Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best वीरानियां Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best वीरानियां Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutवीरानियां का अर्थ, वीरानियां बेटा, वीरानियां गाना, वीरानियां सॉन्ग, वीरानियां कव्वालियां पंजाबी,

  • 4 Followers
  • 3 Stories

Shayar E Badnaam

चराग-ए-आरजी से कब तक मकान रोशन रहेगा, 
वीरानियां जितनी भी हो ये चेहरा रू-ए-गुलशन लगेगा.... #चराग_ए_आरज़ी #मकान #वीरानियां #रू_ए_गुलशन #शायर_ए_बदनाम

Haal e Dil {jav}

read more
लड़ झगड़ कर ही सही..!

तुममें उलझे रहना भी तो इश्क हैं..

©haal e dil {jav}

Swapnil Ramani

ना पूछो हमसे आलम तन्हाई का,
के हम तो पूरी किताब लिख देंगे।
कभी आए बहार की तरह कुछ शख्स जिंदगी में,
फिर ऋतुओं की तरह रंग बदल गए सारे।
तन्हा थे हम पहले भी,
फिर एक बार तन्हा रह गए।
क्या होता है आलम जिंदगी का,
हम आपसे क्या बताए।
यूं समझ लीजिएगा,
सुनसान सड़क पर चलना अकेले है,
ना साथी की कोई उम्मीद, ना ही मंजिल की खबर है।
विरानियों को बस लगाए गले,
चल पड़े है हमारी तन्हाई के संग,
कल तन्हा थे सफर में,
और आज अकेले है हम।
बस ना पूछो हमसे आलम तन्हाई का,
के हम तो पूरी किताब लिख देंगे,
एखादा किस्सा नही हम तो पूरी जिंदगानी सुना देंगे।

©Swapnil Ramani #तन्हाई #वीरानियां #वीरान #सुनसान_सड़क #अकेले_राह_मे_चलना #अकेले #आलम_तन्हाई_का
#बहार #मौसम

#standAlone

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile