Find the Best नादान_दिल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
𝕾𝖚𝖍𝖆𝖓𝖎 𝕾𝖍𝖆𝖗𝖒𝖆
नाराज़ तो हम भी हो जाया करते हैं बस आपने महसूस कभी किया नहीं और बयां हम से हुआ नहीं। #नाराज़गी #प्यार #नादान_दिल
a̶a̶j̶a̶d̶ p̶a̶r̶i̶n̶d̶e
बड़ा नादा है दिल ये। जो हमसे पूछ बैठा है।। हमसफर कहे फिरते थे जिसे। वो शख्स क्यूं दूर बैठा है ।। © a̶a̶j̶a̶d̶ p̶a̶r̶i̶n̶d̶e #नादान_दिल
mummy_s_prince
किताब का हिस्सा कातिल थे तुम मेरी रुह के फिर भी तुम्हें माफ कर दिया, परवाने थे हम तुम्हारी रुप के फिर भी तुमने हमें ठुकरा दिया। आखिर क्या थी हमारी खता की आप हमसे कुछ इर कदर नाराज हो, बस एक किताब का हिस्सा बना के तुमने मुझे आज मरने छोड़ दिया। अब तो हमारा भी दिल नहीं करता किसी और को चाहने का, पर तुमने ना कभी हमें चैन से मरने के लायक कहीं रहने नहीं दिया। To My Love Pooja, इश्क में तड़पना किसे कहते है यह जरा हमसे पूछे, मरने के बाद भी किसी को जीने ना देना ये उनसे पूछे। कहीं तो कोई राह कभी तुमने हमारे लिए छोड़ी है, बस अक्सर तुम्हारी यादें जो हमें इस कदर रुला जाती है। कहने को तो यह जहान बहुत बड़ा पर ये मोहब्बत जीने नहीं देती, तुझसे मिलने के लिए तो हम रोज खुदा से मिन्नतें करते है पर वह कबूल नहीं होती।
To My Love Pooja, इश्क में तड़पना किसे कहते है यह जरा हमसे पूछे, मरने के बाद भी किसी को जीने ना देना ये उनसे पूछे। कहीं तो कोई राह कभी तुमने हमारे लिए छोड़ी है, बस अक्सर तुम्हारी यादें जो हमें इस कदर रुला जाती है। कहने को तो यह जहान बहुत बड़ा पर ये मोहब्बत जीने नहीं देती, तुझसे मिलने के लिए तो हम रोज खुदा से मिन्नतें करते है पर वह कबूल नहीं होती।
read moremummy_s_prince
बिखर चुका हूं मुझे तुमसे कुछ इस तरह से प्यार हो गया हैं, कि ना चाहते हुए भी मैं तुम्हारे पास खींचा चला आता हूं। कोई तो समझाएं उस शख्स को कि ऐसा ना करें, क्योंकि यूंह बार बार खुद को ही दिलासा दिये जा रहा हूं। कब तक तुम हमसे यह बात छुपाएं रखने वाली हैं, मेरे दिल के टुकड़े करके मैं खुद अपनी नजरों में बिखर चुका हूं। To My Love Devanshi, दे दे अब मुझे तु रज़ा कि हो जाऊं मैं फनाह, या दे दे अपने इस दिल में थोड़ी सी जगाह। कर दे मुझको आजाद अब तेरे इन बंधनों से, कि हो कर दूं मैं खुद को तुझमें में ही तबाह। #आशिकी #मोहब्बत #मोहब्बत_का_सफ़र #दर्द_और_खामोंशियाँ#नादान_दिल #प्यार_का_एहसास #प्यार #बिखरना
To My Love Devanshi, दे दे अब मुझे तु रज़ा कि हो जाऊं मैं फनाह, या दे दे अपने इस दिल में थोड़ी सी जगाह। कर दे मुझको आजाद अब तेरे इन बंधनों से, कि हो कर दूं मैं खुद को तुझमें में ही तबाह। #आशिकी #मोहब्बत #मोहब्बत_का_सफ़र #दर्द_और_खामोंशियाँ#नादान_दिल #प्यार_का_एहसास #प्यार #बिखरना
read moreAmateur_Writer
कितनी बार कहा तुमसे नज़रे ना मिलाया करो हमसे है बड़ा नादान ये दिल मेरा कहिं फिर ना हो जाये ऐतबार इसे ©Amateur_Writer #नादान_दिल #नज़र#ऐतबार #amateur_writer #lovequotes #Broken💔Heart #thought
#नादान_दिल #नज़र#ऐतबार #amateur_writer #lovequotes Broken💔Heart #thought
read moreArun Shukla ( मृदुल)
आप अपने जुल्फों को इस कदर न ल़हरा के चलें, दिल ऐ नादान कहीं शहीद न हो जाये ।। ©Arun Shukla #नादान_दिल #proposeday #nojohindi #no #Sa sk manjur Anshu writer
#नादान_दिल #proposeday #nojohindi #no #Sa sk manjur Anshu writer
read moreAnmol Chauhan
तेरे झूठ को भी ये सच समझ बैठा, नादान सा दिल तुझे अपना हमसफर समझ बैठा । ©Anmol Chauhan #नादान_दिल
Madan Mohan Maddheshiya
Safar ये दिल मेरा नादान बहुत है एक तुझे पाने की चाहत, समझता है आसान बहुत है कौन समझाये अब इसे, वो आसमां है जमी से नही मिलते इस बात से दिल अनजान बहुत है #नादान_दिल