Find the Best eksham Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouteks, ham to vah hi pal jise dekh kar tumhari cute si girlfriend sweet smile chhote type shayariyan ine romantic hindi 10 to 11 words, ham to majdur hai har gham se choor hai, ham to majdur hai song, ham to majdur hai,
Anand Dadhich
एक सरोवर..एक शाम.. नील अम्बर को अपने में समाकर, पीयूष नीर से तर है सरोवर! डूब रहा है अस्त होता भास्कर; अपनी लाली किरणों को न्यून कर! करे स्तुति तरु की डालियाँ झुककर, कर रहे पक्षी गान चहक चहक कर, प्रसून की पंक्ति खड़ी है तट पर; रिपु से कर रही समर डट कर! गिरी बिम्ब भी हिलोर रहा मचलकर! नील अम्बर को अपने में समाकर, पीयूष नीर से तर है सरोवर! डूब गया ज्योस्तना भूप भास्कर, डूबे मयंक उडु रात्रि नृप बनकर, *सर जगा रहा निशा को कलकल कर, चले मधुर पवन सरोवर जल छूकर! मुसाफिर श्रांत सुस्त आया तट पर, तन्द्रा गया, देख मनोहर सरोवर, हर्षित वसुंधरा भी सोई बेफिकर! डॉ आनंद दाधीच 'दधीचि' (*सर - तालाब) ©Anand Dadhich #Sarovar #EkSham #PoemOnLake #kaviananddadhich #poetananddadhich #evening #poetsofindia
Swati Jain
Ek sham mile ❣️❤️ #eksham love #nojotohindi nojoto shayari #mywords #Pyar #lonely #tumhidekhona
read moreRituRaj Gupta
लफ़्ज़ों को खामोश कर, आँखों से नशा कर लें, रोज़ गुज़रती हुई शाम से, एक हँसी नाम कर लें । #livelonglife #lovequote #waqt #padhnelikhnewale #पढ़नेलिखनेवाले #loveyourself #eksham
Unsaid_lafz
इक शाम है, जो मुझे तुम्हारे साथ बितानी हैं। रात के अंधेरे में उजाला करते चांद को तकते हुए। बादलों को चांद के साथ लुका छुपी खेलते देखते हुए। हवाओं के झोंके से तुम्हारी जुल्फों को उड़ते देखते हुए। तुम्हारा हाथ मेरे हाथ में लिए पुराने किस्से याद करते हुए। इक शाम है, जो मुझे तुम्हारे साथ बितानी हैं। सिर्फ तुम्हारे साथ! ©Unsaid_lafz sirf tumhare sath. #eksham #tumharesath
sirf tumhare sath. #eksham #tumharesath
read moreRumaisa
दिखा ऐसा कुछ भागता साया जो अँधेरे के तरफ लुप्त हो रही थी निशान और ढांचे का तो अता पता नहीं मेरे सांसें जरूर तेज हो रखी थी तब तलक कोई धीमी सी आवाज मेरी कानो की ओर पहुंची जो अस्पष्टता की लफ्जों मे कैद थी मैं आगे ही बढ़ा, उसे सुनने को ये क्या स्ट्रीट लाइट की बत्ती धम्म से जा डूबी वहाँ पर मेरे सिवा, कोई और भी था जो मेरे शरीर के एकदम साये मे था मेरी फोन की घंटी बजना, और बत्ती जलना इत्तफाक ही था__ ©Rumaisa #horror #बत्ती #eksham
TUMHARE__ALFAZ__
" कल फिर अखवार आयेगा... कोई तेरी खबर हों तो पड़ूँ, कोई तेरी तस्बीर हों तो देखूं...!! आज फिर अखवार आया हैं, मेरी दुनिया से दूर, बेकार की खबर लाया हैं...!! तुम हो इन अक्षरों में तो ये खबरे हैं, तुम हो इस दुनिया में तो दुनिया हैं...!! तुम्हारे शिवा में कोई और खबर क्या समझूँ, तुम्हारे शिवा मैं कोई और तस्वीर क्या देखूं, तुम्हारे शिवा में किसी और को क्यों चाहूँ...!! वो कल अब और दूर नही, वो कल कभी तो आयेगा...!! " कल फिर अखबार आयेगा...!!! _बादशाह...🤴 ©TUMHARE__ALFAZ__ #eksham
Adv Sushil Kumar Choudhary
जिस देश में सबकी अपनी भाषा है सबकी एक आशा है सबका अपना भेष है सबका एक ही देश है सबकी अपनी संस्कृति है फिर भी कुछ विकृति है सबका अपना खान-पान है सबका अपना परिधान है ऐसे देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं Ek sham #RepublicDay #eksham
Adv Sushil Kumar Choudhary
दिल में बसाया जिसे गले से लगाया जिसे अपना बनाया जिसे वो तुम हो Ek sham #Winter #eksham