Find the Best loveghazal Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove you with all of me, to you baby with love, to you with love, something to do with love, there is only one happiness in this life to love and be loved hindi meaning,
vks Siyag
heart "ये प्रेम तुम्हारे बस का नहीं" चाँद के मुखडे़ सन्मुख मुस्काती चाँदनी -सा प्रेम, सिंदुरी संध्या की चटपटाती रागिनी- सा प्रेम। खामोशी में ओझल संमदर की गहराई-सा प्रेम, वेदना की चादर ओढ़ सिसकती हुई तन्हाई-सा प्रेम। प्रेमपुर में वासित पुष्प रति की मालिनी-सा प्रेम, स्वतंत्र प्रफुल्लित होता दिवस-यामिनी-सा प्रेम। युगों-युगों की आस की मशक्कत के फल-सा प्रेम, कल-कल,छल-छल बहती पावन गंगा जल-सा प्रेम। सुंदर एहसास बन श्वांस-श्वांस में संचरित स्फुर्ति-सा प्रेम, ईश्वर का अनुफम उपहार और खिलती प्रकृति-सा प्रेम। चित्त में विचरित हर पल उज्ज्वलित संदीप-सा प्रेम, सत् रज् तम् से परे सर्जितअन्तर्मन में संकल्पित-सा प्रेम। @Vimla Choudhary ©vks Siyag #Heart #love❤ #truelove#ishqunlimited#hindipoetry#ghazal#hindishayri#loveghazal#vkswrites#Vimlachoudhary
Frank Hasrat
अंदर ही रहो बाहर तुम जाने से बचो घर में भी किसी और को बुलाने से बचो ऐसा न हो कहीं तम्हें भी कोरोना हो जाये रूठ जाए मगर तुम हाथ मिलाने से बचो कौन दुश्मन है तुम्हारा तुम्हे मालूम नहीं अगर बचना ही है तो सारे ज़माने से बचो दिल का दर्द गले का हो या बदन का हो साफ कह दो किसी से भी छिपाने से बचो हाथ को ऐसे रखो जेब में की हैं ही नहीं नाक से आँख से और मुँह से लगाने से बचो हो अगर क़ैद ए मोहब्बत में गिरफ्तार तो सुन अपने महब्बूब के हर एक बहाने से बचो हाँ बीमारी है तो कुछ लोग मरेंगे लेकिन जानलेवा है बहोत अफवाह उड़ाने से बचो है बचने में भलाई तो हर एक चीज़ से बच घूमने फिरने से बचो और बाहर खाने से बचो #फ्रैंक हसरत #lockdown3 #corona #covid19 #ग़ज़ल #shayari #frankhasrat #sadshayari #loveghazal #insaniyat #letestghazal
MUMK WORLD
गुस्ताख़ शायर
अच्छा है कि तुम्हे मुझसे इश्क़ हुआ ही नही, तुम खुश रहो,इसके सिवा कोई दुआ ही नही, सदा मुस्कुराती रहे, खिलती रहे आंखे तुम्हारी, मेरा जो मर्ज है इश्क़,उसकी कोई दवा ही नही, रुख मोड़ दे मेरी तरफ, तुम्हारे सफर का, खुदा में भी बनाई ऐसी कोई हवा ही नहीं, जो भी तुझसे मिलता है,तुझे पारस कहता है, लगता है हमने कभी तुझे छुआ ही नही। -गुस्ताख़ शायर ©bitturohit #shayari #love #sadshayari #gusthakhshayar #kumarvishwas #rahatindori #munwwarrana #tehzeebhafi #lovepoetry #loveshayari #ghazal #sadghazal #loveghazal
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited