Find the Best बरसाओ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबहारों फूल बरसाओ मेरा, बहारों फूल बरसाओ dj, बहारों फूल बरसाओ गाना, बहारों फूल बरसाओ मोहम्मद रफी, हजारो फूल बरसाओ,
Gudvin Barche
दुखों की इस बारिश में सुख के बादल बरसाओ ना एक बार इस धरा पर मेरी मीत की प्रीत लगाओ ना दुख भी मीठे सुख भी आए ऐसा कोई उपकार जतावना दुख की बारिश में सुख के बादल बरसाओ ना बरसे भी तो इतना बरसे मन में बाढ़ समा गई है मन मैं छोटे छोटे सपनों की आस भी बह गई है इतना इतना इतना बरसे मन की आस अधूरी रह गई है Gudvin.barche@g
काव्याभिषेक
बारिश बच्चों केलिए कविता 🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️ बर्षा रानी आओ न , पानी तुम बरसाओ न , धरती मैया प्यासी है , इसकी प्यास बुझाओ न , बाबा के खेत सूख गए , उनको हरा बनाओ न , बर्षा रानी आओ न , पानी तुम बरसाओ न । अंग्रेजी परंपरा सिखाती है रेन रेन गो अवे ,मतलब बारिश तुम जाओ परंतु हमें अपने लिए ,अपने देश के लिए जल की आवश्यकता है तो हमें अपनी भारतीय परंपरा के अनुसार वर्षा को बुलाना है ना कि उसे भगाना है इसलिए बच्चों को रेन रेन गो अवे कविता की जगह बरसा रानी आओ ना यह वाली कविता याद कराएं Internet Jockey Pushpak suryawanshi Navneet Thakur Pradeep Hivare Indeevar Joshi
अंग्रेजी परंपरा सिखाती है रेन रेन गो अवे ,मतलब बारिश तुम जाओ परंतु हमें अपने लिए ,अपने देश के लिए जल की आवश्यकता है तो हमें अपनी भारतीय परंपरा के अनुसार वर्षा को बुलाना है ना कि उसे भगाना है इसलिए बच्चों को रेन रेन गो अवे कविता की जगह बरसा रानी आओ ना यह वाली कविता याद कराएं Internet Jockey Pushpak suryawanshi Navneet Thakur Pradeep Hivare Indeevar Joshi
read morePoonam Aggarwal'मीता'
बस इतना है तुमसे कहना नेह बरसाओ आंसुओं का मीठी सी अगन मेरे तन में लगाओ बाढ़ लाओ मेरे जीवन में मैं सपना बनकर तुम्हारी रातों की नींद चुराउं, अमावस की काली रात में चांद बन चांदनी बरसाऊं, फिर तुम आना इठलाती बलखाती मेरे आंगन में घुंघरू खनकाती, जुगनू सा मैं चमकने लगूँ, चारों सिम्त तेरी ही खुशबू महकाए, तुमको तुम ही से चुरा कर बाहों का अपनी झूला झूला कर, तुमको अपनी नस नस में बसाकर, अपनी आगोश में तेरा जोश भर कर, दीदार करूं मैं तेरा नेह बरसाओ आंसुओं का। #NojotoQuote #नेह बरसाओ आसुओं का
#नेह बरसाओ आसुओं का
read moreरजनीश "स्वच्छंद"
बहारों फूल बरसाओ मेरा मेहबूब आया है।।। कर निर्वस्त्र वतन को अपने, मुझे अपना बनाने का मंसूब लाया है।। क्या हो जाऊं में उसकी, जिसे ज़मीर-ओ-अंजाम की फिक्र नही। देखो कैसे सज संवर, बन एक दिखावटी छैला क्या खूब आया है।। बहारों फूल बरसाओ मेरा मेहबूब आया है।। हवस की भीड़ से निकला एक गिद्ध, बोटियों की टोह में निकला। किसी को नोचा, है मेरी अब बारी, ये शायद उनसे ऊब आया है।। बहारों फूल बरसाओ मेरा मेहबूब आया है।। रजनीश "स्वच्छंद" बहारों फूल बरसाओ मेरा मेहबूब आया है।।।।#NojotoVoice #thought #shayri #fun #love #poem #comedy #meme #nojoto #nojotohumour #nojotomeme #nojotofun #kalakaksh #znmd #TST #Nojoto #Nojotohindi #kavishala #love #quotes #Poetry #sad #motivation #life #kalakaksh
बहारों फूल बरसाओ मेरा मेहबूब आया है।।।।Voice #thought #shayri #Fun #Love #poem #Comedy #Meme #Nojoto #nojotohumour #NojotoMeme #NojotoFun #kalakaksh #znmd #TST #Nojoto #nojotohindi #kavishala #Love #Quotes #Poetry #SAD #Motivation #Life #kalakaksh
read moreGarima Dikshit
जब रात थी अमावस और चाँदनी सही थी, चंदा को चाँदनी से शिकवा तो पर नहीं थी; जो चूक जाए अवसर कायर यहाँ वही है, मौका नया मिला है- दिनकर नया खिला है; खुले नए इस आसमाँ पर, हाय! ना ताला लगाओ| मेरी आँखों पानी मत बरसाओ || #ALFAAZ #nojoto मेरी आँखों पानी मत बरसाओ कल रात थी अंधेरी, तारक किरण नहीं थी ठंडी हवा के रुख़ में , जलती हवा बही थी शायद था सुख उसी में, मैंने उसे चुना था कुछ यौं खुशी मिली थी पाया ज्यों रहनुमा था
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited