Find the Best अंतरराष्ट्रीय_महिला_दिवस Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
HintsOfHeart.
"विश्व में सौन्दर्य की महिमा अगम है हर तरफ हैं खिल रही फुलवारियाँ किन्तु मेरे जानते सब से अपर हैं रूप की प्रतियोगिता में नारियाँ "¹ ©HintsOfHeart. #रामधारी_सिंह_दिनकर #अंतरराष्ट्रीय_महिला_दिवस 1. रामधारी सिंह दिनकर
#रामधारी_सिंह_दिनकर #अंतरराष्ट्रीय_महिला_दिवस 1. रामधारी सिंह दिनकर
read morevinay vishwasi
नारी तुम ही हो सबके पालनहारे। जीवन को सुरभित कर तू सँवारे। पर महिला दिवस के दिन ही क्यों, लगते हैं महिला हित के नारे। माँ,बहन,पत्नी,बेटी सब तेरे रूप। नारी तुम हो जग में सबसे अनूप। 08/03/2020 कोई न खींचे उत्थान का खाका, कोरे ही साबित होते हैं वादे सारे। -विश्वासी महिला से ही सृष्टि चक्र ये चलती। जुल्मों सितम सब कुछ वो सहती। काम उनसे जब निकल जो जाता, कर देते हैं सब उनको किनारे। अपने भले ही रूखी-सूखी खाती। लेकिन घर को स्वर्ग सा है बनाती। फिर असमानता की बीच में उनके, क्यों खड़ी करते हैं लोग दीवारें। #अंतरराष्ट्रीय_महिला_दिवस #विश्वासी
#अंतरराष्ट्रीय_महिला_दिवस #विश्वासी
read moreभाग्य श्री बैरागी
थोड़ी आधुनिक हूँ,कुछ नाता पुरानी संस्कृति से रखती हूँ, थोड़ी स्वाभिमानी हूँ,थोड़ा नारी होने का अभिमान भी रखती हूँ I #अंतरराष्ट्रीय_महिला_दिवस #yqdidi #yqbaba #भाग्य_की_कलम_से
KHABAR EXPRESS BIHAR NEWS 24
#अंतरराष्ट्रीय_महिला_दिवस के मौके पर #बिहार के #मुजफ्फरपुर स्थित #अम्रपाली_ऑडोटोरियम में आयोजित कार्यक्रम की झलकी
read moreप्रियजीत प्रताप
#अंतरराष्ट्रीय_महिला_दिवस पैदा होने से पहले,गर्भ में ही मार दिया जाना, इतना आसान है क्या एक औरत हो जाना? चेहरे पर हंसी और सीने में गमों को बसाना, एक आँगन से आकर एक आँगन का हो जाना, छोटी सी आँचल में पूरी दुनिया सजाना, इतना आसान है क्या एक औरत हो जाना? पति के खाने तक भूखे रह जाना, सास-ससुर की ख़ातिर सवेरे जाग जाना, दिनभर भागकर घर के सब काम निपटाना, अपनी थकान हर किसी से छुपाना, इतना आसान है क्या एक औरत हो जाना? तबियत खराब हो मग़र चुपचाप रह जाना, हर किसी की ज़रूरत को पूरा कर जाना, बच्चों की ग़लती को अपना बताना, अपनी परेशानी को सबसे झुठलाना, इतना आसान है क्या एक औरत हो जाना? किसी की बिगड़ी तबियत पर रात भर जाग जाना, अपनी से पहले अपनों का हो जाना, एक ही देह से पत्नी,बहन,बेटी,बहु का रिश्ता निभाना, रिश्तों की ख़ातिर जीवन खपाना, इतना आसाना नहीं है एक औरत हो जाना। -प्रियजीत💞 #AWritersStory
अनुरोध श्रीवास्तव
देवी है,दुर्गा है,सीता है स्त्री शक्तिस्वरूपा है रंग है रुप है प्रकृति का स्वरुप है स्त्री ही जीवनदायिनी है स्त्री गंगा है वासुदेव की गीता है समर्पण है,प्यार है रानी लक्ष्मीबाई की तलवार है। #अंतरराष्ट्रीय_महिला_दिवस
विवेक गंगवार
"वह ऊष्मा है, ऊर्जा है, प्रकति है, पृथ्वी है, क्योंकि वही तो आधी दुनिया है और पूरी स्त्री है #gif "वह ऊष्मा है, ऊर्जा है, प्रकति है, पृथ्वी है, क्योंकि वही तो आधी दुनिया है और पूरी स्त्री है #अंतरराष्ट्रीय_महिला_दिवस के अवसर पर देश की सभी महिलाओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आओं हम सब मिलकर आज के इस पावन दिवस पर इस धरा को सुन्दर बनाने वाली हर माँ, बहन की शक्ति की नमन करे
"वह ऊष्मा है, ऊर्जा है, प्रकति है, पृथ्वी है, क्योंकि वही तो आधी दुनिया है और पूरी स्त्री है #अंतरराष्ट्रीय_महिला_दिवस के अवसर पर देश की सभी महिलाओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आओं हम सब मिलकर आज के इस पावन दिवस पर इस धरा को सुन्दर बनाने वाली हर माँ, बहन की शक्ति की नमन करे
read moreRazz
मुस्कराकर, दर्द भुलाकर, रिश्तों में बंद थी दुनिया सारी, हर पग को रोशन करने वाली, वो शक्ति हैं एक नारी। #अंतरराष्ट्रीय_महिला_दिवस #NojotoQuote
Chandan Yadav
इक जोर भर, फिर दम लगा तू याद कर गर भूली हो तो, माँ सीता दुर्गा काली तुम अब छीन ले हिस्से का हक़ द्रोपदी थीं उस युग में इस युग की तू झांसी बन, बहुत बही शीतल हवा इक धूल भरी आंधी बन हर और उजियारा होगा चिंगारी नहीं, मशाल बन, लहरा अब विजयी ध्वज जीत की इक मिसाल बन माँ, बहन, बेटी देवी तुम तुमने ही संसार जना... शत् शत् नमन आप सभी को #अंतरराष्ट्रीय_महिला_दिवस ✍चन्दन यादव #HerStoryOurStory #WomensDay इक जोर भर, फिर दम लगा तू याद कर गर भूली हो तो, माँ सीता दुर्गा काली तुम अब छीन ले हिस्से का हक़ द्रोपदी थीं उस युग में इस युग की तू झांसी बन,
#HerStoryOurStory #womensday इक जोर भर, फिर दम लगा तू याद कर गर भूली हो तो, माँ सीता दुर्गा काली तुम अब छीन ले हिस्से का हक़ द्रोपदी थीं उस युग में इस युग की तू झांसी बन,
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited