Find the Best tasavvuf Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutextremely pleasing to the sense of taste answer, extremely pleasing to the sense of taste, who won the task in bigg boss 10 today, hindi tasveer shayari, how to make tasty maggi,
Mo k sh K an
सहर सजी है नूर ओढ़ कर, तेरा रंग नुमायाँ है मुझे अंधेरे क्या घेरेंगे, तू मेरा सरमाया है रात मेरी राहों में चलकर जुगनू ले कर आती है और चाँदनी खिली खिली सी मुझको राह दिखाती है जगमग जले चरागों से रौशन मेरा साया है मुझे अंधेरे क्या घेरेंगे, तू मेरा सरमाया है रहमत तेरी, मेरे इलाही, पानी पर मुझे चलाती है जब सहरा आतिश बन जाए, मेरी प्यास बुझती है जले जेठ से जब मौसम, तू सर पर मेरे साया है मुझे अंधेरे क्या घेरेंगे, तू मेरा सरमाया है और उफ़क़ एक वादा है, मुझ से तेरे मिलने का धुन कर सूफ़ सा रेशा रेशा एक दिन तुझ से सिलने का रूह मेरी तुझसे जब हामिल फिर माटी ये काया है मुझे अंधेरे क्या घेरेंगे, तू मेरा सरमाया है ~ तू मेरा सरमाया है @ उदासियाँ ©Mo k sh K an #उदासियाँ_the_journey #hope #prayer #sufi #tasavvuf #Beleif #Faith #mokshkan
Mo k sh K an
सेमल के फाहे की तरह तस्सवुर में पतंग बन कर बेवजह ही सही मगर तेरा ख्याल सुकूँ देता है मैं अक्सर लपेट लेता हूँ तेरा ख्याल चाशनी की तरह और इफ़रात हो जाता हूँ #mikyupikyu #metashona #tasavvuf
#mikyupikyu #metashona #tasavvuf
read moreMo k sh K an
मैं कपास के खेतों में खड़ा हो कर देखता हूँ जिंदगी कैसे उड़ी जा रही है हवाओं की तासीर भी कितनी बेपरवाह होती है उलझ जाए तो बवंडर बन जाती है सुलह जाए तो पतंग कपास कैसे धीर धरे वो आसमानों में तैरते बादलों को देख कर अक़्सर ख़्वाब संजो लेती है और धर देती है पैर हवाओं की हथेली पर वो बिजली के तारों से उलझी उलझी बेताल सी लटकी हसरतें कपास के खेतों से कहाँ नज़र आती हैं मैं कपास के खेतों में खड़ा हो कर देखता हूँ जिंदगी कैसे उड़ी जा रही है #कपास #kapas #mera_aks_paraya_tha #mikyupikyu #tasavvuf #kavishala #hindinama #nojotopune #meethashona
Mo k sh K an
तुम उम्मीद की उंगली पकड़ कर बस चले आना कि गुलज़ार होगी कहकशां तेरे तराने से उर्स में शादाब होगी हसरतों की बेल जिनको संजो कर रख सकेंगे हम ज़माने से #शादाब #mikyupikyu #tasavvuf #kavishala #hindinama #nojotopune #meethashona #na_shona_ke_pairhan_na_meetha_ke_pair #ना_शोना_के_पैराहन_ना_मीठा_के_पैर
Mo k sh K an
इतना उलझ गया हूँ मैं तुझ को खोने में कोई फर्क ना रहा मेरे होने ना होने में #फर्क़ #mikyupikyu #tasavvuf #kavishala #hindinama #nojotopune #meethashona #ना_शोना_के_पैराहन_ना_मीठा_के_पैर #na_shona_ke_pairhan_na_meetha_ke_pair
Mo k sh K an
लोग कहते हैं कि बह जाओ, तुम दरया हो मैं झील सा ठहरा हूँ कि तेरा अक्स ना सिमट जाए #झील #mikyupikyu #tasavvuf #kavishala #hindinama #nojotopune #mikyupikyu #meethashona
Mo k sh K an
लोग कहते हैं कि बह जाओ, तुम दरया हो मैं झील सा ठहरा हूँ कि तेरा अक्स ना सिमट जाए #झील #mikyupikyu #tasavvuf #kavishala #hindinama #nojotopune #mikyupikyu #meethashona
Mo k sh K an
ना कुछ खोने की फ़िक्र है ना पाने की तमन्ना मज़ार बन कर जिंदगी शाद हो गई है #मज़ार #mikyupikyu #tasavvuf #ना_शोना_के_पैराहन_ना_मीठा_के_पैर #kavishala #hindinama #tassavuf #meethashona
Mo k sh K an
कभी कभी मुझे लगता है कि, मैं शंख हूँ कर्ण का हिरण्यगर्भ जो अपने अंदर के तूफान को शंखनाद बना देता है और आरंभ करता है महाभारत जिसकी नियति उसका खुद का अंत है कीचड़ से अपने रथ के पहियों को निकालते हुए नारायण के आदेश से नर के बाणों से #हिरण्यगर्भ #ना_शोना_के_पैराहन_ना_मीठा_के_पैर #MIKYUPIKYU #TASAVVUF #KAVISHALA #HINDINAMA #MEETHASHONA
Mo k sh K an
ख़ामोशी पसीज गई है मेरी रूह में सीलन की तरह और अब उस पर फ़ंफ़ूद दिखने लगा है बड़े बड़े चक्कतों में, थमे वक़त सा जमा फ़ंफ़ूद कभी मेरे सीने को कसता है कभी मेरी साँसों को डँसता है और मेरी रगों में सीमाब बन कर फैल जाता है फिर, ना कोई रंग तारी रहता है ना कोई भंग असरदार और नींदों से तल्ख आँखें रात तलाशती हैं ख़्वाब अगर आते है तो रूह कुरेद जाते हैं ना कोई दर्द महसूस होता है, ना शिकन तुम ही कहो, अगर मैं ज़िंदा हूँ तो फिर मौत क्या है #na_shona_ke_pairhan_na_meetha_ke_pair #chapter_3_iddat #to_maut_Kya_hai #mikyupikyu #tasavvuf #ना_मीठा_के_पैराहन_ना_शोना_के_पैर #Chapter_3_इद्दत