Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best poemholic Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best poemholic Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove poetry for her, love poetry for him, poetry on love, love poems for him, love poem in english,

  • 1 Followers
  • 9 Stories

Nancy Sharma

#OpenPoetry यह आँखे

यह आंखें!
जो हर पल तुम्हारी इज्जत को तार-तार करती है
जो एक सशक्त नारी को भी लाचार करती है
जो हर वक्त एक साया बनकर तुम पर जमी रहती है
जो हर क्षण तुम्हारे दिल को एक भयावह दास्तां कहती है
जो खा जाना चाहती है तुम्हें नोचकर
जो जीती है हर वक्त बस हवस सोचकर
जो छूना चाहती है हर वक्त तुम्हारे बदन को
जो छिन्न-भिन्न कर देना चाहती है तुम्हारे तन को
इस असुरक्षा के जाल को तुम काट नहीं पाती हो
अपने दर्द को किसी के संग बांट नहीं पाती हो
कब तक सहोगी उन नजरों के वार को
बिना लड़े कब तक स्वीकार करती रहोगी अपनी हार को
अब तुम्हें बोलना होगा उन नजरों को जवाब जो देना है
प्रतिक्षण जो सही पीड़ा तुमने उनका हिसाब लेना है
उठे लड़ो और जीत की ओर आगे बढ़ो
मां शक्ति तुम्हारे साथ है
कब तक रहोगी आश्रित दूसरों पर
तुम्हारी सुरक्षा अब तुम्हारे ही हाथ है #OpenPoetry #poemsbynancy #poemholic

Nancy Sharma

खिलौने अब तकनीकी होंगे खेलेगा हर युवा 
छूने चले हैं  ऊंचाइयां पूरा हिंदुस्तान देखेगा 
एक बार जो फतेह कर लेंगे चांद सितारे हम 
मेरे देश का रंग फिर अमेरिका रूस और पाकिस्तान देखेगा कमर कस चुके हैं सब है कुछ की अब तैयारी 
दिखाएंगे रंग कुछ ऐसे की पूरा जहान देखेगा 
 अग्नि यंत्र  सारा ब्रह्मांड  ना पाएंगे
 जमीन का यश वैभव अभी आसमान देखेगा 
सलामी को उतरेंगे फरिश्ते भी
 इंसान की करामात फिर भगवान दिखेगा #poemsbynancy #poemholic

Nancy Sharma

कट रहे हैं शीश सरहदों पर 
कितनी माएँ लाल खो रही
बहनों का भाई ना रहा 
कितनी सूनी मांगे रो रही
भारत मां की मर्यादा को
 यह आंतकवादी लूट रहे हैं
 मां की निर्मल आंखों से 
खून के आंसू फूट रहे हैं 
चिराग क्रांति के जलाने होंगे
 हर घर में सिपाही बनाने होंगे
शांति के लिए क्रांति कर लो 
माथे से लगा लो माटी को 
तिरंगा ऊंचा रहे हमारा
 कुछ और बढ़ा दो लाठी को।। #poemsbynancy #poemholic #nojoto #writer #patriotic #iloveindia

Nancy Sharma

तुम्हें पता भी है कितने खास हो
जाड़े की रात का खूबसूरत एहसास हो तुम
हंसते हो जब तो मैं भी हंसती हूं
कुछ मुलाकातों में रातों को जगती हूं 
तेरे पीछे पीछे तेरे कदमों पर चलती हूं 
बिन कहे तेरे हर लफ्ज़ को पढ़ती हूं
तुम्हारे हर सुख दुख का आभास होता है 
तुम्हें परेशान देख मेरा दिल भी उदास होता है
 साथ होने पर समय भी रुक जाता है
 इस चेहरे के सामने खुदा भी झुक जाता है
 तुम आदत हो मेरी पर नसीब नहीं
 तुम्हें खुशियां ना दे सकूं मैं इतनी भी गरीब नहीं
 मैं नहीं जानती किस की किस्मत हो तुम 
और मेरे लिए सबसे बुरी और प्यारी लत हो तुम #poemsbynancy #poetrylove #nojoto
#poemholic

Nancy Sharma

चाँद रातें, ख्वाब है दिन  मैं अधूरा हूँ, तुम बिन आजा लौट के तू किसी कोने से 
रातें न कटती तारे गिन गिन #nojotochallenge #completethelines #poemsbynancy #poemholic #poetry

Nancy Sharma

नमाज की जगह पड़ता हूं तुझको
मंदिर की आरती सी तू आदत है
धर्म भी तू ही है मजहब भी तू 
 खुदा है तू    मां तू इबादत है #poemsbynancy #instagram #nojotopoet #maa #mother #mummaislife #poemholic #poetry

Nancy Sharma

वह झील में ठहरा पानी सा
 मैं नदियों में  बहती नीर सी
 वह प्यार में पागल रांझे सा
मैं भी दीवानी हीर सी please support🙏
#poemsbynancy #hindipoetry #heerranjha #instagrampoet #nojoto #poemholic

Nancy Sharma

उड़ना जो मैं चाहूं 
वह पंख काट देते हैं
जुड़ना जो मैं चाहूं 
टुकड़ों में बांट देते हैं
 बेङियों में बंधे हुए 
यह हाथ अब कुछ कहते हैं
 पांव पत्थर से बने हैं
 नयन शून्यता में रहते हैं
बोलना जो मैं चाहूं
 निकलती ना आवाज है
लफ्ज़ बिखरे से पढ़े हैं
 खुले ना कुछ राज है
धूल सी उड़ती नींदे है
 डरावनी सी रात है
जलते से है सपने सारे
 कोई ना उनमें साथ है #poemsbynancy #poemholic #instagram #indianpoet #adhooriudaan #truewords #followme #panchi

Nancy Sharma

कलम खामोश है मेरी 
दिला कुछ अल्फ़ाज़ दो मुझे 
चुन चुकी हूं आखिरी राह
 एक नया आगाज तो मुझे  
खो रही हूं खुद में ही अब
 लौट आने को आवाज दो मुझे 
नहीं चाहिए वादे जन्मों के 
बस एक सहारा आज  दो मुझे 
दवा दुआ कुबूल ना हुई 
इस मर्ज का इलाज दो मुझे 
हार चुकी हूं अपनों से ही मैं 
एक नया समाज दो मुझे #poemsbynancy #nojota #nojotawritings #indianwriter #kalamkhamoshhmeri #instagram#poemholic

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile