Best आँसूं Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best आँसूं Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 13 Followers
  • 63 Stories

Diwan G

Peeyush Bajpai

न रात कटे, न दिन ही कटे, आंसू बहते रहते हैं..
वो जो तब हंसते रहते थे, अब बस रोते रहते हैं..

-✍ पीयूष बाजपेयी 'नमो' (काव्यपीयूष) #prb #नमो #kaavyapeeyush #काव्यपीयूष #आँसूं #poeticpeeyush

Ravikant Mishra

read more
#जज्बातों के खेल में #मोहब्बत का #सबुत ना मांगो मुझसे,
#मैंने वो #आँसूं भी #बहाए है जो मेरी #आँखों में थे ही नहीं !!😔😔

Ravikant Mishra✨

read more
#जज्बातों के खेल में #मोहब्बत का #सबुत ना मांगो मुझसे,
#मैंने वो #आँसूं भी #बहाए है जो मेरी #आँखों में थे ही नहीं !!😔😔

A Malhotra

अभी तो बस आंखें रोयीं हैं, संभल जाऊंगा।
जिस दिन दिल रोयेगा ,मेरे अपने सम्भालेंगे
#अपने-कांधो-पर

©A Malhotra
  #अंतिम_शब्द #मेरिलेखिनी#दिल#आँसूं#मोहब्बत

Poonam Aggarwal'मीता'

#irrfankhan #बेवफाई जिंदगी💔 #आँसूं #nojotoapp nojotohindi❤️🙏

read more
बहुत पढ़ लिया तुझे ए जिंदगी 
कब तक सहें तेरी बेवफाई।

बहुत सता लिया तूने ए जिंदगी
 बता अब किससे कहें तेरी बेवफाई।

छल लिया हमें छल से तुने ए जिंदगी 
अब आंसू भी ना कहें तेरी बेवफाई।

मेरे दिल को तार-तार किया तूने ए जिंदगी 
अब उदासी भी ना सुने तेरी बेवफाई।

वादा-ए-इश्क भी तोड़ा तूने ए जिंदगी 
कैसे गुनगुनायें तेरी ये जरा सी बेवफाई।। #irrfankhan #बेवफाई #जिंदगी💔 
#आँसूं #nojotoapp 
#nojotohindi❤️🙏

neerajthepoet

और एक दिन उकता कर, रस्मन मान लिया गया सब ख़त्म हो चुका है : अंततः आंखों से आँसूं की तरह निकला है 'प्रेम'. |

read more
और एक दिन उकता कर,
रस्मन मान लिया गया
सब ख़त्म हो चुका है
:
अंततः
आंखों से आँसूं की तरह
निकला है 'प्रेम'.
:
©neerajthepoet और एक दिन उकता कर,
रस्मन मान लिया गया
सब ख़त्म हो चुका है
:
अंततः
आंखों से आँसूं की तरह
निकला है 'प्रेम'.
|

Diwan G

खुश रहने की वजह नहीं,
दुखी रहने से कोई फायदा नहीं।
कब हँसा दे,कब रुला दे,
जिंदगी का कोई कायदा नहीं।। जिंदगी एक पहेली...
#जिंदगी #वजह #खुशी #दुखी #फायदा #हँसी #आँसूं #कायदा #जिंदगी_शायरी #Life

Diwan G

टीस दिल में रह जाती है, लोग ऐसी बात कह जाते हैं,
दिल हल्का हो जाता है, जब दर्द में आँसूं बह जाते हैं।
दर्द तो होता है दिल में मेरे, बेकसी में हम सह जाते हैं,
कुछ ख्वाब ऐसे भी होते हैं, बस ख्वाब ही रह जाते हैं।
उम्मीदों के मकां बनते नहीं,बनने से पहले ढह जाते हैं,
बेवफाई मिलती है उनको,जो यहाँ वफा कर जाते हैं।। टीस दिल में रह जाती है।
#दर्द #दिल #उम्मीद #आँसूं #टीस #बेकसी #ख्वाब #जिंदगी #कविता #nojoto

Diwan G

अकेले थे हम, बस अकेले ही रह गए,
अपने भी हमें,जाने क्यों पराया कह गये।
दर्द जो भी मिला,हम अकेले सह गए,
ख्वाब जो देखे थे, आँसुओं में बह गये।। हम अकेले रह गए।
#Miracle #Life #दर्द #जिंदगी #पराया #अपने #ख्वाब #आँसूं
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile