Find the Best nileshgendare Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutnil and avni love shayari pic, love story by nilesh mishra, love audio shayari nilesh mishra, nilesh mishra love story season 4, nilesh mishra love story mp3 download,
Nilesh Gendare
चूमती सूरज की किरणें तुमको, रोशनी ये तुमसे ही तो पाती है, अंधेरों में था मैं और मेरा मन, खुशियाँ ये तुमसे ही तो आती है! लाल होठों पर मंद मुस्कान, धीमे से मेरा नाम गुनगुनाती है, चाहे तुम कुछ कहो या ना कहो, बिन बोले ही मुझसे बतियाती है! काजल से भरे नैन तुम्हारे, सात रंगो से भरके इतराती है, तिरछी नजरे चुपके से ये, मुझको देख शर्माती है! #nileshgendare #poetry
Nilesh Gendare
हिंदू नववर्ष की हार्दिक मंगल शुभकामनाएं नई आशाओं नई उम्मीदों का हो संचार, सिंदूरी भौर से होता अवनी का नव श्रंगार, मीठे मीठे पकवानों से सजे रसोई का द्वार, देखो आया पुनः मुस्कराते गुड़ी का त्योहार | गेहूँ की बालि में आते है नये रसीले दाने, कोयल की कुक आई फिर से गुनगुनाने, मीठे ख्वाबों से भीगा हो सभी का हर वार, देखो आया पुनः मुस्कराते गुड़ी का त्यौहार | #nileshgendare #gudipadwa #hindunavvarsha
#nileshgendare #Gudipadwa #hindunavvarsha
read moreNilesh Gendare
एक अर्सा सा हो गया है हमें खुल कर मुस्कुरायें हुए इक वक़्त था जब हम सबको गमों से उबार लेते थे! वक़्त के साथ दौड़ चल रही है, दौड़ना ही जाना है नसीब में, हार जाने को अब मन नहीं, जीत जाना अब मुमकिन नहीं! #nileshgendare #nojotohindi
वक़्त के साथ दौड़ चल रही है, दौड़ना ही जाना है नसीब में, हार जाने को अब मन नहीं, जीत जाना अब मुमकिन नहीं! #nileshgendare #nojotohindi
read moreNilesh Gendare
कैसे कहु मैं तुम्हें मेरे लिए तुम क्या हो, दिल की धड़कन हो हर आती जाती श्वास हो, रूठ जाये जो तू कभी तो जमाना रूठा लगता है, हँस दे जो तू कभी तो आसमा खिलखिला उठता है! कैसे कहु मैं तुम्हें मेरे लिए तुम क्या हो, राधा हो मीरा हो कान्हा जो करे वो रचित रास हो, स्वप्न हो साकार हो सुबह हो या नशीली शाम हो, इश्क़ का होश हो तुम या मोहब्बत का पहला जाम हो, कैसे कहु मैं तुम्हें मेरे लिए तुम क्या हो! #nileshgendare #ishq #shayari #nojotohindi #poem
#nileshgendare #ishq #Shayari #nojotohindi #poem
read moreNilesh Gendare
हुआ जब जब में खुद से निराश, दुनिया से परेशां अपनो से हैरान, ठुकराया गया जब भी मैं हर तरफ़ से, किसी से ना कह पाऊ वो बाते इससे करता हूं, और शब्द ख़त्म हो तब भाव जगह ले तभी, मैंने अश्कों से भिगोया है अपना तकिया! कहु क्या मै इसे बस यही है हमदर्द मेरा, हर सिसकियों में सुना है इसने दर्द मेरा, मजबूत हूँ मै दुनिया को रोज दिखलाता हूँ, मेरे तकिये के सामने ही तो खुल के रो पाता हूँ! साथ ही इसके देखे है मैंने कयी ख्वाब, कभी हँस कर गले लगाया है तो, गुस्से में इसको ही मार लगाया है, दुःख में आँसुओं से इसे ही भिगोया है, सुख दुख का साथी सच्चा मित्र भांति, दुनिया से अजीब ही निराला है मेरा तकिया! #nileshgendare #nojotohindi #meratakiya
#nileshgendare #nojotohindi #meratakiya
read moreNilesh Gendare
राख की खुशबु आ रही है दूर कहीं से, शायद किसी के अरमानों की चिता जल रही होगी! #nileshgendare #nojotohindi #fire #arman
#nileshgendare #nojotohindi #Fire #arman
read moreNilesh Gendare
जब से हुई उनसे मोहब्बत, अश्कों से राबता यूँ हो गया, महफिल में हम जाते नहीं पर, जाम-ए-शराब से वास्ता हो गया, यूँ तो रूठे है कयी बार वो हमसे, हमारा उनसे रूठना कम्बख्त दास्ता हो गया, चले जाता हूँ इश्क़ की राह पे उसे ही पाने को, जिस और मुड़ु उसी तरफ से रास्ता हो गया! #nileshgendare #ishq #shayari #nojotohindi
#nileshgendare #ishq #Shayari #nojotohindi
read moreNilesh Gendare
ए नसीब चल फिर से तुझको हम आजमाते है, दाव पर है इश्क़ चल फिर सिक्का उछालते है, इस बार या तो उसे जीत ही लेंगे या हारेंगे फिर उनसे, फिर एक बार यूँ ही इस दिल को संगदिल से लगाते है! #nileshgendare #prem #nojotohindi
#nileshgendare #Prem #nojotohindi
read moreNilesh Gendare
चासनी सी मीठी होती है मोहब्बत, वो अलग बात हमे तीखा कुछ ज्यादा पसंद हैं! दरिया में पड़ती धूप सी होती है मोहब्बत, वो अलग बात हम छाँव में रहने के आदी हैं! फूलों पर मंडराते भँवरे सी होती है मोहब्बत, वो अलग बात हम सुंदर फूलों को तोड़ लेते हैं! मयखाने में छलकती शराब सी होती है मोहब्बत, वो अलग बात हम होश में रहने के शौकीन हैं! उगते हुए सूर्य की तेजस्वी किरण होती है मोहब्बत, वो अलग बात हम रात को देर तक जागते हैं! #nileshgendare #mohabbat #latenightthoughts #nojotohindi
Nilesh Gendare
हाथों में सूपड़ा लिए बड़ी बारीकी से, चुन चुन कर गेहूं से कंकड़ हटा रहीं हैं, बचपन से अभी तक यूँ ही मेरी माँ ने, चुन चुन कर मेरे अंदर छुपी बुराई हटाई है! #mothersday #nileshgendare #maa
#MothersDay #nileshgendare #maa
read more