Find the Best ईद🌙 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutईद मुबारक की शायरी, 'ईद की शायरी', 'ईद का चाँद शायरी', 'ईद पर शायरी', status hindi ईद,
जीत की नादान कलम से...
Eid Mubarak कोई चाँद के इंतज़ार में, करवा चौथ मनाता है। कोई चाँद के दीदार में, पाक ईद मनाता है।। जब जुदा नहीं ये चाँद इस क़ायनात में, तो क्यों इंसान रंजिश-ए-व्यवहार करता है। शायद झूठी शान के गुमान में, अपनी इंसानियत को ही भूल जाता है।। ©Jitendra VIJAYSHRI Pandey "JEET " #जीतकीनादानकलमसे #ईद #ईद🌙 #ईद_मुबारक #Nojoto #nojotoenglish #nojotohindi #nojotonews #HappyEid Kapil Nayyar कवि राहुल पाल Aditi Agrawal dilo❤️ ki mallika siya pandey
#जीतकीनादानकलमसे #ईद #ईद🌙 #ईद_मुबारक #nojotoenglish #nojotohindi #nojotonews #HappyEid Kapil Nayyar कवि राहुल पाल Aditi Agrawal dilo❤️ ki mallika siya pandey
read moreLikha tha kabhi
चाँद में तेरा नूर है तारों में तू ही समाया है जिस मिट्टी से फूल उगे हैं उसी से तूने कांटा उगाया है तेरा मेरा अपना पराया सब मुझ इंसान की गलफत है तुझे ईश्वर कहूँ अल्लाह कहूँ ये सब तूने ही तो बनाया है हाथ जोड़ूँ तो प्रार्थना बनती है हाथ खोलूँ तो नमाज़ पढ़ती है तेरी ही कायनात है ये सारी ये सब तेरी ही सृष्टि है नबी बनकर तू हो उतरा राम बनकर तू ही तो आया है तुझे ईश्वर कहूँ अल्लाह कहूँ ये सब तूने ही तो बनाया है #eidmubarak #Eid #Eid😘 #Eid😘mubarak #ईद🌙 #ईद
मोहम्मद मुमताज़ हसन
खुशियां हैं न जोश-ओ-खम है, ये कैसी ईद है तन्हाईयां हैं , दर्द-ओ-ग़म है ये कैसी ईद है वक़्त की कैद है, नाजुक हालात-ए- मंजर दवा मिलती कहीं न मरहम है, ये कैसी ईद है मायूसियों में रुख़सत माहे-रमजान भी हुआ मस्जिदों में वीरानी का आलम है ये कैसी ईद है बीते हुए दिन कुछ ऐसे याद आते हैं हमको लब ख़ामोश हैं पलकें भी नम हैं, ये कैसी ईद है सेवईयों की खुशबू, न शीरनी में लज्ज़त रही गली गली छाया हुआ मातम है, ये कैसी ईद है!! -मोहम्मद मुमताज़ हसन #ईद🌙
ईद🌙
read moreमोहम्मद मुमताज़ हसन
मुझे भी चाँद का दीदार हो जाए मौसमे-गुल-बादे-बहार हो जाए मना लूं ईद की खुशियां मैं भी तू जो मेरे संग- सार हो जाए (मोहम्मद मुमताज़ हसन) #ईद🌙 #शायरी
ईद🌙 #शायरी
read moreमोहम्मद मुमताज़ हसन
इस बरस- मनाऊं कैसे ईद उनके बिना चले गए गुलिस्तां छोड़कर जो अचानक ही/ घर गुलज़ार था जिनसे अहले-सुबह उठकर करना सारी तैयारियां ईद की अपने हाथों से खुशियां बिखेर देना-घर के कोने कोने में नर्म हाथों से बनी वो सेवइयों की महक- काफ़ी थी एहसास कराने को-हां ईद है आज सजे-धजे घर में मेहमानों का आना/गर्मजोशी से उनका इस्तक़बाल करना इत्र, सौंफ, सेवईयां परोसना और ईद की मुबारकबाद पेश करना अदब से-याद आ रहे हैं हमको इस बरस -वो ईद कहां से लाऊं/जिसमें......माँ हो फीका-फीका सा है सब कुछ टीस दे रही है खुशबू इत्र की खो गई है सेवईयों की लज़्ज़त भी इस बरस-ईद खुशियां लेके नहीं आई है -(मोहम्मद मुमताज़ हसन) #ईद🌙 #कविता
ईद🌙 #कविता
read moreShahzad Ali
जिस👉🏼 के #वग़ैर😒 शाम🌅 #गुज़री ना❌ थी कभी ☝🏽उसके👸🏻 वग़ैर😭 #ईद🌙 #गुज़र गयी😩 @shahzad_ali
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited