Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best लगें Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best लगें Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutशहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले कविता, नौरता कब से लगेंगे, करके लगेंगे, होलाष्टक कब लगेंगे,

  • 42 Followers
  • 340 Stories

अर्चना अग्रवाल

shayari archana

read more
देख कर के ज़ख्म हमारे
वो मुस्कुरानें लगें हैं
उनकी ख़ुशी के लिये 
रोज़ नई चोट खाने लगें हैं #shayari #archana

इर

#धीरे धीरे से मेरी जिंदगीं में।।

read more
धीरे धीरे से मेरे ज़िन्दगी में वो इस कद्र आनें लगें,
हमें तो ख़ब़र ही न हुईं,
वो कब इस दिल को भानें लगें,
छुप छुप के हम उनकों चाहने लगें,
अब कैसें उनको ये बताएं,
कि मेरे हर जिक्र में वो रात दिन आनें लगें।। #धीरे धीरे से मेरी जिंदगीं में।।

अर्चना अग्रवाल

देकर दर्द मुझे मुस्कुरानें लगें हैं।
छोड़ के हाथ मेरा,दूर जाने लगें हैं।।

खिलाये थे प्यार के फूल दिल में मेरे,
बिन माली के वो फूल मुरझाने लगें हैं।

पहली नज़र में जिसे अपना समझा,
इतने बरसों बाद भी वो बेगाने लगें हैं।

गुजरती थी रातें बाँहों में उसकी,
गुजरे लम्हें बहुत याद आने लगें हैं।

"अर्चना"मिली है किस बात की सजा,
हँसाते थे जो कभी अब रुलाने लगें हैं। #quotes #poem #stories #shayari

kavi Hemant Lohiya

दुआ तुम्हारे लिए.......#मुक्तक nojoto #Hindi #shayri #kavita Prinal Royal mon2 raj 'निर्मेय' secret shine Shaummya Mani

read more
एक दिल है उसी दिल में रहते है हम।
तुम्हें सदा खुश रखें रब से कहते है हम।
हम लगें ना लगें तुम लगोगें जरूर।
दिल से बस इक यहीं दुआ देते है हम।। दुआ तुम्हारे लिए.......#मुक्तक #nojoto #hindi #shayri #kavita Prinal Royal mon2 raj 'निर्मेय' secret shine Shaummya Mani

Jauhar Habib Ansari

poetry mood

read more
मैंने एक कदम पीछे क्या हटाई
लोगों को मेरे काबिलियत पे शक होने लगें
दो रुपए की भी जिनकी औकात नहीं 
उन्हें भी मुझे नसीहत देने के हक होने लगें
👏👏👏 #NojotoQuote poetry mood

Kamal Solanki Barwani

राही राही

read more
ये क्या हुआ की लब्जो से मात खाने लगे,सवाल हमने किया ऒर नजर झुकाने लगें,अभी घर हमरा जला भी नही,जो हाथ सेक रहे थे, उठ के जानें लगें। राही राही

डॉ. मनोज कुमार "मन"

read more
इतनी पत्थर दिल ना बनो प्रिये, कहीं लोग अहिल्या को ना भुलाने लगें।
छोड़कर उसकी कथा और किस्से, लोग तेरे-मेरे किस्से ना सुनाने लगें।।

©डॉ. मनोज कुमार "मन"

Ajit banchhor

read more
ऐ जो आसमानों से शबनमी बुंदे धरती पर आने लगें हैं,
मेरे महबूब का संदेशा लाने लगें हैं।
युं हीं नहीं शर्माती रातरानी  जुगनूवों  देख के,
उसे पता है वो भी हमें चाहने लगें हैं।।

Roopanjali singh parmar

या तो अख़बार छापने लगें,
या अख़बार में छपने लगें,
पर कुछ तो करें...
( बस यूँही लिख दिया☺️☺️) #रूपकीबातें #अख़बार #शायरी #nojoto

Dileep Baghel

किसी के पूछने पर दिल की दास्तां यूं कहा, एक लड़की को देखा खुद पर नियन्त्रण न रहा मैं उसकी आँखों पर जानो जिगर से मर बैठा, जिक्र उसका मैं अपनी शायरी में कर बैठा

read more
किसी के पूछने पर दिल की दास्तां यूं कहा,

एक लड़की को देखा खुद पर नियन्त्रण न रहा

मैं उसकी आँखों पर जानो जिगर से मर बैठा,

जिक्र उसका मैं अपनी शायरी में कर बैठा

फिर तो पूछे बिना यारों से भी रहा न गया,

जिक्र उनका हो ए उनसे भी तो सहा न गया

और पहचान वाले उंगलियां उठाने लगें

जो भला कहते थे वो ही कमी गिनाने लगें


फिर उनके प्रश्नों ने दिल का करार ले डाला,

बिना कुछ सोचे हि आरोपी करार दे डाला

जिनसे नफरत है उन्हेंं शख्स एक बस हम हैं,

हमसे कुछ तो किया उन्होंने ये कहां कम है

एक अर्जी है उनसे कि हमें वो माफ कर दें

खता मेरी है या उनके भोलेपन की वो इनसाफ कर दें
by.baghel किसी के पूछने पर दिल की दास्तां यूं कहा,

एक लड़की को देखा खुद पर नियन्त्रण न रहा

मैं उसकी आँखों पर जानो जिगर से मर बैठा,

जिक्र उसका मैं अपनी शायरी में कर बैठा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile