Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अंतरराष्ट्रीय_महिला_दिवस Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अंतरराष्ट्रीय_महिला_दिवस Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 11 Followers
  • 10 Stories

HintsOfHeart.

vinay vishwasi

नारी तुम ही हो सबके पालनहारे।
जीवन को सुरभित कर तू सँवारे।
पर महिला दिवस के दिन ही क्यों,
लगते  हैं   महिला  हित  के  नारे।

माँ,बहन,पत्नी,बेटी सब तेरे रूप।
नारी तुम हो जग में सबसे अनूप।      08/03/2020
कोई  न खींचे  उत्थान का खाका,
कोरे ही साबित  होते हैं वादे सारे।            -विश्वासी

महिला से ही सृष्टि चक्र ये चलती।
जुल्मों सितम सब कुछ वो सहती।
काम उनसे जब निकल जो जाता,
कर  देते  हैं  सब  उनको  किनारे।

अपने भले ही रूखी-सूखी खाती।
लेकिन घर को स्वर्ग सा है बनाती।
फिर असमानता की बीच में उनके,
क्यों  खड़ी  करते  हैं लोग  दीवारें। #अंतरराष्ट्रीय_महिला_दिवस 
#विश्वासी

भाग्य श्री बैरागी

थोड़ी आधुनिक हूँ,कुछ नाता पुरानी संस्कृति से रखती हूँ,

थोड़ी स्वाभिमानी हूँ,थोड़ा नारी होने का अभिमान भी रखती हूँ I #अंतरराष्ट्रीय_महिला_दिवस 
#yqdidi #yqbaba 
#भाग्य_की_कलम_से

KHABAR EXPRESS BIHAR NEWS 24

#अंतरराष्ट्रीय_महिला_दिवस के मौके पर #बिहार के #मुजफ्फरपुर स्थित #अम्रपाली_ऑडोटोरियम में आयोजित कार्यक्रम की झलकी

read more

प्रियजीत प्रताप

#अंतरराष्ट्रीय_महिला_दिवस
पैदा होने से पहले,गर्भ में ही मार दिया जाना,
इतना आसान है क्या एक औरत हो जाना?

चेहरे पर हंसी और सीने में गमों को बसाना,
एक आँगन से आकर एक आँगन का हो जाना,
छोटी सी आँचल में पूरी दुनिया सजाना,
इतना आसान है क्या एक औरत हो जाना?

पति के खाने तक भूखे रह जाना,
सास-ससुर की ख़ातिर सवेरे जाग जाना,
दिनभर भागकर घर के सब काम निपटाना,
अपनी थकान हर किसी से छुपाना,
इतना आसान है क्या एक औरत हो जाना?

तबियत खराब हो मग़र चुपचाप रह जाना,
हर किसी की ज़रूरत को पूरा कर जाना,
बच्चों की ग़लती को अपना बताना,
अपनी परेशानी को सबसे झुठलाना,
इतना आसान है क्या एक औरत हो जाना?

किसी की बिगड़ी तबियत पर रात भर जाग जाना,
अपनी से पहले अपनों का हो जाना,
एक ही देह से पत्नी,बहन,बेटी,बहु का रिश्ता निभाना,
रिश्तों की ख़ातिर जीवन खपाना,
इतना आसाना नहीं है एक औरत हो जाना।
     -प्रियजीत💞 #AWritersStory

अनुरोध श्रीवास्तव

देवी है,दुर्गा है,सीता है
स्त्री शक्तिस्वरूपा है
रंग है रुप है
प्रकृति का स्वरुप है
स्त्री ही जीवनदायिनी है
स्त्री गंगा है
वासुदेव की गीता है
समर्पण है,प्यार है
रानी लक्ष्मीबाई की तलवार है। #अंतरराष्ट्रीय_महिला_दिवस

विवेक गंगवार

"वह ऊष्मा है, ऊर्जा है, प्रकति है, पृथ्वी है, क्योंकि वही तो आधी दुनिया है और पूरी स्त्री है #अंतरराष्ट्रीय_महिला_दिवस के अवसर पर देश की सभी महिलाओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आओं हम सब मिलकर आज के इस पावन दिवस पर इस धरा को सुन्दर बनाने वाली हर माँ, बहन की शक्ति की नमन करे

read more
"वह ऊष्मा है, ऊर्जा है, प्रकति है, पृथ्वी है, 
क्योंकि वही तो आधी दुनिया है और पूरी स्त्री है #gif "वह ऊष्मा है, ऊर्जा है, प्रकति है, पृथ्वी है, 
क्योंकि वही तो आधी दुनिया है और पूरी स्त्री है

#अंतरराष्ट्रीय_महिला_दिवस के अवसर पर देश की सभी महिलाओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आओं हम सब मिलकर आज के इस पावन दिवस पर इस धरा को सुन्दर बनाने वाली हर माँ, बहन की शक्ति की नमन करे

Razz

read more
मुस्कराकर, दर्द भुलाकर,
रिश्तों में बंद थी दुनिया सारी,
हर पग को रोशन करने वाली,
वो शक्ति हैं एक नारी।

#अंतरराष्ट्रीय_महिला_दिवस #NojotoQuote

Chandan Yadav

#HerStoryOurStory #womensday इक जोर भर, फिर दम लगा तू याद कर गर भूली हो तो, माँ सीता दुर्गा काली तुम अब छीन ले हिस्से का हक़ द्रोपदी थीं उस युग में इस युग की तू झांसी बन,

read more
इक जोर भर, फिर दम लगा 
तू याद कर गर भूली हो तो,
 माँ सीता दुर्गा काली तुम 
अब छीन ले हिस्से का हक़

द्रोपदी थीं उस युग में 
इस युग की तू झांसी बन, 
बहुत बही शीतल हवा 
इक धूल भरी आंधी बन

हर और उजियारा होगा 
चिंगारी नहीं, मशाल बन, 
लहरा अब विजयी ध्वज 
जीत की इक मिसाल बन

माँ, बहन, बेटी देवी तुम 
तुमने ही संसार जना... 
शत् शत् नमन आप सभी को 

#अंतरराष्ट्रीय_महिला_दिवस
✍चन्दन यादव  #HerStoryOurStory #WomensDay 
इक जोर भर, फिर दम लगा 
तू याद कर गर भूली हो तो,
 माँ सीता दुर्गा काली तुम 
अब छीन ले हिस्से का हक़

द्रोपदी थीं उस युग में 
इस युग की तू झांसी बन,

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile