Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मेरीजिंदगी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मेरीजिंदगी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 19 Followers
  • 18 Stories

अखिलेश यादव

 मेरी जिन्दगी
"बात अधूरी ,ख़्वाब अधूरे"
मेरी उनसे बात हुई थी 
बात अधूरे ख्वाबों की थी
चले तो थे हम साथ उन्ही के
चले मगर हम साथ अधूरे
कुछ बातें करनी थी बाकी
मगर नहीं था वक़्त ही काफ़ी
सांसें जैसी रुक सी गई थी
फिर भी हमें थी आस जिया की
हर बात अधूरी रह गई 
सब ख़्वाब अधूरे छूट गए 
सांसों की डोरी टूट गई
हाँथों से लम्हे छूट गए





 #cinemagraph
YourQuote Babuaa  Yq Hindiwriter 👑 YQ Lover YQbaba Yq गुड़िया 👩
 #मेरीक़लमसे #मेरीजिंदगी   #अधूरेख़्वाब #अधूरीख़्वाहिश #अधूरी_बातें #अधूरी_मोहब्बत

अशेष_शून्य

निः शब्द हूं , नतमस्तक हूं मै हमेशा तुम्हारे आगे ...✍️💞💐 #मेरीजिंदगी #पहलाप्यार #travallingsoul #travalingjindgi #yqquotes #yqbaba #yqdidi

read more
निः शब्द कर देती हो हर बार मुझे ...

कैसे समझ जाती हो सब बिना कुछ कहे  ...?
कई बार सोचती हूं किस मिट्टी से बनाया होगा ख़ुदा ने तुम्हे  ...?
या इस जमीं पर तुम ख़ुद ही ख़ुदा हो मां ....💞💐✍️-A.r


 निः शब्द हूं , नतमस्तक हूं मै  हमेशा तुम्हारे आगे ...✍️💞💐
#मेरीजिंदगी
#पहलाप्यार 
 #travallingsoul 
#travalingjindgi
#yqquotes
#yqbaba
#yqdidi

Anju Yadav

तुझ से ही तो सारा जहा है
बिन तेरे जिंदगी कहा है #मेरीजिंदगी

Amit ak

ज़िंदगी बन जाओ ना #मेरीजिंदगी

read more
मैं जो कोई सवाल करु जवाब तुम बन जाओ ना. मैं जो ना भूलूं कभी वो मुलाकात तुम बन जाओ ना. मैं जिसे रोज़ जी भर के देखूं वो ख़्वाब तुम बन जाओ ना. मैं जिसमें भीग कर डूब जाऊं वो बारिश तुम बन जाओ ना. मैं जिसे गुनगुनाता रहूं वो गीत तुम बन जाओ ना. मैं जिसमें गुम हो जाऊं वो शाम तुम बन जाओ ना. मुझे जिस पर हो सबसे ज्यादा यकीन वो प्यार तुम बन जाओ ना. खुशी से जी लूंगा मैं अपनी ज़िंदगी. तुम मेरी ज़िंदगी का हर दिन बन जाओ ना.

©Amit ak ज़िंदगी बन जाओ ना

#मेरीजिंदगी

Ankit Chaturvedi

किसी को हम मिल जाएँगे सड़क पर पड़े सिक्के की तरह कोई उम्रभर हमको ढूँढता रह जाएगा।

©Ankit Chaturvedi #मेरीजिंदगी

Ankit Chaturvedi

फिर कहीं दूर से एक बार सदा दो मुझको,
मेरी तन्हाई का एहसास दिला दो मुझको..!

तुम तो चाँद हो तुम्हें मेरी ज़रुरत क्या है,
मैं दिया हूँ किसी चौखट पे जला दो मुझको..!!

©Ankit Chaturvedi #मेरीजिंदगी

Ankit Chaturvedi

पलट कर पन्ने जिन्दगी के
तुमको तलाश लेते हैं...!!

हकीकत में ना सही 
ख्वाबों में ही छू लेते हैं...!!!

©Ankit Chaturvedi #मेरीजिंदगी

Love Consultant

बिंदी तो मासूम थी जो सिर्फ इशारे करती थी,

ये कमबख्त झुमके तो आवाज़ देकर बुलाते हैं !!

©I M #मेरीजिंदगी

Ankit Chaturvedi

खोखली बन जाती है ज़िदंगी,

ना जाने क्यूँ मतलब के लिए मेहरबान होते हैँ लोग.!!

©Ankit Chaturvedi #मेरीजिंदगी

Bhupendra Soni

संगीत की मधुर सी लय हो,
और गुलाब की तुम महक ,
मेरे जीवन की प्राणवायु हो,
मेरे दिल की तुम धड़कन,
चंद शब्दो मे बयां ना कर सकू,
मेरे हर पल का हो वो सुकून।
मेरी जिंदगी की हर खुशी हो,
मेरे हर दर्द का तुम मरहम।
जब तक सांसे है जिंदगी की,
तुम साथ में रहना मेरे हमदम।

©Bhupendra Soni #Love #Mylove #मेरेहमदम #मेरेहमसफर #मेरीजिंदगी

#withyou
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile