है। #kavishala
read more