Find the Best बताया Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबताया कि तारीख को है, बताया गया है, बताया कब है, बताया जाता है, बताया है,
Mayaank Modi
तेरे हिस्से के लम्हें, अब भी महफूज़ है मुझमें , मैं उन्हें ज़ाया नहीं करता ।। वो और बात है, के तू कभी पूछती नहीं, वो और बात है, के मैं बताया नहीं करता ।। #बात #पूछती #ज़ाया #बताया #yqbaba #yqhindi #yqdidi
AK47OFFICIAL
एक बूढ़े #फकीर से दोस्ती थी मेरी , वो मुझको #दौलत के नुक्सान #बताया करते थे .! ©AK KHAN #दौलत#के#नुक्सान
Neha Dodiya ❤
तुझे चाहा बहोत मगर कभी जताया ही नहीं, मोहब्बत बेशुमार थी मगर कभी बताया ही नहीं।। -Neha #बताया ही नहीं....
#बताया ही नहीं....
read moreROHAN KUMAR SINGH
14 #फरवरी से पहले #संपर्क कर लेना फिर मत कहना #बताया नही 😂😂😂 guriya kumari Priya Rajput (Beauty) Annu Sharma Shikha Sharma Tabita thapa 🤗🤗💓
Yashvi Singh
इस सफ़र के और कितने इम्तिहान होंगे ! कभी तो लगे हम भी किसी के जहान होंगे ! Dear #Tum ऐसा नही है कि मेरी life में कभी कोई आया नही , बहुत से लोग आये अपनी चाहत का इज़हार भी किया , पर मुझे ना ... दोस्ती से ज्यादा कभी कुछ नही चाहिए था । लेकिन , समाज और तन्हाई में ऐसी फंसी हुई थी कि ... खुद को लोगों की नीयत से बचाये रखने के लिए रिलेशनशिप नाम के जाल में फंसती ही गई ... इसे मैं मजबूरी नही कहूंगी क्योंकि हर फैसला मेरा खुद का था । रिलेशनशिप में रहने से लेकर उस से निकलने तक का ... मोहब्बत मुझे कभी किसी से हुई नही , इस लिए वो रिश्ते ज्यादा देर तक चले ही नही ... उन में से एक बहुत
Dear #tum ऐसा नही है कि मेरी life में कभी कोई आया नही , बहुत से लोग आये अपनी चाहत का इज़हार भी किया , पर मुझे ना ... दोस्ती से ज्यादा कभी कुछ नही चाहिए था । लेकिन , समाज और तन्हाई में ऐसी फंसी हुई थी कि ... खुद को लोगों की नीयत से बचाये रखने के लिए रिलेशनशिप नाम के जाल में फंसती ही गई ... इसे मैं मजबूरी नही कहूंगी क्योंकि हर फैसला मेरा खुद का था । रिलेशनशिप में रहने से लेकर उस से निकलने तक का ... मोहब्बत मुझे कभी किसी से हुई नही , इस लिए वो रिश्ते ज्यादा देर तक चले ही नही ... उन में से एक बहुत
read moreशायर जैकब बुलंदशहरी
प्राकतिक मार है उस पर मुझे नही बोलना चाहिए लेकिन मेरा एक मित्र है सतेंद्र यादव बिहार से लगभग पिछले 6 साल से हम एक दूसरे को जानते है मैंने हाल जानने के लिए फोन किया तो बताया कि मैं तो दिल्ली में हुँ बेंगलुरू जाने वाला हूँ लेकिन घर वाले बहुत परेशानी में फंसे हुए है घर के हालात ठीक नही है मैंने कहा कोई बात नही सब जल्द ठीक हो जाएगा एक काम करो जो कश्मीर वाला प्लाट है उस पर मकान बना लो आपके बाप पर तो बहुत पैसा है। बोला कौनसा प्लाट मैंने कहा भाई तुमने ही तो बताया था कुछ दिन पहले और फेसबुक पर भी पोस्ट डाली थी कि जा रहा हूँ कश्मीर में प्लाट लेने मैंने सोचा शायद वहां मकान या प्लाट ले लिया हो जैकब भाई बहुत मजाक लेते कहके कॉल काट दिया, अब मित्र ने फेसबुक से भी ब्लॉक लर दिया है। उसको कैसे समझाऊं कि भाई हंसी तो कुछ दिन पहले आप उड़ा रहे थे कश्मीरियों की।
तन्हा
इश्क है , तो कह दो ... ताकि बाद में अफसोस ना हो "कि".. इश्क दोनों को था और किसी ने जताया भी नहीं और यू सीन करके , मेरे मैसेज बार -बार बिना जवाब दिए तुम्हारा चले जाना..मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगता गर कभी मैं चला जाऊंगा तो वापसी मुश्किल है फिर ...यह मत कहना, कि चले भी गए और बताया भी नहीं !! #लोग_क्या_कहेंगे_? #f4f #like #cmnt #share #इश्क है तो कह दो #ताकि बाद में #अफसोस ना हो #इश्क #दोनों को था और किसी ने #जताया भी नहीं और यू #सीन करके बार-बार #मैसेज चली जाती हो #अच्छा नहीं लगता मुझे फिर मैं चला #जाऊंगा तो यह मत #कहना कि चले भी गए और #बताया भी नहीं
Mohammad Ibraheem Sultan Mirza
जिंदगी ने मेरे मर्ज़ का एक बढीया इलाज़ बताया, वक्त को दवा कहा और मतलबि इंसानों से परहेज बताया, _____________________________________________ #मौहम्मद_इब्राहीम_सुल्तान_मिर्जा,,
जिंदगी ने मेरे मर्ज़ का एक बढीया इलाज़ बताया, वक्त को दवा कहा और मतलबि इंसानों से परहेज बताया, _____________________________________________ #मौहम्मद_इब्राहीम_सुल्तान_मिर्जा,,
read moreBalveer Pandey
उन्होंने मां को नहीं बताया था कि वो रेल मंत्री हैं। कहा था कि "मैं रेलवे में नौकरी करता हूं"। वह एक बार किसी कार्यक्रम में आए थे जब उनकी मां भी वहां पूछते पूछते पहुंची कि मेरा बेटा भी आया है, वह भी रेलवे में है। लोगों ने पूछा क्या नाम है जब उन्होंने नाम बताया तो सब चौंक गए " बोले यह झूठ बोल रही है"। पर वह बोली, "नहीं वह आए हैं"। लोगों ने उन्हें लाल बहादुर शास्त्री जी के सामने ले जाकर पूछा," क्या वही है?" तो मां बोली "हां वह मेरा बेटा है" लोग मंत्री जी से दिखा कर बोले "क्या वह आपकी मां है" तब शास्त्री जी ने अपनी मां को बुला कर अपने पास बिठाया और कुछ देर बाद घर भेज दिया। तो पत्रकारों ने पूछा "आपने उनके सामने भाषण क्यों नहीं दिया" तो वह बोले- मेरी मां को नहीं पता कि मैं मंत्री हूं। अगर उन्हें पता चल जाए तो वह लोगों की सिफारिश करने लगेगी और मैं मना भी नहीं कर पाऊंगा।..... और उन्हें अहंकार भी हो जाएगा। जवाब सुनकर सब सन्न रह गए। "कहां गए वो निस्वार्थि ,सच्चे ,ईमानदार लोग" हम सदैव स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी को अपना आदर्श मानकर कार्य करते रहेंगे"। *आज लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म दिन है*🙏 #