Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best DrGora Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best DrGora Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutrang gora karne ki cream in hindi, gora hone ka tarika hindi me, gora hone ke upay hindi me, gora hone ke gharelu upay hindi me, gora hone ke gharelu upay in hindi,

  • 1 Followers
  • 11 Stories

Dr Prateek Gora

यूं ना भूलूंगा तुझे , खुदको ही याद दिलानी है ।
छोटी ही सही माना , पर तेरी मेरी कहानी है ।
इसे लिखा भी मैंने , हां मेरी ही जुबानी है ।
एक तरफा ही सही , हां अपनी ही कहानी है ।
क्यों सजा अब खुदको , जब खता ही पुरानी है ।
जिंदा हूं अब तक , क्यों किसी पर लुटानी है ?
कहां थी समझ इतनी , ये इश्क नहीं जवानी है ।
हम यूंही दुखी हुए , दुनिया हमसे भी दीवानी है ।
ए मेरे दोस्त रुक , ओर एक बात सुनानी है ।
अब मैं वो नहीं , मेरी नई जिन्दगी दिखानी है ।
पर ना भूलूंगा तुझे , तेरी ही याद दिलानी है ।
तुझसे ही सीखा हूं , अब तुझको ही सिखानी है ।
तुझे मालूम नहीं था , पर तेरी मेरी कहानी है 
-Dr Gora। #TeriMeriKahaani #love #Jawaani #NojotoFilms #NojotoHindi #NojotoPoems #DrGora

Dr Prateek Gora

कुछ तो खास हवाओं में ,
फ़कत तेरी बू नहीं ।
इल्म-ए-हकीकत मुझको भी ,
तू साथ क्यों नहीं ?

बन गया हूं पत्थर अब ,
मुझमें कोई रूह नहीं ।
वो जीना भी क्या जीना ,
जिस जीने में तू नहीं ।
- Dr Gora #फकत #हकीकत #पत्थर #love #myquotes #DrGora

Dr Prateek Gora

इसे तरक्की कहूं मैं इसकी ,
 या समाज को बद्दतर बोलूं ?
आज फिर कोई लुटा होगा ,
 इस डर से कैसे रोज अख़बार खोलूं ?

हवस कुछ भी करवाएगी इंसान से ,
 उसे पता तो होगा एक बात पूछूं ?
क्यों बनाया ये पत्थर ,
 वो है या नहीं सवाल ये हर बार पूछूं ? 

यहां सबको खुद की पड़ी बस ,
 इंसानों में इंसान की औकात नहीं है ।
समझ में आ रहा है खेल ,
 वो ऊपर है भी तो उसमें कोई बात नहीं है ।
-Dr Gora #smaaj #swaal #izzat #mythoughts #DrGora #nojotoHindi

Dr Prateek Gora

सब कुछ बयां किया था जिसमें , 
एक दफा फिर वो ख़त पढ़ते हैं ।

कैसे मिले थे हम उस रोज ,
वो पहली मुलाकात याद करते हैं ।

वो दूर थे उस पार सड़के के ,
पहली झलक से कदम रुक पड़ते हैं ।

ये नया चेहरा है मोहल्ले में मेरे ,
लब मेरे खुद से यूं बोलते हैं।
 
रोज दिखने का सिलसिला जारी रहा ,
दिल बोला चल अब उनसे मिलते है ।

जिस तरफ से होता था आना उनका ,
हम भी उसी ओर निकल पड़ते हैं ।

कहां से हो आए पहले कभी देखा नहीं ,
पहला सवाल फिर आगे के किस्से चलते हैं ।

समय कब गुजरा था संग पता नहीं , 
हम अब भी घर से जल्दी निकलते हैं ।

बस वो ही नहीं मिलते उस पार अब ,
शायद वो किसी ओर रस्ते पर चलते हैं ।

ये ख़त लिखा है उनके लिए ही ,
भेजूं कैसे नहीं पता वो कहां रहते है ?

बस पूछा नहीं कहां रहते थे वो ,
इसी रंज में हम रोज हाथ मलते हैं ।


-Dr Gora #love #Khat #mulakaat #pta #judaai #silsila #DrGora

Dr Prateek Gora

There lived a poet , in that brainy animal .
Who often killed the rivals , but unlike a criminal .

One day he heard ,  that deep cry .
Perhaps it was coming , from brainy sky.

All the words so far ,  he chose to write .
The Brain had a thunder , a neverending fight .

He rhymed what , others couldn't hear .
Earthly truth that , they couldn't bear. 

He showed him the image ,  without a mirror .
When the words conflicted ,  with his own interior .

That you are going , on a endless path .
Nothing you'll achieve , but a destiny of wrath .

Stay to your words , one thing he wants .
Ignore the rubbish , that other often chants .

Everyone here want ,  that golden glory .
That's a rampant belief ,  like a fallen jury .

Now the Friend wasn't worry , instead was glad .
Promised to give away ,  thoughts that are bad .

This time again poet , was fortunate and lucky .
His friend is now calm , tougher than before and too risky .

-Dr Gora

Poet- Heart
Friend- Brain #poet #heart #friend #brain #conflicts #thepath #motivation #friendship #DrGora #love #inspiration #nojotoquotes

Dr Prateek Gora

 #Love #DrGora #nojotoquote #Life #Judaai

Dr Prateek Gora

थोड़ी जलन है उनसे ,
जो सब कुछ बताते नहीं ।
यूं हमारी तरह बेशर्त ,
हर किसी के साथी नहीं ।

ना ही होते बदनाम , 
जो रखते दो चार साथी ।
ना ही बनते शराबी , 
गर ना होते महफ़िल के आदी ।

-Dr Gora #महफ़िल#शराब#साथी #बदनाम#friendship#life#DrGora

Dr Prateek Gora

लफ्ज़ जो बयां न कर सके , ऐसा कोई एहसास नहीं है ।
अब जंग बस हक की है , और मुद्दा कोई खास नहीं है ।

वो लूट रहें हैं कबसे सबको , ज़मीर उनका खाक है ।
आंखो पर है पट्टी हमारे , अंगार सबके अब राख हैं ।

जो अब ना बोले कुछ तुम , यकीनन यूं ही पिस्ते जाओगे ।
खाओगे उनकी ठोकरें सदा , और तुम बस पिटते जाओगे ।

-Dr Gora #Inspiration #Politics #zameer #पिटते_जाओगे#DrGora

Dr Prateek Gora

काल से महान तो , महान बस ज्ञान है ।
ज्ञान है तो मान है , मान से पहचान है ।

पहचान तू रख सदा , किसकी तुझे परवाह है ।
परवाह कर राह की , कि राह पर नजर है ।

नजर जो तेरी ना डगी , डगा फिर हर स्तंभ है ।
उस स्तंभ पर ही अंत , और ये अंत ही आरंभ है । #अंत #आरंभ #inspiration #success #lifequotes #DrGora

Dr Prateek Gora

 #इंतजार#अफसाना#शर्माना#चिट्ठी#शहर#बहाना #love#DrGora
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile