Find the Best बून्द Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबून्द शायरी, बून्द मीनिंग इन हिंदी, बून्द मीनिंग,
A@
कुछ तो ख्वाहिश रही होगी इन बूंदों की भी, वरना यूँ बेतहाशा जमीं को कौन चूमता है, वो भी आसमाँ से टूटकर ज़ब गिरता है! ©V. Aaraadhyaa #बून्द की ख्वाहिश
#बून्द की ख्वाहिश
read moreInsprational Qoute
एक बूंद क्षणभंगुर शाश्वत है।।।।। #बून्द #poetrycommunity#hkkpoetry एक बूंद क्षणभंगुर शाश्वत हैं (अर्थात एक बूंद जो कि कुछ ही क्षणों में जीवन ले वह शाश्वत यानी विलीन हो जाती हैं मात्र जीवन की भी यही परिभाषा हैं।)
#बून्द #poetrycommunity#hkkpoetry एक बूंद क्षणभंगुर शाश्वत हैं (अर्थात एक बूंद जो कि कुछ ही क्षणों में जीवन ले वह शाश्वत यानी विलीन हो जाती हैं मात्र जीवन की भी यही परिभाषा हैं।)
read moreRaushan
तुम्हारा होना जैसे जेठ की जलती दुपहरी में बारिश की उस पहली बून्द की तरह जो तन के साथ साथ मन को ठंडक दे जाती है तुम हमेसा से ही सहज थी मै शायद उदंड! #तुम्हारा #होना #जेठ #बारिश #बून्द #yqdidi
OMG INDIA WORLD
"मेरे #शहर में भी हो रहा हैं #मौसम... प्यार भरी #बरसात का...! "हर #बून्द के साथ बढ रहा हैं #इन्तजार... तेरे #दीदार का.... ©OMG INDIA WORLD "मेरे #शहर में भी हो रहा हैं #मौसम... प्यार भरी #बरसात का...! "हर #बून्द के साथ बढ रहा हैं #इन्तजार... तेरे #दीदार का.... #OMGINDIAWORLD
Saurav Das
काले बादल छाने से ही बारिश होती है, मगर उन बून्दो की साजिशे कमाल होती है, मौसम सुहाना बनाना है या तुफ़ान लाना है, ये सिर्फ़ उन बून्दो को मालुम होती है | ©Saurav Das #बारिश #बून्द #साजिश #steps
सुरेश चौधरी
व्यष्टि से समिष्टि तक की यात्रा बून्द बून्द का सागर समर्पण अहैतुकी देह का क्षरण नैसर्गिक भावों का तर्पण शिखर से शिखा छू लेने की चाह अपूर्ण जीवीतिज्ञा अंतस दाह संतुष्टि ही समिष्टि है निष्कर्ष जीवन को चाहिए उत्कर्ष ।।।। जीवन रहस्य
जीवन रहस्य
read moreuruva vadher(UV)
तेरा इंतज़ार बंज़र जमी को बारिस का इंतज़ार हे, उस तरहा दिल को तेरा इंतज़ार हे। जैसे बरसो से सूखी पड़ी ओ मिट्टि हे, कुछ ऐसी ही हालत इस दिल की है। जैसे ओ बून्द बून्द को तारसी हे, कुछ ऐसी ही प्यास इस दिलकी हे। दुवा हे कुछ ऐसा करिश्मा हो जाये, दोनोंकी प्यास साथ बुज जाये, तू और सावन एक साथ आ जाये। #intezar #बंज़रजमी #दिलकिप्यास #सावन #करिश्मा
#intezar #बंज़रजमी #दिलकिप्यास #सावन #करिश्मा
read moreFiroz Alam
“तुम्हारे और हमारे दरमियां बंधी आस की वो बून्द देखो न कैसे पीपल के पत्ते पर लटक रहा है। यकीनन किसी रोज़ सावन का झरोखा आएगा जिसके मदहोशी में वो पत्ती झूम उठेगी और सांस की आखिरी क्वायतों के साथ जूझकर वो बूंद धरातल पर उमड़ रही मिट्टी में समाहित हो जाएगी और एक सोंधी सी ख़ुशबू के साथ जाने कहां कहां बिखर जाएगी। अगर हमारे आस की वो बून्द गिर गयी तो क्या हमारे दरमियां दूरियां ख़त्म हो जाएंगी बताओ क्या उसके बाद तुम हमारी कहलाओगी।” #love #youandme
Abhishek Rajhans
मैं ,तुम और हमारी पहली बरसात भींगे-भींगे से एहसासो के साथ बून्द-दर बून्द बहकाने लगे थे सावन की पहली फुहार थी जज्बातों के वज्रपात हो रहे थे कैसे ये बादल तुम्हे छत पर देख कर ही तुम्हारे खुले केशो को भींगाने के लिए बावरा हो चला था उसे नहीं पता था तुम मेरी थी जिसे सिर्फ मैं ही भींगा सकता था खैर जो भी था पर उस चांदनी रात की बरसात में तुम्हारी बिंदी चाँद सी चमक रही थी और तुम्हारे कमर से लिपटे कमरबंद ने मुझे जख्मी ही कर दिया था–अभिषेक राजहंस हमारी पहली बरसात
हमारी पहली बरसात
read more