Find the Best Anmolgumnaam Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutanmol vachan in hindi love, anmol vachan for love, anmol vachan in hindi love 210, love anmol vachan in hindi, anmol love shayari,
Anmol Gumnaam
क्या बताऊँ इश्क़ में किस कदर मर रहा हूँ मैं , जो बातें तुमसे करनी थी वो भी खुद से ही कर रहा हूँ मैं । ✍️- अनमोल यादव #Anmolgumnaam #anmolyadavpoetry
#Anmolgumnaam #anmolyadavpoetry
read moreAnmol Gumnaam
तुम मुझे मेरे खेतों में लहरती कोई फसल सी लगती हो , तुम मुझे मोहब्बत की कोई नई ग़ज़ल सी लगती हो । अनमोल यादव ( गुमनाम शायर ) #Hope #anmolgumnaam
Anmol Gumnaam
वो कहती है कि तुम हर चहरे पर मरते हो , तो सुन मोहब्बत अगर चहरे से होती , तो मेरी जान हमे तुमसे तो कभी न होती । anmol Gumnaam #anmolgumnaam
Anmol Gumnaam
( कोई दीवाना के तर्ज पर एक मुक्क्तक ) समंदर मेरी प्यासों को कभी भी हर नही पाया , दिए जो दर्द तुमने वो कभी मैं सह नहीं पाया , लगाई डुबकियां मैंने तेरी आँखों की झीलों में , मोहब्बत का वो मोती मगर मैं पा नही पाया अनमोल गुमनाम #anmolgumnaam
Anmol Gumnaam
( कोई दीवाना के तर्ज पर एक मुक्क्तक ) समंदर मेरी प्यासों को कभी भी हर नही पाया , दिए जो दर्द तुमने वो कभी मैं हर नहीं पाया , लगाई डुबकियां मैंने तेरी आँखों की झीलों में , मोहब्बत का वो मोती मगर मैं पा नही पाया अनमोल गुमनाम #anmolgumnaam
Anmol Gumnaam
किसी ने हमसे पूछा तुम्हारी वाली क्या करती है , हमने भी बोल दिया दिल लगाकर छोड़ दिया करती है। अनमोल यादव (गुमनाम शायर) #anmolgumnaam
Anmol Gumnaam
( अच्छा लगता है ) ( एक अधूरी ग़ज़ल ) अच्छा लगता है तेरा मुझे यूँ छुपकर देखकर मुस्कुराना मुझे अच्छा लगता है , अच्छा लगता है वो सर्द रातों में रजाई में घुसकर घंटो तुम से बतियाना मुझे अच्छा लगता है , और हां ये भी सच है कि मुझे नफ़रतें हो गयी है कुछ हसीन चेहरों से , मगर तेरा वो पीले सूट पर काला दुपट्टा डालना मुझे अच्छा लगता है । अनमोल यादव (गुमनाम शायर) #anmolgumnaam