Best तुने Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best तुने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतुने मुझसे मोहबत की, तुने तो मेरा दिल, पकड के तुने, तुने का अर्थ, वो बेवफा तुने क्या किया,

  • 137 Followers
  • 900 Stories

Sudheesh Shukla

#तुने मेरे दिल पर ऐसा ज़ख्म दी है। जिसे मैं बयां नहीं कर सकता ! यह जझे मार डालेगी ऐसा ही मुझे है लगता!!

read more

ganesh rathod

g

read more

Sandhya Rani Das

प्रेम के उस भगवान से पूछ
मेरे दिल को क्यू वै अँधेरो से भर दिया ,
और जो भी था कुछ उम्मीद के रोशनी 
उसी को भी बेरहमी से बुझा दिया ।।

 #yourfeelings 
#yourfeelings_mywords 
#yourquotehindi 
#भगवान #तुने #क्यूँ #झीना

Sandhya Rani Das

प्रेम के उस भगवान से पूछ
मेरे दिल को क्यू वै अँधेरो से भर दिया ,
और जो भी था कुछ उम्मीद के रोशनी 
उसी को भी बेरहमी से बुझा दिया ।।

 #yourfeelings 
#yourfeelings_mywords 
#yourquotehindi 
#भगवान #तुने #क्यूँ #झीना

तुषार"आदित्य"

तुने दुनिया को ये क्या बना दिया? ये किस नई चीज़ में हमको फंसा दिया? हम अच्छे-ख़ासे हिंदू-मुस्लिम कर रहे थे। शिवलिंग पर दूध हो या मज़ार की चादरों पर हम तेरे लिए तो लड़ रहे थे। हम तेरे ही बनाए अछूत,बदसूरत,काले,गवारों को उनकी असली औकात दिखा रहे थे।

read more
तुने दुनिया को ये क्या बना दिया?
ये किस नई चीज़ में हमको फंसा दिया?

हम अच्छे-ख़ासे हिंदू-मुस्लिम कर रहे थे।
शिवलिंग पर दूध हो या मज़ार की चादरों पर
हम तेरे लिए तो लड़ रहे थे।
हम तेरे ही बनाए अछूत,बदसूरत,काले,गवारों को
उनकी असली औकात दिखा रहे थे।
हम अपने बच्चों को सब अपना-पराया,
कितनी अच्छी तरह सीखा रहे थे।
हम सब तेरे लिए एक दूसरे से बगावत कर रहे थे,
अपने-अपने तरीकों से तेरी हिफाज़त कर रहे थे।
वो जो तेरा घर तोड़कर दूसरों से तेरा बनाया था,
उसे फिर तोड़कर हम तेरा ही बना रहे थे।
हम चीख़ कर कह रहे थे,तुझे भगवा प्यारा है,
तो कभी हरे रंग पर तेरा ही तो हक़ जमा रहे थे।

तुने लेकिन हमको कुछ भी ना समझा।
ख़ामख़ा के इस चक्कर में क्यों उलझा दिया।
तुने दुनिया को ये क्या बना दिया?
ये किस नई चीज़ में हमको फंसा दिया? तुने दुनिया को ये क्या बना दिया?
ये किस नई चीज़ में हमको फंसा दिया?

हम अच्छे-ख़ासे हिंदू-मुस्लिम कर रहे थे।
शिवलिंग पर दूध हो या मज़ार की चादरों पर
हम तेरे लिए तो लड़ रहे थे।
हम तेरे ही बनाए अछूत,बदसूरत,काले,गवारों को
उनकी असली औकात दिखा रहे थे।

💞Priya Kaushik💞

जिस हाल में तू रखेंगा प्रभु   
हमें सब कुछ हैं मंजूर.....   
उम्मीद जो तेरी हमसे हैं      
 उसे पूरा करेंगे जरूर.....     
दिल करता है आभार तेरा  
तुने हमें स्वीकारा..... #तुने #हमें #स्वीकारा

Rakhi Parsai

याद है मुझको तूने कहा था मैं  और तुम अलग है  क्या 
जो मेरा है वो तुम्हारा ही तो हैं 
इतना  आसान नहीं उन बातों 
को अब भूल जाना 
हाँ याद है मुझे 
तुने  कहा था
तुम सिर्फ मेरी हो
सिर्फ मेरी #याद है #मुझको #तुने #कहा

Narendra kumar

हर कमी को तुने पूरा कर दिया।
था जो सुखा तो हरा कर दिया।
पर आया न सामने दूर से ही खड़ा कर दिया।
जो दिया वो लिया नही बड़ा कर दिया है।
हर कमी को तुने पूरा कर दिया। #Worldteachersday

A.R

read more
" ऐ जिंदगी "                                                    ऐ जिंदगी बङी कमिनी है तू...                              कहा है तुने किसी को छोड़ा,                               एक नहीं सहस्र बार तुने सबको तोड़ा।                       तुझमें हर सपने का एक ही हस्ऱ है,                       पूर्ण हुई तो भी अपूर्ण होने का कसर है।                              ऐ जिंदगी बङी कमिनी है तू...         तुने बचपन मे बादशाहियत छिन, कर दिया फरेब की दुनिया मे लिन।               तुने मुझमे मुझे भी कहा छोड़ा, बंधनो एवं सुख दुख के चक्र से जोड़ा।                       तेरी हर नीयत मुझे हराने मे मसगूल है,                       तेरी हर चोट मुझे झुकाने मे महफूज है।                        ऐ जिंदगी बङी कमिनी है तू...                              तेरी हजारों दर्द के बाबजूद मै मुसकुराऊगा,यही तेरी सारी साजिश का ढाल है।                                मेरी मुसकुराहट ,मेरी हसी के सामने तू जीतकर कर भी हारेगा , यही मेरी बाजीगर होने की पहचान है।                                                                                                    ऐ जिंदगी बङी कमिनी है तू......                 A.R

🆆🅰🆀🅰🆁.🆁🅰🅹🅰

हमको खबर भी होने नही दी किस मोड़ पर लाकर दिल तुने तोड़ा अपना बनाना रहा दूर तुने औरो के हो जाए ,ऐसा ना छोड़ा

read more
You broke my heart हमको खबर भी होने नही दी
किस मोड़ पर लाकर दिल तुने तोड़ा
अपना बनाना रहा दूर तुने
औरो के हो जाए ,ऐसा ना छोड़ा हमको खबर भी होने नही दी
किस मोड़ पर लाकर दिल तुने तोड़ा
अपना बनाना रहा दूर तुने
औरो के हो जाए ,ऐसा ना छोड़ा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile