Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best शरमाना Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best शरमाना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutशरमाना का अर्थ, meaning of शरमाना, शरमाना मीनिंग इन इंग्लिश, शरमाना means, यू शरमाना,

  • 6 Followers
  • 17 Stories

Satish Chandra

करीब़ इतना न आया करो
दिल को यूँ ना धड़काया करो
आँखों में तेरी डूबा ही रहता हूँ रात-दिन
अपनी आँखो को मेरी तिश्नगी तो दिखाया करो

नसीब में मेरे थम जाया करो
चाहत मेरे इश़्क की जताया करो
हम तो वो हैं जो बसते हैं तुम्हारी साँसों में
यकीन नहीं तो साँसे रोक ज़रा आजमाया करो

इतना भी न शरमाया करो
यूँ हमसे न घबराया करो
हम तो तुम्हारी हर अदा के दीवाने हैं
अपनी अदायगी यूँ ही तुम न ज़ाया करो
 #FreakySatty

5th one on #quotathon Aniket Kale

#YQdidi

#हिन्दी #ऊर्दू

Chhaya K.

माँ-- चन्दु जरा शरमा कर दिखाओ बेटा 😊
मै---👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 #शरमाना

Alfaj_E_Chand

👸 वो शरमाना तेरा 👸
                              ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~



अपनी जिंदगी का वो गुजरा हुआ जमाना आज भी हमें याद है , 
उसकी खूबसूरत यादों से आज भी मेरा दिल आबाद है । 

आए थे जब हम तुझे देखने तेरे घर पहली बार , 
 नर्वसनेस और डर बैठा था तब तुम्हारे दिल में अपार। 

लड़खड़ाते हुए धीरे-धीरे तुम्हारे कदम चल दिए थे मेरी ओर , 
पसंद और नापसंद करने की तुझे, पूरी जवाबदेही भी थी मेरी ओर। 

आकर पास मेरे , तुम अपने दोनों कर 
जोड़ शरमाते हुए मेरा  अभिवादन की थी, 
चाय की प्याली और नाश्ते की थाली , पल्लू अपने माथे 
पर टिका झुकी हुई निगाहों से मेरी ओर बढ़ा दी थी। 

हुई थी हमारे बीच थोड़ी ही देर चंद कुछ महत्वपूर्ण बात , 
बहुत ही खास रही थी हमारी वो पहली मुलाकात। 

निगाहे मेरी ओर करके झट से झुका, वो तेरा शर्माना  आज भी हमें याद है, 
उसकी खूबसूरत यादों से आज भी मेरा दिल आबाद है। 

— Arti kumari Athghara ✍✍

— 💗🌛Moon🌛💗 #message 
#शरमाना
#nojotohindi 
#nojotopoetry
#phlimulakat

Mudit sand

मना करना चले आना शरमाना फिर बतियाना पास आना बैठ जाना नजरों से नजरें मिलाना फिर शरमाना चुप हो जाना नजरें चुराना उठ कर जाना मना करना चले आना -- Mudit sand

read more
मना करना चले आना 
शरमाना फिर बतियाना 
पास आना बैठ जाना
नजरों से नजरें मिलाना
फिर शरमाना चुप हो जाना
नजरें चुराना उठ कर जाना
मना करना चले आना मना करना चले आना 
शरमाना फिर बतियाना 
पास आना बैठ जाना
नजरों से नजरें मिलाना
फिर शरमाना चुप हो जाना
नजरें चुराना उठ कर जाना
मना करना चले आना --
Mudit sand

Pramod Bhujbal

ये प्यार नही तो और क्या है? #najre #Pyar #aankhe

read more
यूँ मुड़कर देखना, देखकर शरमाना,
शरमाकर नजरे झुकाना,
झुकी उन नजरो से हमारी आंखो मे देखना,
और बस फिर शरमाना... 

ये प्यार नही तो और क्या है? ये प्यार नही तो और क्या है?
#najre #pyar #aankhe

abhishek manoguru

यूँ देखकर उस रोज , तुम क्यूँ शरमाई थीं
नजरों में सादगी , रख तुम मुस्कुराई थीं
वो तब और आज भी , मैंने जुल्फें जो हटाई थीं
दबी सी आवाज में  , कुछ नज्में भी गुनगुनाई थीं
तुम तब और आज भी , शरमाई फिर मुस्कुराई थीं
कैसे पाऊँ काबू इन जज्बातों पर , 
तेरी बातों में भी एक अज़ब गहराई थी 
बेवक़्त वक़्त या हम ही सख्त , 
बहती साँसे औ धड़कन जो ठहराई थी
बस याद है अब ,तुम कैसे तब
शरमाई , मुसकाई फिर घबराई भी
बेशक दूरी इकतरफा है , इश्क में अब भी गहराई थी

- मनोगुरु - #nojoto #इश्क #ज़िद #प्यार #धोखा #दर्द #शरमाना #जुल्फ़े #कविता #शायरी #nojotopoetry

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile