Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best चुनावी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best चुनावी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबीजेपी के चुनावी वादे, चुनावी नारे हिन्दी में, चुनावी शायरी इन हिंदी, चुनावी नारे शायरी, चुनावी शायरी,

  • 14 Followers
  • 25 Stories

vibrant.writer

#चुनावी देशभक्त

जैसे बरसात के मौसम में अपने बिल से सांप निकलते  हैं
वैसे ही चुनाव के मौसम में अपने घरों से चुनावी देशभक्त निकलते हैं। #collabwithme on #चुनावी_देशभक्त

#vibrant_writer कलम बोल रही हैं....
#pritliladabar 
#congress #bjp #भीड़तंत्र
#yqdidi

Ek villain

#चुनावी हार की जमीनी पड़ताल #Holi

read more
सूरज डूबने में अभी भी समय था लेकिन चुनावी नतीजों से कई चेहरे डूब चुके थे वह कई चेहरे खुशी के मारे उछल रहे थे एक कोने में खुली चाय की दुकान के चारों कोने उन युवाओं नेताओं से बढ़ते जा रहे थे जो इस साल युवा और चुनावी में नेता बने रहे थे सरकार लगभग बिगड़ गई थी पर शुरू जिंदाबाद सोरुट रहा था बैनर पोस्टर से लेकर देश और अलवर गुलाल तक उनकी तरह महसूस की जा रही थी हार जीत की गुणवत्ता के बीच एक पान वाला यूट्यूब को इंटरव्यू दे रहा था और बड़े ही बेशर्म ध्यान में बता रहा था कि फलाना विधायक 1 साल भी बार उसकी दुकान पर पान खाने नहीं आए उनके हारने का सबसे बड़ा कारण है ये भी पाया और चाय की दुकान की तरफ रुख किया जहां कुछ युवा नेता अपने नेताओं को हराने के बाद चाय के साथ जाने की कोशिश कर रहे थे

©Ek villain #चुनावी हार की जमीनी पड़ताल

#Holi

Ek villain

#चुनावी मुद्दे बनी एक झील #Moon

read more
मणिपुर की पहचान को समृद्ध करने वाले लोग दर्द दिल में बसे चंपू गुण गांव के 10 मार्च का बेबसी से इंतजार करते करते हुए जेल का बताइए गांव अपनी पहचान को जीवित कर पाए ना भविष्य का किस्सा हो जाएगा यह सब नहीं सरकार पर निर्भर होगा लोकतक झील में बसे खो-खो के भविष्य से जुड़े सवालों को समझने से पहले लोग तक को समझना होगा लोकतक झील देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर के विष्णुपुर जिले में स्थित है मैप में तेजी पानी की जेल में दुनिया का इकलौता तैरता हुआ नेशनल पार्क है केबुल लामजाओ नेशनल पार्क का सबसे बड़ा अंग है जिसे मणिपुर के राज्य का दर्जा प्राप्त हुई घास और मिट्टी के दीपों के दुनियाभर में प्रसिद्ध से मिलकर बनता है इसके साथ ही कहा जाता है यह जितनी मजबूत होती है बना सकते हैं यह मछुआरों के हैं यहां के लोगों को क्या डर है इन्हीं लैंड प्रोजेक्ट के केंद्र सरकार भी एक योजना शुरू करना चाहती है यहां के रहने वाले लोग मछुआरों की और उनकी आजीविका का प्रमुख सूत्र लोकतंत्र डेवलपमेंट अथॉरिटी के इस दिल को साफ करना चाहती है और तैरते हुए का आज के टीलों को हटाने की कोशिश कर रही है इससे मछुआरों को नुकसान हो सकता है यह कि लगभग सभी प्रमुख राजनीतिक दलों को लोक तथ के विकास को लेकर अपने घोषणापत्र में इसके सुधार की बात की है

©Ek villain #चुनावी मुद्दे बनी एक झील

#Moon

Er.Mahesh

#चुनावी रुझान #standout

read more
सांसे थम सी रही हैं एग्जिट पोल का रुझान देखकर
पता नही क्या हल चल है दिल में ये चुनाव देखकर
उम्मीद थी फिर से पुरानी पेंशन लौट आयेगी
परिवार में खुशियां   ही खुशियां वापिस  आयेंगी

©Er.Mahesh #चुनावी रुझान

#standout

Ek villain

#चुनावी मुद्दे #selflove

read more
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने उत्तर प्रदेश बिहार और दिल्ली के भाई वालों पर अपना बयान सफाई देते हुए यह स्पष्ट किया कि उनके संगीत तो केवल अरविंद केजरीवाल और उनके साथियों के साथ थे लेकिन यह कहना कठिन है कि इससे नुकसान की भरपाई हो जाएगी यह सही चुनाव है समय सभी विभिन्न दलों नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो जाती है इस क्रम में तो बेतुके बयान भी आमने सामने आ जाते लेकिन नेताओं को यह ध्यान देना तो बेहतर है कि ऐसे बयान खुद उन्हीं पर भारी पड़ते हैं कभी-कभी तो एक अनुचित बयान पूरी चुनाव माहौल को बदल देता है चुनाव के समय उल्टे सीधे बयानों का सिलसिला जनहित के उन विषयों को किरारा करने का भी करता है जो वास्तव में चुनावी मुद्दे बने चाहे जब ऐसा होता है तब जनता का ही नुकसान होता है जनता और देश के हित में यही है कि राजनीतिक दल चुनाव के समय उन विषयों पर केंद्रित रहे जो आम लोगों के जीवन को प्रभावित करते आमतौर पर ऐसा करना नहीं हो पाता क्योंकि राजनीतिक दलों के नेता विरोधी दलों के नेताओं के आरोप का कार्ड करना और उनमें आरोप जुड़े होते हैं या फिर मजा है मजा क्षेत्रवाद की राजनीति को हवा देने लगते हैं

©Ek villain #चुनावी मुद्दे

#selflove

Ek villain

#चुनावी उत्सव पर कोविड-19 का कहर #City

read more
कोविड-19 री लहर ने चुनावी रफ्तार पर ब्रेक लगा दिए हैं मतदान में 10 दिन बाकी है लेकिन सड़क चौराहे पर चुनाव माहौल दूर-दूर तक नहीं दिखाई दे रहा चुनाव आयोग की रैली और रोड शो पर प्रतिबंध के चलते प्रत्याशी डोर टू डोर प्रचार तक सिमट गए इधर चौक चौपाल पर प्रत्याशियों के समर्थक हार जीत के समीकरण बना रहे हैं कुल मिलाकर अन्य चुनाव की बने इस पर मौजूद विधानसभा चुनाव का निवेदन जांच पूरी तरह बदला हुआ है उत्तर प्रदेश में चुनाव लोकतंत्र के उत्सव के रूप में लिया जाता रहा है लेकिन कोविड-19 तरह आम जीवन को हरा दिया है उसी तरह इस उत्सव पर भी पहरा ठहराने की विवश कर दिया है प्रत्याशी को प्रचार प्रचार की राह तलाश नहीं मिल रही है चुनाव आयोग के प्रत्याशियों की रोड शो और चुनावी रैली पर पूरी तरह रोक लगा रखी है हालांकि इसमें अब कुछ छूटा दिया जाने पर विचार चल रहा है लेकिन फिलहाल रैली और रोड शो पर पाबंदी के चलते चुनाव का नजारा पूरी तरह बदला हुआ है नेताओं को जहां समर्थकों के बिना चुनाव रस ही नजर आ रहा है वही समर्थक भी अपने नेता के जिंदाबाद करने से वंचित हो रहे हैं प्रत्याशियों की कट्टर समर्थन ही उनके साथ देखे जा रहे हैं प्रत्याशी डोर टू डोर प्रचार तक सिमट गई है पुलिस भी चुनाव आयोग के आदेश का पालन करते हुए सख्ती बरत रहे हैं

