Find the Best shreshthasharmatruefact Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutek bharat shreshtha bharat in hindi, hum do dost shr hai shayri 0, shreshtha meaning in hindi, shreshtha in hindi, shreshth in hindi,
Shreshtha Sharma
एक मुलाकात जबभी एक मुलाकात हमारी होगी ll एक तू एक मै और बस हमारी ये कहानी उम्र भर हमारे साथ होगीl जबभी एक मुलाकात हमारी होगी ll हर बात का जवाब तुझसे माँगूँगी l जबभी एक मुलाकात हमारी होगी ll हर गिरते आँसू का हिसाब तुझसे माँगूँगी l जबभी एक मुलाकात हमारी होगी ll हर सोच का ख्याल तुझसे माँगूगीl जबभी एक मुलाकात हमारी होगी ll गुजरे लम्हों की खुशीयां तुझसे माँगूँगीl जबभी एक मुलाकात हमारी होगी ll एक प्यारा सा बंधन फिर एक बार तुझसे माँगूँगी l जबभी एक मुलाकात हमारी होगी ll तू बंध जायेगा मेरे बंधन में.. मैं फिर एक बार तेरी होजाऊंगी l जबभी एक मुलाकात हमारी होगी ll इस चमकते आसमां में सितारों से भरी रात हमारी होगीl जबभी एक मुलाकात हमारी होगी ll एक तू एक मै और बस हमारी ये कहानी उम्र भर हमारे साथ होगी l फिर एक बार एक मुलाकात हमारी होगी ll ©Shreshtha Sharma #shreshthasharmatruefact एक मुलाकात
#shreshthasharmatruefact एक मुलाकात
read moreShreshtha Sharma
1999 का वो साल था, भारत माँ का लाल जब सरहद पर तेनात् था। हर जगह बस गोलियों की आवाज़ थी।। हर शहीद के तिरंगे से लिपटे बदन मे भारत माँ की चीखों की पुकार थी। पिता ने सिखाया था उसको भारत माता की रक्षा करना हमेशा बलिदान भी देना पड़े तो पीछे ना हटना बेटा। । माँ ने सिखाया था दुश्मनो का सामना आखिरी साँस तक तुम करना, पर झुक जाए सर भारत का ऐसा कभी ना होने देना।। सह गया वो हर दर्द अपने सीने पर आज्ञा माँ बाप की मानी, कसम है उसने खाई थी भारत माँ की शान है बचानी। । देशभक्ति तो उस पिता के खून मे भी समाई होगी।,जिसने तिरंगे मे लिपटी अपने बेटे की लाश उठाई होगी।। हवाओ ने भी अपनी चीखें उस वक्त सुनाई होंगी,जब शहीद जवान की पत्नी की चूड़िया तुड़वाई होंगी।। क्या कसूर था उस बेटी का जिसने पिता का साया भी नहीं देखा, एक बार तो पूछा होगा उसने क्यों थी मेरे हाथो की ऐसी रेखा।। रोई होगी उस बहन की आत्मा भी चीख चीख के जिसकी राखी अभ भाई की कलाई पर ना होगी, सूना रह जायेगा रक्षाबंधन ये बात उसके जहन मै कैसे समाई होगी। मै शत् शत् नमन करती हूँ उस भारत माँ के लाल को, जो हँस के सारा गम सह गया जान दे कर भी भारत की रक्षा करने वाला हमारी स्मृतियों मै कैद होगया । । सरहद पर तेनात् वो वीर अभ आसमान का चमकता सितारा बन गया। सरहद पर तेनात् वो वीर अभ आसमान का चमकता सितारा बन गया।। shreshtha sharma #kargilvijaydiwas #tributetooursoldiers #RealHero #proudtobeanindian #follow4followback #followforlike #shreshthasharmatruefact #MoonHiding
Shreshtha Sharma
कोरोना की जीवन रक्षक एक मात्र है दवाई जिसने भी SOCIAL DISTANCING है, अपनाई । उसने ही अपनी जान बचाई shreshtha sharma BNC - NSS #lockdown3#shreshthasharmatruefact
#lockdown3#shreshthasharmatruefact
read moreShreshtha Sharma
हाथो को साबुन से बीस सैकेंड्स तक अच्छे से होगा धोना। अगर बचना चाहते हो इस महामारी से जिसका नाम है कोरोना। SHRESHTHA SHARMA BNC-NSS PRESIDENT #Wish #shreshthasharmatruefact#gocoronago
Wish #shreshthasharmatruefact#gocoronago
read moreShreshtha Sharma
कोरोना है ऐसी महामारी इससे बचना है बहुत भारी। पर नामुमकिन नहीं बचाव बनो बस थोड़े आज्ञाकारी। Social distancing को तुम अपनाओ, face पे हरदम mask लागाओ, किसी से मत मिलाओ हाथ, alchol based sanitizer अपनाओ, घर में ही बस बंद होजाओ, achaa खान पान अपनाओ, imunnity level को तुम बढ़ाओ, हाथो को 20sec. तक अच्छे से साबुन से धोके सुखाओ, बच्चो और बुजुर्गो के रक्षक बनजाओ, घर मे सारा Time बिताओ, बाहर जाने से बिगड़ेगा काम। बस करना होगा इन नियमो का सम्मान, जीता रहेगा तुम्हारा नाम। कोरोना है ऐसी महामारी इससे बचना है बहुत भारी पर नामुमकिन नहीं बचाव बनो बस थोड़े आज्ञाकारी। SHRESHTHA SHARMA BNC-NSS PRESIDENT #simplicity#coronafreeindia#coronasafety #shreshthasharmatruefact
Shreshtha Sharma
हर सवेरे के बाद रात होती है । हर गर्मी के बाद बरसात होती है।। हर धूप के बाद छाँव होती है। हर अंधेरे के बाद रोशनी भी होती है।। ये जिंदगी है जनाब यहाँ दुख के तूफ़ान भी आते है। और यहाँ खुशियों की हवाये भी होती है।। shreshtha sharma #shreshthasharmatruefact#life#conceptsoflife
Shreshtha Sharma
तू चाहे तो शाम की तरह ढल जाऊँ मैं। तू चाहे तो शाम की तरह ढल जाऊँ मैं।। तू चाहे तो सवेरे की तरह खिल जाऊँ मैं। तू चाहे तो सवेरे की तरह खिल जाऊँ मैं।। तू चाहे तो तेरे रंग मे सदा के लिए रंग जाऊँ मैं। तू चाहे तो तेरे रंग मे सदा के लिए रंग जाऊँ मैं।। तू चाहे तो तेरी आँखों का तारा बन जाऊँ मैं।। तू चाहे तो तेरी आँखों का तारा बन जाऊँ मैं। तू चाहे तो उम्र भर के लिए तेरी हो जाऊँ मैं। तू चाहे तो उम्र भर के लिए तेरी हो जाऊँ मैं।। तू हाँ तो कर तेरे घर के अाँगन की महकती कली बन जाऊँगी मैं। तू हाँ तो कर तेरे घर के अाँगन की महकती कली बन जाऊँगी मैं।। shreshtha sharma😘 #Heart #shreshthasharmatruefact
#Heart #shreshthasharmatruefact
read moreShreshtha Sharma
तेरे चहरे से होता है सवेरा मेरा.. तेरी मुस्कान से ढलता है दिन मेरा। चाहत कितनी है मुझे तेरी तुझे क्या पता.. तू ही तो है सारा संसार मेरा। दिन भर मैं सोचती हूँ बस तुझको..मेरा दिल भी तो अभ नहीं रहा मेरा। तुझपे ही शुरू तुझपे ही ख़तम ..मेरे प्यार की कहानी का तू है हीरो मेरा। चल अभ ज्यादा मत सोच.. ये सभ बस एक हसीन सपना था मेरा।। shreshtha sharma😘 #Dreams #shreshthasharmatruefact
#Dreams #shreshthasharmatruefact
read moreShreshtha Sharma
जब तक मुसीबत से बचोगे तभ तक वो तुम्हारे पास आयेगी। एक बार हँस के उनका सामना करलो वो खुद ही चली जायेंगी। #footsteps #shreshthasharmatruefact
#footsteps #shreshthasharmatruefact
read moreShreshtha Sharma
समय तो सबका आता है। मेरा भी आयेगा जरूरी तो नहीं जो होता आया है वही होता जायेगा। #river #shreshthasharmatruefact
#river #shreshthasharmatruefact
read more