Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मोहरे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मोहरे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमोहरे गीत, मोहरे फिल्म, मोहरे नबूवत,

  • 5 Followers
  • 4 Stories

Suresh Jadav

बिसात बिछी है तब तक ही, 
राजा-वजीर के चेहरे हैं।

खेल खत्म होते ही बस , 
सब-के-सब केवल मोहरे है।

©Suresh Jadav #मोहरे

B.L Parihar

जगह तो सब मोहरों को बराबर बंटी थी ...
जाने क्यों आपस में लड़ मरे ...


कभी खुद को सर्वोपरि बताने में?
कभी कुछ ज्यादा पाने में ?
कभी एक दूजे को गिराने में ?
कभी खुद को राजा बनाने में ? #मोहरे

P Rai Rathi

हम सब 
मोहरे वक्त के हिसाब के ,
कौन राजा कौन वजीर
खेल है ,
शह ओर मात के
आज को जी ले
आज  को ही  हँसले
कल को किसने देखा
जिन घरों को यकीन  था,
पक्का होने का
वो हो गए तिनका तिनका। #हम सब #मोहरे #वक्त के #हिसाब के

@nil J@in R@J

read more
🌻हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता 🌻

               🌹शुभ कर्मण ते कबहू ना टरौ🌹✔🌸हरि शरण 🌸

एक बार की बात है कि कर्म और दौलत मे बहस हो गई । दौलत कहती कि मैं बडी हू किसी को भी कुछ भी बना सकती हू और कर्म कहता किस मेरे बिना दौलत किसी काम की नही । दौलत कहती कि चलो देखते है कि कौन बडा है ।कर्म भी मान गया दोनो चल पडे ।जंगल में एक बहुत गरीब आदमी लकडी काट रहा था ।दौलत उसके पास गई और एक थैली सोने की मोहरे की दी और चली गई । वो आदमी बहुत खुश हुआ और घर को चल पडा घर पहुंचा तो घर के गेट का दरवाजा बंद था । उसने  थैली दीवार पर रखी और दरवाजा खोलने लगा । दरवाजा खुलते ही वो अन्दर चला गया और मोहरे दीवार पर ही भूल गया । वो मोहरे पडोसी ने उठा ली । अगले दिन फिर वो आदमी लकडी काटने चला गया । दौलत फिर उसके पास गई और उसको एक हीरा दिया और चली गई । उसने हीरा जेब में डाल कर चल पडा रास्ते मे उसको बहुत प्यास लगी और   वो एक झरने  के किनारे बैठ कर पानी पीने लगा तो हीरा जेब से निकल कर झरने मे गिर गया और एक मछली के पेट मे चला गया । वो आदमी उदास होकर घर चला गया । अगले दिन फिर वो लकडी काटने चला गया अब कर्म ने दौलत से कहा कि तुमने दो बार कोशिश की अब मैं कोशिश करता हूँ । देखना इसके कैसे नसीब खुलते है कर्म ने उस आदमी को 2 पैसे दिए और चला गया । आदमी  बहुत खुश हुआ और वह घर को चल पडा और रास्ते मे सोचता है कि दाल से रोटी रोज खाते है और आज मछली से खाते है । उसने बाजार से मछली खरीदी और घर जाकर जब मछली काटी तो उसमे से हीरा निकला हीरा देखकर  वह बहुत खुश हुआ और चिल्लाने लगा कि मिल गया मिल गया पडोसी ने सुना और सोचा कि इसे पता चल कि वो मोहरे की थैली मेरे पास है उसने वो थैली उस आदमी के घर फैक दी । उस आदमी को वह थैली भी मिल गई । वह बहुत खुश हुआ और परमात्मा का शुक्र किया कर्म जीत गया और दौलत हार गई सो हमे भी हमेशा अच्छे कर्म ही करने चाहिए।अच्छे कर्मो से ही सतगुरु का प्यार और सब कुछ मिलता है जी ।
🌹हरि शरणम्🌹 #NojotoQuote

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile