Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best SmPoetry Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best SmPoetry Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutrumi poetry 100 quotes on life love and happiness, poetry quotes about love and life, poetry my love for you, sad and love poetry in urdu, love and sad poetry in urdu,

  • 2 Followers
  • 23 Stories

Shikha Mishra

ऐ ढ़लती हुई शाम, 
ज़रा दो पल को ठहर जाओ
कि अब भी किसी का इंतजार बाक़ी है,
मत दिखाओ मुझे ख़ूबसूरत सुबह का ख्वाब
कि लाख अंधेरा ही सही मुझमें
पर अब भी उम्मीद की एक रौशनी बाकी है।। #yqbaba #yqdidi #yqhindi #smpoetry #evening #yqurdu #शाम

Shikha Mishra

भयावह होता है अकेला होना और उससे भी अधिक भयावह भीड़ में रहकर अकेला होना । शुरुआत में दम घोंटू सा लगता है ये अकेलापन और कई बार जिंदगी को लील जाता है उसका ये विरानापन।

read more
भयावह होता है अकेला होना
और उससे भी अधिक भयावह
भीड़ में रहकर अकेला होना ।
शुरुआत में
दम घोंटू सा लगता है ये अकेलापन
और कई बार
जिंदगी को लील जाता है
उसका ये विरानापन।
पर कुछ होते हैं,
जो झेल जाते हैं,
जान के इस जंजाल को,
निकल आते हैं बाहर 
तोड़कर सारे मायाजाल को ।
हो जाते हैं आदी 
वो इस अकेलेपन के
और यहीं आदत बन जाती है
उनकी जरूरत ।
जरूरत ,
जिसके बिना जीना 
उतना ही मुश्किल लगता है
जितना प्रेमी के रहते हुए
प्रेम के बिना जीना ।। भयावह होता है अकेला होना
और उससे भी अधिक भयावह
भीड़ में रहकर अकेला होना ।
शुरुआत में
दम घोंटू सा लगता है ये अकेलापन
और कई बार
जिंदगी को लील जाता है
उसका ये विरानापन।

Shikha Mishra

ऐ ज़िंदगी! ज़रा ठहर, दो पल बैठ
और बैठकर मुझसे बात कर,
सुन ज़िंदगी, अब तो गले लगा ले,
कि कब तक तू यूं मुझसे रुठी रहेगी
और कब तक मैं तुम्हें मनाती रहूंगी!
ज़रा नज़रें उठाकर देख तो 
मौत किस क़दर बाहें फैलाए खड़ी है,
अरे देख तो! 
कितने प्यार से मुझे बुला रही है...
और इक मैं हूं, 
जो तुझ पर जां निसार कर रही हूं,
तुझे मनाने की ख़ातिर 
खुद को तार तार कर रही हूं।
ये ख़्वाहिशों का 
फ़लसफ़ा भी कितना अजीब है,
ज़िंदगी हमें गले लगाती नहीं,
और मौत से यारी हमें भाती नहीं।।  #yqdidi #smpoetry #zindagi #maut #kavita #lonliness #yqhindi #yqurdu

Shikha Mishra

स्त्रीत्व ज़रूरी है,
स्त्रियों के लिए,
पुरूषों के लिए,
प्रकृति के लिए,
सृष्टि के लिए,
हर जीव के लिए,
हर जान के लिए,
मेरे लिए,
तुम्हारे लिए,
हम सभी के लिए,
ठीक वैसे ही
जैसे ज़रूरी है,
जीने के लिए,
ऑक्सीजन भी 
और पानी भी।
और स्त्रीत्व के बिना
अपूर्ण है सब कुछ,
ठीक वैसे ही
जैसे ऑक्सीजन के 
एक अणु के बिना पानी। #स्त्री #ममता #yqhindi #yqdidi #smpoetry #yqbaba #womensday2021 #womensdayspecial

Shikha Mishra

सोने की चिड़िया सा था दिल मेरा,
इस अंग्रेज़ 'लऊ' ने कम्बख़त
अपना उपनिवेश बना लिया,
और अब तो आलम ऐसा है
कि धड़कनें रूकने को आमदा है,
और सांसों की चीख ने मेरे
ज़र्रे ज़र्रे को परेशां कर रखा है,
पर ज़रा हमारी 
काबिलियत तो देखिए जनाब!
पीठ पर खंज़र है और 
लबों पर........ अब भी 'मुस्कान'।। #yqdidi #smpoetry #latenightthought #love #breakup #yqhindi #hindipoetry

Shikha Mishra

#yqdidi #yqbaba #SmPoetry #yqurdu Best YQ Hindi Quotes YourQuote Didi #nazm #yqhindi

read more
इस जहां में यारा झूठ की हुक़ूमत बहुत है,
सच, ये तिलस्मी दुनियां ख़ूबसूरत बहुत है।

सिर्फ़ फ़ज़ा की गर्द साफ़ करने से क्या होगा,
अक्लमंदों के दिल में भी तो कुदूरत बहुत है।

हर लम्हा देखा है हमने, लोगों को बदलते हुए,
क़ीमत जो कुछ भी हो, यहां रक़ाबत बहुत है।

कैसे नहीं मिली तुम्हें सिर तक छुपाने की जगह,
हर किसी ने देखा है, शहर में इमारत बहुत है।

इल्म है सभी को कि कफ़न में जेब नहीं होती,
पर अधिक पाने की, सब में चाहत बहुत है। #yqdidi #yqbaba #smpoetry #yqurdu Best YQ Hindi Quotes  YourQuote Didi #nazm  #yqhindi

Shikha Mishra

//छोड़ी हुई स्त्री// प्रेम में बौराई हुई स्त्री कर देती हैं अपना सर्वस्व न्यौछावर, रीति रिवाज और सही ग़लत से ऊपर उठकर

read more
-©Shikha //छोड़ी हुई स्त्री//

प्रेम में बौराई हुई स्त्री
कर देती हैं अपना 
सर्वस्व न्यौछावर,
रीति रिवाज 
और सही ग़लत से 
ऊपर उठकर

Shikha Mishra

रामधारी सिंह दिनकर साहित्य के वह सशक्त हस्ताक्षर हैं जिनकी कलम में दिनकर यानी सूर्य के समान चमक थी. 24 अप्रैल यानि की आज उनकी पुण्यतिथि पर उनकी पंक्ति को अपने लफ़्ज़ों से मिलाकर कविता के माध्यम से उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पण करने की छोटी सी कोशिश की है मैंने। अगर कोई चूक हुई हो तो क्षमा कीजिएगा। 💐💐🙏🙏 #रामधारी_सिंह_दिनकर #yqhindi #Reverence #SmPoetry #yqbaba #yqdidi #kalam_aaj_unki_jai_bol Best YQ Hindi Quotes YourQuote Didi

read more
किया वतन को अर्पण अपना
परिवार, प्राण और सारा सपना,
ऐसे शहीदों के शौर्य का,
हो नहीं सकता कोई मोल,
कलम आज उनकी जय बोल।

बांध कफ़न जो घर से निकले
औरों की खातिर ख़ुद को भूले,
कर्म को समझा जिन्होंने प्रधान
उनकी सेवा सिक्कों में मत तोल,
कलम आज उनकी जय बोल।

ज़िन्दगी औरों के लिए जीती है
त्यौहार तक में छुट्टी नहीं लेती है,
उन मातृशक्ति को शत शत प्रणाम
मांगती नहीं सम्मान भी जो मुंह खोल,
कलम आज उनकी जय बोल।। रामधारी सिंह दिनकर साहित्य के वह सशक्त हस्ताक्षर हैं जिनकी कलम में दिनकर यानी सूर्य के समान चमक थी. 24 अप्रैल यानि की आज उनकी पुण्यतिथि    पर उनकी पंक्ति को अपने लफ़्ज़ों से मिलाकर कविता के माध्यम से उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पण करने की छोटी सी कोशिश की है मैंने। अगर कोई चूक हुई हो तो क्षमा कीजिएगा। 💐💐🙏🙏



#रामधारी_सिंह_दिनकर  #Yqhindi #Reverence #smpoetry #yqbaba #yqdidi #kalam_aaj_unki_jai_bol  Best YQ Hindi Quotes  YourQuote Didi

Shikha Mishra

-©Shikha #रातकाअफ़साना #नज़्म #yqhindi #yqdidi #yqtale #smpoetry #yqbaba  #hauntingmemories

Sagar Metha

💔इश्क के मुसाफिर💔 #SmPoetry Marathi #nojotohindi #nojotopoem #nojotoquotes #nojotoshayari Plzz like, Comments, Shear and follow my account

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile