Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best प्रियम Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best प्रियम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutप्रिया का अर्थ, प्रिया तमाशा, प्रिया फिल्म, प्रिया, प्रियम गर्ग आईपीएल,

  • 6 Followers
  • 9 Stories

नीरज कुमार

#sad_quotes लव स्टेटस

read more

Sudhir Sky

#Kaarya

read more

Anamika

Dedicating a #testimonial to Neha Mishra💕💕 कल्पनाओं से परे तुम्हारी लेखनी को नमन.. बिट्क सी नेहा और ढ़ेर सा ज्ञान,एक एक लफ्ज़ मानो एहसास और जज्बातों का पिटारा.. सरस्वती मां की कृपा सदैव यूं ही बरसती रहे तुम पर ✍️✍️❣️❣️असीम स्नेह नेहा .. #प्रियम #प्रियवंदा से अवगत कराने के लिए आभार 😘

read more
शीतल,सौम्य,शालीन सी, 
 रम्य और कुशाग्र भी
 प्रेम रस सी प्रियम है,
सतरंगी प्यारी नेहा सी.
 Dedicating a #testimonial to Neha Mishra💕💕
कल्पनाओं से परे  तुम्हारी लेखनी को नमन..
बिट्क सी नेहा और ढ़ेर सा ज्ञान,एक एक लफ्ज़ 
मानो एहसास और जज्बातों का पिटारा..
सरस्वती मां की कृपा सदैव यूं ही बरसती रहे तुम पर ✍️✍️❣️❣️असीम स्नेह नेहा ..
#प्रियम
#प्रियवंदा से अवगत कराने के लिए आभार 😘

deepti

#प्रियम nojoto

read more
पीड़ा प्रियम की...
समझ ना पाए जो,
वो..कैसी प्रेमिका!

ह्रदय की अस्थिरता को..
स्थिर न कर पाए जो,
वो..कैसी प्रेमिका!

©deepti #प्रियम
#nojoto

Pankaj Priyam

read more
माँ

सती चण्डी जगत जननी, महादेवी उमा गौरी,
भवानी मात जगदम्बा, महाकाली  महागौरी।
भरो माँ रंग जीवन में, प्रियम की चाह है इतनी-
तुम्हारा हाथ हो सर पे, सदा आशीष माँ गौरी।

भरो माँ रंग जीवन में,..समर्पण भाव भक्ति माँ,
करूँ पूजा सदा तेरी,...भवानी आदि शक्ति माँ।
नहीं कोई बड़ी हसरत,..नहीं है चाह दौलत की-
तुम्हारा प्रेम मिल जाये, बता वो खास युक्ति माँ।

©पंकज प्रियम

Pankaj Priyam

हार में मिलता

read more
सुप्रभातम
नहीं मैं बाग में खिलता....नहीं बाजार में मिलता,
उतर दिल के समंदर में, भँवर मझधार में मिलता।
नहीं मुश्किल पहेली मैं, अगर पाना कभी मुझको-
कभी दिल हार के देखो, प्रियम उस हार में मिलता। 
©पंकज प्रियम
महासप्तमी की ढेरों शुभकामनाएं, माँ कालरात्रि सारे विकारों का नाश कर आप सबों का कल्याण करे। हार में मिलता

Pankaj Priyam

हमारी कहानी

read more
ग़ज़ल
ये मेरी मुहब्बत तुम्हारी जवानी,
लिखेगी ये दुनियां हमारी कहानी।

कभी प्यार से तुम जरा मुस्कुरा के,
अधर से अधर पे लगा दो निशानी।

नज़र को नज़र से कभी यूँ मिलाके,
समंदर निग़ाहों में उठा दो रवानी।

जरा पास आओ गले से लगाओ,
करो शाम मेरी जरा सी सुहानी।

प्रियम की मुहब्बत सदा है तुम्हारी,
बनाकर दिवाना बनो तुम दिवानी।
©पंकज प्रियम हमारी कहानी

Pankaj Priyam

नज़र

read more
ग़ज़ल
ख़यालों में तेरी जगा रात भर,
जरा आँख झपकी सहर हो गई।

नज़र जो खुली तो तुम्हें ढूंढती,
न जाने नज़र से किधर हो गई।

सभी से छुपाया नज़र को मगर,
जमाने को कैसे ख़बर हो गई।

मुहब्बत हुई जो मुझे आजकल,
नज़र भी नज़र की नज़र हो गई।

तुम्हें खोजती है तुम्हें चाहती है,
प्रियम की नज़र बेख़बर हो गई।
©पंकज प्रियम
22 सितम्बर 2019 नज़र

Pankaj Priyam

अमानत

read more
ग़ज़ल
हर दिल में भरो चाहत, बस प्यार मुहब्बत हो,
गन्दी न जुबाँ करना, नज़रों में न नफऱत हो।

मत भेद कभी करना, भाषा की न बोली की,
हिंदी सी जुबाँ मीठी, ऊर्दू की नज़ाकत हो।

आवाज़ सुनो दिल की, तुम काम करो मन की,
हर काम करो दिल से, हर काम की इज्ज़त हो।

दुनियां में सभी आये,  कुछ नाम कमाने को,
कुछ काम करो ऐसा, तेरे नाम की कीमत हो।

सुन आज प्रियम कहता, कुछ साथ नहीं जाता,
अल्फ़ाज़ बनो ऐसा, हर लफ़्ज़ अमानत हो।
©पंकज प्रियम अमानत

Pankaj Priyam

प्रियम

read more
म

प्रियम हूँ मैं..
मुसाफ़िर अल्फ़ाज़ों का
खुद से बंधा नियम हूँ मैं।
लफ़्ज़ समंदर,लहराता
शब्दों से सधा,स्वयं हूँ मैं।

संस्कृति,संस्कारों का
खुद से गढ़ा,नियम हूँ मैं।
साहित्य सृजन,सरिता
प्रेम-पथिक,"प्रियम" हूँ मैं।

कमल का फूल खिलता
पाठक पंकज भूषण हूँ मैं।
औरों में,खुशी बिखेरता
कवि-लेखक"प्रियम" हूँ मैं।

सरस्वती की पूजा करता
मां सर्वेश्वरी पुत्र प्रियम हूँ मैं
कागज-कलम में ही जीता
श्यामल पुत्र "प्रियम" हूँ मैं।

अन्वेषा-आस्था कृति रचता
किशोरी पति प्रियम हूँ मैं।
मित्र प्रेम समर्पित करता
प्रियतम सखा प्रियम हूँ मैं।

✍पंकज प्रियम प्रियम
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile