Find the Best NG❤ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
🍁Neha Gupta🍁
"ख्वाबों के टूट जाने का डर अब हमे रातों को जगाता हैं आखिर यही तो वो एक जगह हैं, जहाँ तू अपना सा बनकर आता हैं। तकदीर हमारी कुछ ऐसी हैं, कि दिन में तो तू बस एक सपना हैं पर रातों को ख्वाबों में आता होकर तू कुछ अपना हैं। अजीब कश्मकश में उलझें हैं हम, जागे या फिर सो जाये जीत ले तुझको ख्वाबों में या फिर, हम हार हकीकतों से जाये।" नेहा गुप्ता (NG)❤ #khwaab ya #Hakeekat written by me #NG❤ #NehaGupta❤
🍁Neha Gupta🍁
⚡बेरहम सी बारिश (Female)⚡ ⛈⛈⛈⛈ आज फिर मेरी खिडकी पे आ लौटी हैं ये बेरहम सी बारिश , कुछ पुरानी यादे ताज़ा करने, कुछ ज़ख्मो पर फिर नमक रगर ने, खामोश बिलखती इन घड़ीयों में यूही मुझ संग चंद लम्हे ठहरने। ये जानती हैं मेरे उस दर्द को जो मुझे अंदर ही अन्दर भेदे चले जाते हैं, कुछ बातो और जज़्बातों को जो मुझे हजारों आँसू हर रोज़ रुलाते हैं। शहर में रेंगती इन खामोशियों के बिच भी ना जाने कौनसा एक शोर पल रहा हैं, रात का ये अन्धेरा भी अब अपनी रंगत बदल रहा हैं। ये बरस रही बूंदे और ये गरज रही बद्लिया, ये झूम रही हवाएं और ये मदहोश चमकती बिजलियां ....ये सब अब बस मुझे तड़पाने का काम ही किये जाती हैं, हर उस रात जब ये बारिशे बरसती हैं,नींदो की चोरी कर मेरे सिरहाने तेरी यादें रख जाती हैं।टहलते टहलते खयालों में आहिस्ते ये सबेरा भी चढ़ आता हैं, थकी मान्दी मेरी इन आंखो में आँसुओ का समन्दर सा भर जाता हैं। जानती हूं मैं अब तुम कभी नही आओगे मिलने मुझसे, जानती हूं की अब और ना पोछोगे मेरे ये आँसू, ना रखोगे मेरे गोद में सर अपना और ना कहोगे धीमे से कानो में मेरी की सून मैं तेरे पास हूं। अब तो इंतज़ार हैंं बस उस एक लम्हे का जब ये सांसे भी मेरी थम जायेगी.... इम्तिहान सभी होंगे खतम और तुझसे मिलने की मेरी ये प्यास भी मिट जायेगी। फिर ना जलाएंगी ये बूंदे बरसातों की,ना रुलायेंगी यादें तेरी,ना चुभेगा ये सन्नाटा शहर का, ना अकेली होंगी रातें मेरी! होगी तो बस एक नींद सुकून की जहाँ एहसासों की कोई जगह ना होगी, रह जायेगा तो बस एक गम का खाली कमरा जिसमें अब धड़कनो की गूंज ना होगी। #NG❤ ⛈बेरहम सी बारिश ⛈ Inspired by some untold stories breathing around me 📖✍ #NG ❤
⛈बेरहम सी बारिश ⛈ Inspired by some untold stories breathing around me 📖✍ #ng ❤
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited