Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best फ़ौजी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best फ़ौजी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutफ़ौजी की फैमिली 2, फौजी के कलाकार, फ़ौजी शायरी, फौजी g, फ़ौजी 1995 गीत,

  • 16 Followers
  • 14 Stories

Arpit Singh

◆एक फ़ौजी बेटे को बहादुर माँ का संदेश◆

सरहद की हद पार करके दुश्मनों को खदेड़ना है,
ये लो दो टूक संदेश तेरी माँ ने तुझे भेजा है,
तू कायर नही है वतन पर मिटने के लिए ही बना है,
गर्व है तुझपे मैंने सच मे एक शेर जना है।


डट कर रहना मेरे सपूत चाहे आये आंधी लाख तूफान;
कदम मत करना पीछे एक भी ,चाहे चले बंदूक या होजाये नदी उफान;
रह लूँगी मैं तेरे चित्रपटल को निहारकर,
हाँ! तुझे भूल कर, तुझे याद कर। #फ़ौजी#माँ#संदेश#सरहद#हिंदी#YQbaba#YQdidi#mothertongue_verse

Bebaak Shayar Bhupal

priyanka jha

कई चेहरे खिले है आज rose day पर 
लेकिन एक फ़ौजन   को आज भी अपने फ़ौजी का इंतजार है #फ़ौजन #फ़ौजी #army

Garima sharma

#फ़ौजी

read more
फ़ौजी और ख़त क्या लिखूं में आ नही पाऊंगा
या ये लिखू तेरी याद बहुत आती है। #फ़ौजी

sargam

फ़ौजी और ख़त का रिश्ता बहुत प्यारा है और
वो ख़त भी बड़े प्यार से लिखते हैं
अपने प्यार के लिये #फ़ौजी #ख़त

Akshay sahu

#Indian army #फ़ौजी

read more
🙏🌹🌿🌳🌳🌿🌹🙏
*मुश्किल वक़्त में एक फ़ौजी का सबसे बड़ा*
          *सहारा है " उम्मीद "*
*जो एक प्यारी सी मुस्कान लेकर*
     *ख़त मे  पढ़ता है,*
 *"सब अच्छा होगा।"* #indian army #फ़ौजी

paras Dlonelystar

फ़ौजी और ख़त एक ख़त में ,दुआ लिखता है
दूजे खत में लिखता है इबादत
हर फ़ौजी की कहानी एक सी
वतन से बेपनाह मोहब्बत #पारस #फ़ौजी #खत

ʀᴀᴊ ᴀᴍᴀɴ

nojoto #Hindi #फ़ौजी और #खत

read more
फ़ौजी और ख़त कुछ लाइने हमारे फ़ौजी भाइयो के लिये।
    खून देकर जिसने तिरंगे की
उचाईयों को बनाए रखा है,
फरिस्ते हो तुम वतन के,
तुम्हें सचदा हमारा है।

राज अमन #nojoto
#hindi
#फ़ौजी और #खत

सुनिल कौशिक

#फ़ौजी फ़ौज मे और पड़ोसी मौज में

read more

Jitendra Mishra

माँ मुझको नहीं है सोना, पापा कब तक आएंगे
उन्होंने फ़ोन पे कहा था, वो टाफी बिस्कुट लाएंगे
नई फ्राक मैं पहनूँगी , जब पापा घर पर आएंगे
कंधे पे बैठ के शोर करुँगी, जब पापा घर पे आएंगे
मैं पापा की उँगली पकड़ के,स्कूल दौड़ के जाऊंगी
पापा ने जो गाना सिखाया, वो स्कूल में जोर से गाऊंगी
मेरे पापा बड़े बहादुर , देश की सेवा करते हैं
वो तो सच्चे फ़ौजी हैं , देश प्रेम पे मरते हैं
बेटी की ये बातें सुनकर, माँ का कलेजा फट गया
कैसे बताऊँ इसको,उसका पिता देशप्रेम की बलि चढ़ गया
दुश्मन की एक गोली आकर , उनके सीने में धँस गई
चूड़ियां सुहाग की टूट गईं, बेटी बिन बाप की हो गई
उनके जिगर का टुकड़ा थी ये, बिट्टो बिट्टो कहते थे
जब भी मिलने आते थे,तो आँसू अनवरत बहते थे
सीने से लगाकर कहते थे, की इसकी शादी राजकुमार से होगी
कोई कसर ना बाकी रहेगी, आखिर मैं हूँ देश का सच्चा फ़ौजी 
कहते थे की इसको मैं , हर क्षमता तक पढ़ाऊंगा
ख़ून दे दूंगा सारा देश को, लेकिन  इसको आगे बढ़ाऊंगा
सो गए ये आज गहरी नींद में, हमको सदा जगाने को
अबकी करवाचौथ पे कौन आएगा,मुझे पानी ग्लास पिलाने को
हाय मस्तक सूना हो गया मेरा,लेकिन देश का मस्तक न झुकने दिया
हमारी दुनियाँ काली हो गई , बुझ गया हर उम्मीद का दिया
तिरंगे में लिपटे ये , चन्दन चिता पे लेटे हैं
हर आँख रो रही बिना रुके,ये भारत माँ के बेटे है
बेटी मेरी निहार रही , ये पापा यहाँ क्यों सो रहे
लकड़ी चुभ जायेगी पीठ में , पापा से कहो घर चलें
कैसे समझाऊं इस गुड़िया को, ये पुण्य चिता है पापा की
ये बेचारी क्या जाने , ये तो जिगर की टुकड़ा है पापा की
कैसे समझाऊं ये अंतिम क्षण हैं, आज माँग सूनी होगी
अपने पिता की पुण्य चिता को, मुखाग्नि तुझे ही देनी होगी
अपने पिता की पुण्य चिता को,मुखाग्नि तुझे ही देनी होगी।।

#RDV19 #पिताकीचिता
#मुखाग्नितुझेहीदेनीहोगी
#RDV19 #rendezvous
#hindisamiti
#kavisanghosti #IITDelhi
#Nozoto #culturalevent #October4 #wishingtobethere
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile