Find the Best जरूरी_है Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
रिपुदमन झा 'पिनाकी'
मेरे होने न होने से अगर कुछ फर्क पड़ता है तो मैं समझूंगा दुनिया में मेरा होना जरूरी है मेरी ग़मगीनियां मेरे अपनों की होठों को हंसी जो दे तो मैं समझूंगा जीवन भर मेरा रोना जरूरी है मेरे होने से मेरे अपनों की दुनिया न रंगीं हो तो फिर अपनों की गिनती से मेरा खोना जरूरी है मेरे होने से हर एक शख्स जो डूबा हो उदासी मे तो उनके वास्ते उनसे मेरा ख़फा होना जरूरी है। रिपुदमन झा 'पिनाकी' धनबाद (झारखण्ड) स्वरचित एवं मौलिक ©Ripudaman Jha Pinaki #जरूरी_है
Sujata jha
कहा कितनी देर ठहरना है ये जानना जरूरी है जब बात बिगड़ने लगे तो संभालना जरूरी है जब लगे रहने से बात बिगड़ेगी निकलना जरूरी है कभी चलना कभी ठहरना ये तय करना जरूरी है ©Sujata jha #जरूरी_है
Abhay Bhadouriya
जिंदगी की नाव को ऐसे चलाना जरूरी है.. कभी आगे बढ़ना है ,कभी पीछे जाना जरूरी है। कहां आसान होता है हर किसी को खुश रखना गर बात इज्जत पर आए तो टकराना जरूरी है। कहीं घमंड ना हो जाए तुम्हें अपनी अमीरी पर कुछ दिन मुफ़्लिसी में भी बिताना जरूरी है । अगर चाहते हो मिल जाए "मोहब्बत" महबूब की हक अगर जताते हो हक बताना जरूरी है। जिंदगी की नाव को ऐसे चलाना जरूरी है.. कभी आगे बढ़ना है ,कभी पीछे जाना जरूरी है। कहां आसान होता है हर किसी को खुश रखना गर बात इज्जत पर आए तो टकराना जरूरी है। कहीं घमंड ना हो जाए तुम्हें अपनी अमीरी पर कुछ दिन मुफ़्लिसी में भी बिताना जरूरी है ।
जिंदगी की नाव को ऐसे चलाना जरूरी है.. कभी आगे बढ़ना है ,कभी पीछे जाना जरूरी है। कहां आसान होता है हर किसी को खुश रखना गर बात इज्जत पर आए तो टकराना जरूरी है। कहीं घमंड ना हो जाए तुम्हें अपनी अमीरी पर कुछ दिन मुफ़्लिसी में भी बिताना जरूरी है ।
read moreAbhay Bhadouriya
सिर्फ जिस्म मिल जाने से इश्क नहीं होता । रूह का मिलना भी तो जरूरी है... हर बात इशारों में हो ये काफी नहीं होता । इजहार ए इश्क भी तो जरूरी है.. तेरी आंखों में नूर हो ये काफी नहीं होता । थोड़ा सा काजल भी तो जरूरी है.. सिर्फ "काफ़िया" मिल देने से गजल नहीं होती । दिल का मिलना भी तो जरूरी है... सिर्फ जिस्म मिल जाने से इश्क नहीं होता । रूह का मिलना भी तो जरूरी है... हर बात इशारों में हो ये काफी नहीं होता । इजहार ए इश्क भी तो जरूरी है.. तेरी आंखों में नूर हो ये काफी नहीं होता । थोड़ा सा काजल भी तो जरूरी है..
सिर्फ जिस्म मिल जाने से इश्क नहीं होता । रूह का मिलना भी तो जरूरी है... हर बात इशारों में हो ये काफी नहीं होता । इजहार ए इश्क भी तो जरूरी है.. तेरी आंखों में नूर हो ये काफी नहीं होता । थोड़ा सा काजल भी तो जरूरी है..
read moreSubham Shiv
जिसे देखो हमें कुछ भी सुना कर चला जाता है। सोचकर कि ये तो हंस के सबकुछ सह जाता है। शुरू में सोचते थे कि कौन मुंह लगे इन नाकारों के पर जवाब देना चाहिए था ये अब समझ आता है। हमें जवाब देना चाहिए था उन नाकारों को... #जिसेदेखो #सुनादेताहै #जवाब #जरूरी_है #vishi775 #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
हमें जवाब देना चाहिए था उन नाकारों को... #जिसेदेखो #सुनादेताहै #जवाब #जरूरी_है #vishi775 #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
read moreAshish Mishra
इस पागलपन का भी, एहसास होना जरूरी है। दिल में कुछ शिकवे, कुछ गिले होना जरूरी है। अजब सा एहसास होता है, अजब सी बात होती है। और दिल में कुछ अरमान, होना भी जरूरी है। #पागलपन #जरूरी_है #yqbaba #yqdidi #yqtales
Arpit Dwivedi
कदम से कदम मिलाना भी जरूरी है ...... लोगो को कलम से जगाना भी जरूरी है .....!! जरूरी है उस शक्स का मुझसे जुड़े रहना..... उसके दिल मे मेरा एक ठिकाना भी जरूरी है ...!!!! अर्पित द्विवेदी #जरूरी_है #गैरोंसेदिल्लगी
Author kunal
ठहराव शब्द की संज्ञान में डूबा जब असंख्य आवाज़ की धुंध में लिपटा मैं वो लह लह लो कपूर की रात्रि नहीं तलब और कोई अब बस विश्राम मिल जाएं कही भी ना जाने क्यूं पांव रुकें यूं कहें ठहर कुछ देर मिल सुकून से भी है तो पूरी जिंदगी चलना ही कुछ पल तो रुक मुझे भी दे जीवित प्रणय प्रसून मुस्कान ही ठहराव शब्द की संज्ञान में डूबा जब असंख्य आवाज़ की धुंध में लिपटा मैं । #मेरे_जज्बात008 #ठहराव #जरूरी_है #कामिल_कवि #yqdidi #yqbaba #kunu
#मेरे_जज्बात008 #ठहराव #जरूरी_है #कामिल_कवि #yqdidi #yqbaba #kunu
read moreAnamika Nautiyal
कुछ गलतियाँ जरूरी है ज़िंदगी में सबक के लिए एक अधूरी मोहब्बत भी जरूरी है ज़िंदगी में जवां दिल के लिए कुछ असफलताएँ भी जरूरी है ज़िंदगी में अनुभव के लिए एक दोस्त भी जरूरी है ज़िंदगी में कड़वा बोलने के लिए यूँ तो कुछ बातें बहुत ज़रूरी है ज़िंदगी मे "अनाम" पर माँ बाप का होना बहुत जरूरी है जिंदगी के लिए।। #cinemagraph #गढ़वालीगर्ल #जरूरी_है #अनाम #yqdidi #besthindiquotes #mabaap YourQuote Didi
#cinemagraph #गढ़वालीगर्ल #जरूरी_है #अनाम #yqdidi #besthindiquotes #mabaap YourQuote Didi
read moreSavita Suman
जरूरी है जिन्दगी रूठी सी है गर उसे मनाना भी जरूरी है गिर कर अश्क आंखों से हथेली पे उतर जाना भी जरूरी है गिरह जो दिल में है उसको खुल जाना भी जरूरी है उलझी है जिंदगी गर उसे सुलझाना भी जरूरी है कभी धूप लगे भली तो कभी छांव भी जरूरी है सताया है बहुत खुद को जरा प्यार जताना भी जरूरी है कभी रूठना तो कभी मनाना भी जरूरी है नहीं बातों से सिर्फ चलती जिंदगी कुछ कर गुजर जाना भी जरूरी है यही है फलसफा जिन्दगी की इसे समझना भी जरूरी है ©Savita Suman #जरूरी_है