Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सुकून_का_शहर Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सुकून_का_शहर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 4 Followers
  • 6 Stories

siya pandey

Nojoto team ❤️ #बनारस #सुकून_का_शहर बनारसिया❤️ #बाबा विश्वनाथ की नगरी

read more
।।कैसे बयां करू हक़ीक़त - ए- जिंदगी को मैं.....!!
रिश्तों की रश्मों में शमशान की भस्मों में ....
पत्थर का ये पारस हैं....
आप सुकून की बात करते हो.....,,
सुकूं को परिभाषित करता ये ज़िंदा शहर "बनारस" हैं।।
             ❤️

©siya pandey #Nojoto
#Nojoto team ❤️
#बनारस
#सुकून_का_शहर 
#बनारसिया❤️ 
#बाबा विश्वनाथ की नगरी

banaras ki deewani

nojoto❤ 2liner #बनारसी_इश्क़ #सुकून_का_शहर #बनारसी_इश्क #बनारस की दीवानी💕 #सुकून ए ज़िंदगी❤️

read more
।।पूछो 'प्रेम' का अर्थ जो तुम अनेकों जवाब मिलेंगे।।
।।पर बात आएगी जब 'सुकून' की सब 'बनारस' ही कहेंगे।।
❤️

©banaras ki deewani #nojoto❤ 
#Nojoto2liner 
#बनारसी_इश्क़ 
#सुकून_का_शहर 
#बनारसी_इश्क 
#बनारस की दीवानी💕
#सुकून ए ज़िंदगी❤️

Sahil Javed

ज़रूरी है  अजब साल है 
नहीं एक पल भी पुरसुकून 
लिख़ लिख़ कर थक गए
 इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजेऊन

©Sahil Javed #2021shayari #सुकून_की_तलाश  #सुकून_का_शहर

Mo k sh K an

स्कूल के रास्ते में एक छोटी सी गुफ़ा थी
मैंढक के मुहँ सरीखी 
और उस गुफ़ा में हवा हमेशा ठंडी रहती थी

स्कूल आते जाते बच्चे, अक्सर 
उसमें मुँह डाल कर ठंडक सोखा करते थे

जेठ का मौसम तो ठीक था, मगर 
सावन के पेशतर भी ये सिलसिला जारी रहता
और पाले से ज़मी नवंबर की सुबह भी
अक्सर बच्चे उस गुफ़ा में मुहँ पिरोए मिल जाते

इस बार लौटा तो सोच की बुझा जाए
कि उस गुफ़ा में क्या गूढ़ छिपा है 

मेरी उम्र पक चुकी 
कलमें सुफै़द हैं और चेहरे पर झुर्रियाँ 
तो शायद समझ सकूँ कि माज़रा क्या है 

 गुफ़ा में चेहरा डाला तो 
ना जाने, ठंड सीने में क्यूँ लगी 
मिट्टी की मुकद्दस खुशबु 
रूह तक उतरती चली गई 
साँसों में इफरात घुल गई
रगों में सुकून 

जब चेहरे बाहर निकल 
मेरा मज़मून बदल चुका था 

आज भी मैं बरसाती उतर कर भीगना चाहता हूँ
आज भी मैं 
तपती रोड़ पर पिघलते कोलतार में जूता चिपकाना चाहता हूँ 

उम्र की भी कई तहें होती हैं सुकूँ का शहर
3. मैंढक का मुहँ

#kavishala #hindinama #tassavuf #skand #nainital #sem #sonn #allc  #sherwoodcollege #stjosephsnainital #DSB #kiran #सुकून_का_शहर #sukoon_ka_shahar

Mo k sh K an

बड़ी आलिशान कोठी रही होगी
की पंथजू  रहा करते थे

बड़े बड़े दरवाजे, उन से भी बड़ी खिड़कियाँ
और झाँपती हुई  टीन की असमानी छत
किसी ने एक बार कमरे गिनने की कोशिश की थी
कहते हैं कि वो "भभरी" गया

मोहल्ले के शादी ब्याह में 
जब कोठी में जनवासा पसर जाता 
तो कुछ सिंदबादी जवान 
कमरों की गिनती करने को गोते लगाते 
और अक्सर फ्रूट क्रीम के भगोने के साथ पाए जाते 

चाल ढाल जैसी भी रही हो पर कोठी थी तो धर्मात्मा 
वो बारिश में छतरी बन जाती, तो धूप में छांव 
और कई बार 
बर्फानी सर्दियों में वो पव्वे की गर्मी का एहसास देती थी 

उसके सामने बने "पैरापिट" 
कभी आरामगाह बन जाते थे तो कभी सब्बल 
कई बार मैंने वहाँ थकान को केंचुली उतारते देखा था 

सुना है उस कोठी पर अब कानून का कब्ज़ा है 
और आम जनता का जाना गैरकानूनी 
क्या पता मिलॉड भी कभी 
कमरे गिनते गिनते "भभरी" जाते हों सुकून का शहर
2. पंत सदन

#kavishala #hindinama #tassavuf #skand #nainital #nostalgic #pant_sadan #sukoon_ka_shahar #सुकून_का_शहर

Mo k sh K an

सुकूँ का शहर 1. वो लड़की जो दुआ थी ऊपर की सड़क से live #nainital #sem #ramnee #sonn #allc #st_jospephs_nainital #Memories #sukoonkashahahar #sukoon_ka_shahar #सुकून_का_शहर #hindinama #tassavuf #skand #kavishala nainital

read more
कई बार, उस मोड़ से गुज़रते वक़त, मैं, ठहर जाता हूँ
और महसूस करता हूँ
सुनहरी धूप में लिपटी हुई, वो वसंत की सुबह 
जब उसे मैंने पहली बार देखा था 

नीली सी स्कूल ड्रेस में, रोड के किनारे
"पैराफ़िट" पर बैठी उस मासूम सी लड़की को किसी का इंतजार था 
शायद, वक़त का 

चीड़ के पत्तों की खुशबु से नहाई उस सुबह का मजमून दुआ था 
और वो, कुबूल हुई दुआ 
उसके चेहरे पर सुकून था,आँखों में नूर और होंठो पर फैयाज़ सी मुस्कुराहट

हवा उसे छू कर ग़ज़ल होती रही, धूप उसे चूम कर दवा 

कई बार, उस मोड़ से गुज़रते वक़त, मैं, ठहर जाता हूँ
और महसूस करता हूँ
सुनहरी धूप में लिपटी हुई, वो वसंत की सुबह 
जब उसे मैंने पहली बार देखा था सुकूँ का शहर
1. वो लड़की जो दुआ थी
ऊपर की सड़क से live


#nainital #sem #ramnee #sonn #allc #st_jospephs_nainital #memories #sukoonkashahahar #sukoon_ka_shahar #सुकून_का_शहर #hindinama #tassavuf #skand #kavishala #Nojotonainital

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile