Find the Best kps Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutkps school, kps gill, kps malhotra ips, kps malhotra ncb, kps malhotra,
Official_arif078
Prajjwal Singh
तल्ख हो चला है मौसम फिजाओं का, गर्म हो गया है मिज़ाज हवाओं का। दरवाजे जरा ठीक से बंद करना दोस्त, सड़क पर निकला है कारवां बेवफाओं का।। #kps #yqbaba #yqdidi #life #message #diary #shayari
Prajjwal Singh
ये मेरी सुरमा नशीन आंखें तरसती हैं उसके दीदार को। कोई चिट्ठी लिखो या तार भेजो बस खबर करो मेरे यार को।। #kps #love #life #diary #shayari #yqdidi #yqbaba
Prajjwal Singh
जिंदगी के ऐसे चौक पर खड़ा हूं, गाड़ी मिलती नहीं इधर जाने की ना उधर जाने की। बेरुखी का आलम कुछ यूं है कि, मुझे भी जल्दी नही है लौट कर घर जाने की।। अपने हिस्से का सच मैं तुझसे कह तो दूं, पर मुझे डर है तेरे सिहर जाने की।। एक तेरा साथ मुझे नसीब होता नही, मैं कोशिश करूं चाहे जिधर जाने की।। मैं थक गया हूं मेरे कदम अब उठते नही, तू बता तेरी तैयारी है किधर जाने की।। एक 'बेबाक कलम' है जो जीना सिखाती है, वरना आरजू ही क्या है, चैन से मर जाने की।। #kps #poetry #yqbaba #yqdidi #life #travel #love
Prajjwal Singh
इस फर्ज़ी जहां में क्या रक्खा है, झूठी पहचान में क्या रक्खा है.? मुद्दा इज़हार है, तो कहो मुहब्बत है, अंग्रेजी जुबान में क्या रक्खा है.? है मुहब्बत तो रख यकीं भी, पल पल के इम्तेहान में क्या रक्खा है.? तेरी दीद की प्यास खींच लाती है चौक तक वरना उस चाय की दुकान में क्या रक्खा है.? तेरे होने से ही मेरा घर घर है, वरना ईंट पत्थर के मकान में क्या रक्खा है.? तेरी मुहब्बत ना दोस्त थोड़ी अंधी है, वरना ऐसा इस इंसान में क्या रक्खा है.? #kps #diary #yqdidi #yqbaba #restzone #love #life #onequotedaily
Prajjwal Singh
एक ही हसरत थी मेरी, जी भर के उसे हसाऊंगा। दो पल की मुलाकात भी गुजरी आंखे भरी भरी।। #kps #love #life #yqbaba #yqdidi #shayari #moment
Prajjwal Singh
चलते चलते इतनी दूर आ गया अनजाने में, अब डरता हूं अपने ही घर लौट कर जाने में। जिंदगी की जिद अब इतनी ही रह गई है, इक मुकम्मल जगह बनानी है इस जमाने में।। #kps #life #yqdidi #yqbaba #zindagi #restzone #diary
Prajjwal Singh
सुर्ख हो गई हैं आंखे और उतरा हुआ ये चेहरा है। मेरे ख्वाब हैं समंदर के, पर यहाँ मीलों का सेहरा है। तुझे शिकायत है मैंने थामी जो एक चिंगारी उंगलियों में। तुझे मालूम नहीं भीतर मेरा पूरा बदन जल रहा है।। यहाँ मिलती है मेरी पलक से पलक बमुश्किल। और तू रात बहुत हो गई सो जाने को कह रहा है।। एक बारिश कमबख्त है जो उतरती नही आसमां से। एक मेरी आंखो का दरिया जो बह जाने को कह रहा है।। #kps #ishq #yqdidi #yqbaba #diary #shayari #life #dreams
Prajjwal Singh
किस्सा कहांतक मैं अपना बताऊं, किसको कितना मैं अपना बताऊं। बीती उनींदी जो रातें बताऊं या रह रहा है जो अधूरा वो सपना बताऊं।। #kps #yqdidi #yqbaba #zindagi #sleeplessnights #diary #shayari