©Ek villain #चुनावी उत्सव पर कोविड-19 का कहर

#City

Ek villain

#चुनावी जुखाम Thoughts

read more
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं ऐसे में इन दिनों राजनीतिक मुकदमों की अदालत में बाढ़ आ गई है पिछले दिनों जब देश के दिग्गज वकील अदालत एक के बाद एक मामले की जल्द सुनवाई का आग्रह करते हुए बोलने कि मामला राजनीति से प्रेरित है तो जल्दी सुना लिया जाए तब कोर्ट की सहमति बनी थी कि वह इलेक्शन फीवर है और इलेक्शन वायरस असल में यह इलेक्शन वायरस को ही असर है चुनावी मैदान में से लेकर अदालत मोर्चे पर तक हर कोई अपनी बात मनवाने में लगा है जाहिर तौर पर अदालत की लिए इलेक्शन वायरस से जुड़ी याचिकाओं का निपटारा उतनी तेजी से आसान नहीं है और दवा इससे बात का बनाया जाता है

©Ek villain #चुनावी जुखाम

#Thoughts

Er.Mahesh

#चुनावी माहौल #Thinking

read more
चुनाव का माहौल है अब
नेता धर्म और जाति के नाम पर ,
जीतने का अनुमान लगाय रहे 

बेरोजगार व अन्याय करने वाले भी,
हमको जाति के नाम पर अपना बनाय रहे 
सरकारी संपत्ति कोडियों के भाव  बेच कर 
जनता का पैसा वो ,चुनाव में लूटाय रहे 
किसानों और विद्यार्थियों पर लाठियां बरसाई जिन्होंने,
वो वोट मांगने हमारे घर आय रहे 
याद रखना दोस्तो वोट देते समय,
ये सब धर्म और जाति के नाम तुमको मूर्ख बनाय रहे 
जिता दिया यदि  तुमने ऐसे नेताओं को
तो पांच साल में कभी तुमारे ढिंग लौट के ना आय  रहे
देना अपना वोट वांह जो विकास को अपना मुद्दा बनाए रहे
पांच साल के चुनाव हैं, फिर जल्दी ना आए रहे
धर्म और जाति के नाम पर नेता अपने वोट भुनाय रहे
 वोट ही जनता की ताकत है,
इसलिए नेता तुमरे सामने गिड़गिड़ाए रहे

©Er.Mahesh #चुनावी माहौल

#Thinking

Sarfaraj idrishi

#चुनावी #प्रचार Dinesh choudhary bhaniyana Sunny Saini shivam yadav js Ak Manish Kumar Santoshi

read more
voters day quotes in hindi प्रधान चुने, 

गिरगिट नही,
जो हर समय रंग बदले.

इस बार उसे प्रधान बनाओ 
जो सभी की सुने ।

ग्राम पंचायत सेला 
बिजनोर उत्तर प्रदेश246727

©Sarfaraj Idrishi (💪 idrishi boy 💪) #चुनावी #प्रचार Dinesh choudhary bhaniyana Sunny Saini shivam yadav js Ak  Manish Kumar Santoshi

Bramhan Ashish Upadhyay

आओ एक राजा किस्सा हम सुनाते हैं। अच्छे दिन का वादा कर सत्ता में आते हैं।। यूँ तो रहते हैं साहब विदेशों में ही। बस कभी-कभी वो अपने देश आते हैं।। ये सुनते नहीं हैं किसी की। बस अपने मन की बात सुनाते है।।

read more
आओ एक राजा किस्सा हम सुनाते हैं।
अच्छे दिन का वादा कर सत्ता में आते हैं।।

यूँ तो रहते हैं साहब विदेशों में ही।
बस कभी-कभी वो अपने देश आते हैं।।

ये सुनते नहीं हैं किसी की।
बस अपने मन की बात सुनाते है।।

न पूरी हुई और न ही पूरी होंगी।
ये जो योजनाएं बहुत बनाते हैं।।

वादा किया था जिसने न खाने देने का।
आशीष वो देश का सबकुछ बेंच खाते हैं।। आओ एक राजा किस्सा हम सुनाते हैं।
अच्छे दिन का वादा कर सत्ता में आते हैं।।

यूँ तो रहते हैं साहब विदेशों में ही।
बस कभी-कभी वो अपने देश आते हैं।।

ये सुनते नहीं हैं किसी की।
बस अपने मन की बात सुनाते है।।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile