Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best झूम Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best झूम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutवो आया सावन झूम के, वो सावन झूम के, आया सावन झूम के गाना, झूम के आया सावन, आया सावन झूम के,

  • 39 Followers
  • 158 Stories

Gurudeen Verma

#झूम मस्ती में झूम

read more
शीर्षक - झूम मस्ती में झूम
-------------------------------------------------------
धूम मची है धूम, झूम मस्ती में झूम।
खुलकर नच ले, खुलकर मस्ती में झूम।।
धूम मची है --------------------।।

आ ले ले मजा, तू इस जिंदगी का।
कर ले थोड़ा नशा, तू दीवानगी का।।
ऐसे नहीं उदास हो, तुझमें बहुत है दम।
खुलकर नच ले, खुलकर मस्ती में झूम।।
धूम मची है ---------------------------।।

क्यों अकेला वहाँ है, शामिल महफ़िल में हो जा।
जीना नहीं है गमों में, काबिल हस्ती में हो जा।।
पौंछ आँखों के आँसू , और भूला दे तू गम।
खुलकर नच ले, खुलकर मस्ती में झूम।।
धूम मची है -----------------------------।।

अपने कर्मों से हम, नयी इबारत लिख दें।
दिल जो टूटे हुए हैं, उनमें हिम्मत भर दें।।
प्यार से यहाँ रहे, आवो मिलकर हम।
खुलकर नच ले, खुलकर मस्ती में झूम।।
धूम मची है--------------------------।।




शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ साहित्यकार
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #झूम मस्ती में झूम

कवि मनोज कुमार मंजू

मन करता है उँगली पकड़ूँ ,
और सिखाऊं चलना
नन्हें पैरों की आहट से,
झूमे मेरा अंगना

©कवि मनोज कुमार मंजू #मन 
#आहट 
#अंगना 
#झूम 
#मनोज_कुमार_मंजू 
#मँजू 
#Aurora

Ankur Mishra

दो घुट मुझे भी भी पीला दे 
मैं भी तो देखूँ झूम के

सुना है सब भूल जाते हैं 
इसके बड़े फायदे हैं

आज मैं भी देखता हूँ लबों से
मय लगाके

मुझे भी भुलना है खुद को
और बिति यादों को

सुना है दर्द बड़ा देतीं हैं
आज मय लगा के लबों से

उन यादो को भी 
ज़रा झूमने पे मजबूर करते हैं

©Ankur Mishra #झूम

#worldpostday

पोएट्री OTM

Happy New Year  कुछ इस कदर जागो की जग झूम उठे,
खुद में कुछ वो तरमीम करो।
साल-दर-साल इन बुतों का तो यही हाल रहा,
तुम तो उठो इनकी रिहाई प्रवीण करो।
साल तो नया हो चला, 
तुम भी कुछ नवीन करो।। #कदर #जग #झूम 
#खुद #तरमीम  #बुतों  #हाल 
 #रिहाई #प्रवीण 
 #नवीन

vedvrat Dubey

सत्य है ना

read more
मौत एक गीत रात गाती थी
जिन्दगी झूम झूम जाती थी सत्य है ना

Sudheer Sen

read more
पहला नशा सावन में झूम झूम के गाना पहला नशा है दिल में अहसास का जग जाना पहला नशा है

Pnkj Dixit

🌷 अभिलाषा 🌷 मन मोहक छवि प्यारी-प्यारी, कली के जैसी तुझमें यौवनता । पूर्णिमा शशि-सा धवल रूप, छुई-मुई - सी तुझमें कोमलता ।। उठती गिरती गंगा की लहरों ने,

read more
🌷 अभिलाषा 🌷

मन मोहक छवि प्यारी-प्यारी,
कली के जैसी तुझमें यौवनता ।
पूर्णिमा शशि-सा धवल रूप,
छुई-मुई - सी तुझमें कोमलता ।।

उठती गिरती गंगा की लहरों ने,
तुम से ही पाई नवयौवन धारा । 
उदास निराश मन हृदय में ,
तुम भर देती पूनम उजियारा ।। 

कोयल ने तुमसे  सीखा होगा  पंचम  सुर में गाना ।
नवेली वधु ने सीखा है तुमसे , धीरे - धीरे शर्माना ।।

तुम से ही मिला हिरनी की आंखों को काजल ।
तुम्हारी रसभरी वाणी से तैरते अंबर में बादल ।।

जब अलक खोलकर लहराती हो ,
तब पवन झूम - झूम कर आता है । 
जब अलसाई  अंगड़ाइयाँ लेती हो
मधुमास बसंत वहीं  रुक  जाता है ।।

झुक  कर  उठती  पलकों में 
नक्षत्र सारे उतरकर  आते है।
तुम्हारी चाल देख कर  ही 
मृगी - मयूर भी शरमाते  है ।।

जब मंद - मंद मुस्काती हो 
कमल - दल खिल जाते हैं ।
सुनकर  के  तुम्हारी  हंसी 
भंवरे गुंजन करने आते हैं ।। 
उपवन में हिल-मिल सारे 
अनुपम प्रेम राग सुनाते हैं  ।।

अंग-अंग की मादकता से 
खेतों में सरसों लहराई  है ।
छू कर तन तेरा पवन बावरी, 
प्रेम दूतिका प्रीत संदेशा लाई  है ।। 

अहसास  तुम्हारा  ही पाकर, मन में जागी है जिज्ञासा ।
जीवन संगिनी बनकर आओ यही हृदय की अभिलाषा ।।

कोटिक रति का सौंदर्य हरती ,मन मोहिनी प्यारी - प्यारी ।
अबके बरस कमल आँगन महकाओ ओ प्रियतमा प्यारी।।

सुन कर कमल हृदय की पुकार ,मोहिनी लजाई शर्मायी ।
मन मन्दिर में कमल देव बिठाकर,कमल प्रीत धुनी रमायी।।

२०/०९/२०१८
🌷👰💓💝
...✍ कमल शर्मा'बेधड़क' 🌷 अभिलाषा 🌷

मन मोहक छवि प्यारी-प्यारी,
कली के जैसी तुझमें यौवनता ।
पूर्णिमा शशि-सा धवल रूप,
छुई-मुई - सी तुझमें कोमलता ।।

उठती गिरती गंगा की लहरों ने,

Om thakur

IIItm

read more
पलकों को चूम कर
मस्ती में झूम कर 
तेरी पलकों को चूम कर 
तेरी मस्ती में झूम कर 
ये जां वार दूँ
   तेरी हर मुस्कान पर । #NojotoIIItm

Pnkj Dixit

🌷 जमुना के तीरे ..... राधे राधे पुकार रहे कान्हा ...जमुना के तीरे प्यारी राधारानी नहीं आई ...जमुना के तीरे मुरली मनोहर बजा रहे मुरली ...जमुना के तीरे सुन प्रेम पुकार गगरी लेकर दौड़ी राधा ... जमुना के तीरे छोड सखियाँ छोड़ पनघट , राधा जाती ...जमुना के तीरे अस्त व्यस्त घघरी चुनरिया लिए राधा पहुंची... जमुना के तीरे

read more
🌷 जमुना के तीरे .....

राधे राधे पुकार रहे कान्हा ...जमुना के तीरे 
प्यारी राधारानी नहीं आई ...जमुना के तीरे
मुरली मनोहर बजा रहे मुरली ...जमुना के तीरे
सुन प्रेम पुकार गगरी लेकर दौड़ी राधा ... जमुना के तीरे 
छोड सखियाँ  छोड़ पनघट , राधा जाती ...जमुना के तीरे
अस्त व्यस्त घघरी चुनरिया लिए राधा पहुंची... जमुना के तीरे
कान्हा - कान्हा रटती  पुकारती राधा ...जमुना के तीरे
कदंब  पर बैठे  मुरलिया बजाते मुरलीधर ...जमुना के तीरे
मुरली मनोहर राधा संग  रास रचाते ...जमुना के तीरे
ग्वाल बाल धेनु खग मृग  सारे ... जमुना के तीरे
मोर पपीहा कोयल मैना झूम झूम गाते ... जमुना के तीरे
सुध बुध बिसराकर नाच रही सारी प्रकृति ...जमुना के तीरे

हे प्रभु प्यारी राधिका ! पुत्र की पुकार सुनो... जमुना के तीरे
श्याम छवि कमल उर में विराजे रही ...  जमुना के तीरे
प्रेम की नैया मझधार अटकी...पार लगाओ जमुना के तीरे

राधे राधे कृष्ण कृष्ण कमल पुकार रहा ... जमुना के तीरे

🌷जय राधा माधव 🌷जय कुंज बिहारी🌷

१८/०९/२०१९
🌷👰💓💝
...✍ कमल शर्मा'बेधड़क' 🌷 जमुना के तीरे .....

राधे राधे पुकार रहे कान्हा ...जमुना के तीरे 
प्यारी राधारानी नहीं आई ...जमुना के तीरे
मुरली मनोहर बजा रहे मुरली ...जमुना के तीरे
सुन प्रेम पुकार गगरी लेकर दौड़ी राधा ... जमुना के तीरे 
छोड सखियाँ  छोड़ पनघट , राधा जाती ...जमुना के तीरे
अस्त व्यस्त घघरी चुनरिया लिए राधा पहुंची... जमुना के तीरे

Alive heart

🤣🤣

read more
काश मैं इक दरिया सी होती......
जिसपर न कोई बंदिशे होती.....
जिसकी लहरों को बिन कहे कोई पढ़ पाता
जिसकी कहानियाँ यूँ अनकही सी न होती.....
कोशिश करती हूँ समझाने की..पर नाकाम है शायद....
इस महफिल में हमारी अहमियत बर्बाद है शायद....
काश मदहोश सी न होती मैं फिर इन गलियों में
खामोश हूँ .....पर कोशिश करती हूँ कहने की......
इन लहरों सी मदहोश नहीं...पर बेखौफ तो हूँ
 काश कह पाती झूम झूम कर इन लहरो की तरह...
अपनी कहानी ....एक नाकाम सी कोशिश के साथ....
और इन लहरों को कोइ महसूस कर पाता.... 🤣🤣
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile