Find the Best kiranpurohit Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutarijit singh love mashup 2016 by kiran kamath, rose with shayri in good morning in kiran 0, i love you kiran ringtone 390, i love you kiran, uday kiran love story,
Kiran Purohit
*तन से गर जग मे रहो ,माया ममता बीच ।* दूर रखो मन से इसे ,ज्यों नीरज से कीच।। कहे 'किरन' बसते रहो ,बद्रीनाथ के धाम। रोम रोम हरि प्रेम हो ,मुख में हो हरिनाम।। ©Kiran Purohit #Radheradhe #harekrishna #Badrinath #दोहे #yqdidi #nojotohindi #Badrinath #Uttarakhand #kiranpurohit
Kiran Purohit
"मेरी परिस्थितियों में इतनी प्रेरणा होनी चाहिए कि मुझे किसी और मोटिवेशन की ज़रूरत ही ना पडे ।" ©Kiran Purohit "मेरी परिस्थितियों में इतनी प्रेरणा होनी चाहिए कि मुझे किसी और मोटिवेशन की ज़रूरत ही ना पडे ।" #motivate #Motivational #kiranpurohit #inpiration #nojohindi #Thoughts
"मेरी परिस्थितियों में इतनी प्रेरणा होनी चाहिए कि मुझे किसी और मोटिवेशन की ज़रूरत ही ना पडे ।" #motivate #Motivational #kiranpurohit #inpiration #nojohindi Thoughts
read moreKiran Purohit
देखो मुझे देखो मुझे मैं हूं खिला, जब से मुझे सौरव मिला । जग तोड़ना चाहे मुझे, फिर भी रहा मैं खिलखिला ।। मैं फूल हूं सब की वही, लोभी नजर देखे मुझे । तोड़ने वाले के भी, कर की बना खुशबू हूं मैं ।।1।। देखो मुझे------- भंवरों ने मुझको चूमकर, मुझ से प्रणय की बात की । कुछ पल रुके वो चल दिए, ना रूठ फिर भी मैं खिला ।।2।। देखो मुझे ------ नन्हीं कली था फूल हूं, इस सृष्टि के अनुकूल हूं । मैं कब तलक यूं ही रहूं, किस पर मरूं किस पर चढूं ।।3।। देखो मुझे ------- इन दो से ही मिलना सफल, माटी में मिलूं या मूर्ति पर । माली की इच्छा भाग्य है, जैसा भी हो सौभाग्य है ।।4।। देखो मुझे---‐--- ------------ किरन पुरोहित *हिमपुत्री* ©Kiran Purohit एक फूल की कहानी और ख्वाहिश ।। #फूलकीख्वाहिश #फूल #किरनपुरोहितहिमपुत्री #kiranpurohit #himputri #zindagikerang
एक फूल की कहानी और ख्वाहिश ।। #फूलकीख्वाहिश #फूल #किरनपुरोहितहिमपुत्री #kiranpurohit #himputri #zindagikerang
read moreहिमपुत्री किरन पुरोहित
बृजराजकुंवर की लीला (दोहे) निकले बृज की वीथि में, ज्यों सांवल बृजराज । रीझ गईं बृज गोपियां , देख मधुर सब साज ।। कोई कह मम लाल री , कोई वचन पुनीत । कोई सकुचाती कहे , पूर्व जन्म को मीत ।। पूर्व जन्म की योगिनीं , धर गोपी का वेश। चूम चूम कर नाथ को , देत प्रेम संदेश ।। करो ब्याह हमसे कहें , गोपी करें विहास । रूठे तब गोपाल जी , दौड़े मां के पास ।। मां बृज की सब गोपियां , हमको रहीं सताय। कहती हम उनके पिया , तुमको सास बताय ।। हंसकर मात बोलती , देती पूत उठाय । हाय बावरी गोपियां , उन्हें कौन समझाय ।। कहे किरन ये मोहनी , मोहन रहे बिछाय । हाय नंद के लाल को , कोय न नजर लगाय।। ......................... किरन पुरोहित "हिमपुत्री" mohan ki leela madhuri .................................. विषय....बृजराजकुंवर की लीला विधा....... दोहा बृजराजकुंवर की लीला
mohan ki leela madhuri .................................. विषय....बृजराजकुंवर की लीला विधा....... दोहा बृजराजकुंवर की लीला
read moreहिमपुत्री किरन पुरोहित
#JalFlute #kiranpurohit nojoto #NojotoVideoPoetry #nojotopoem #hindipoet #hindipoetry #corona #uttrakhand कितनी बदल गई है दुनिया....
read moreहिमपुत्री किरन पुरोहित
Happy New Year आंग्ल नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ईस्वी सन् 2020 आपके लिए शुभ हो संस्कृति संस्कृत की जीतेगी प्रण आप सभी बस यही करें १ जनवरी याद रहे पर नवसंवत भी याद रखें ............ हिमपुत्री https://youtu.be/X0ddvUmBoEM पूरी रचना नवसंवतसर यहां पढें .............. भारतेंदु हरिश्चंद्र जी की बात को हम अंतस्. में रखेंगे सदा सदा वसुधैव कुटुंब का पालन करेंगे #kalamse #hindikavi #newyear #kiranpurohit #हिमपुत्री
https://youtu.be/X0ddvUmBoEM पूरी रचना नवसंवतसर यहां पढें .............. भारतेंदु हरिश्चंद्र जी की बात को हम अंतस्. में रखेंगे सदा सदा वसुधैव कुटुंब का पालन करेंगे #Kalamse #hindikavi #newyear #kiranpurohit #हिमपुत्री
read moreहिमपुत्री किरन पुरोहित
प्रभात क्रीडा हाय प्यारी गीत गाती तू प्रभाती है सुनाती, एक जाने कौन चिड़िया सुबह का संदेश लाई और जो उठ खोल लूं पट सामने निज कक्ष के, तो मैं देखूं मणि अलौकिक हो हरि के वक्ष पे | ऐसे ही कुछ सज रहा है मेरे चारों ओर हिमवन , जिसके ऊपर चंद्र भी वह सूर्य भी बन के अलंकन | इसकी उजली नील दुति को और भी चमका रहे , और यह तो दर्प पाकर और भी मुस्का रहे | दोनों पर्वत मध्य बहती अलकनंदा जा रही है , अलकापुरी रैबार देती क्या तुम्हें बता रही है | कोहरे से चूर पर्वत धुंधले से लग रहे हैं , और बादल मुकुट बन इन शीश पर क्या सज रहे हैं | तभी प्रभाकर की किरण उन पर्वतों पर कर उजाला , धीरे-धीरे पैर रखती जा रही है और नीचे | कुछ ही पल में पार करके अलकनंदा तट वो प्यारा , मेरे आंगन में पधारे मुझसे भी कुछ बात करती | जाने ऊषा मम सहेली भय से मम पितु सूर्य के , छुपती छुपाती किधर पहुंची हो करके गायब दूर से | और आए सूर्यपितु मैं हाथ जोडे कह उठी , मेरी ऊषा उस सखी को खेलने फिर बोलो बाबा | हाथ में जिसके बसा है दृश्य यह सारा का सारा , खेल में जिसके सजा है दृश्य यह सारा का सारा | सूर्य भी तब कह उठे प्रिय यह खेलने का पल नहीं है , अपनी सब पुस्तक संभाल स्कूल आज है कल नहीं है | .............हिमपुत्री किरन पुरोहित #सुप्रभात #प्रभातक्रीडा #goodmorning #morningquots #kiranpurohit * एक प्रभात क्रीडा हाय प्यारी गीत गाती तू प्रभाती है सुनाती, एक जाने कौन चिड़िया सुबह का संदेश लाती | और जो उठ खोल लूं पट सामने निज कक्ष के, तो मैं देखूं मणि अलौकिक हो हरि के वक्ष पे |
#सुप्रभात #प्रभातक्रीडा #GoodMorning #morningquots #kiranpurohit * एक प्रभात क्रीडा हाय प्यारी गीत गाती तू प्रभाती है सुनाती, एक जाने कौन चिड़िया सुबह का संदेश लाती | और जो उठ खोल लूं पट सामने निज कक्ष के, तो मैं देखूं मणि अलौकिक हो हरि के वक्ष पे |
read moreहिमपुत्री किरन पुरोहित
चेहरा है या चाँद खिला है, जिसकी आभा से धुंधमयी हो रहा गगन गाता गीत है कविता रचता मेरा मन सोच रहा है ह्दय सुकोमल प्यार मिला है दूर गगन में सुर्ख गुलाबी चेहरा है या चांद खिला है #kalamse #nojoto #nojotoofficial #kiranpurohit #nojotohindi #bestofnojoto
#Kalamse nojoto #nojotoofficial #kiranpurohit #nojotohindi #bestofnojoto
read more