Find the Best रहेगी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutगाजियों में बू रहेगी, रहेगी जिंदगी तो फिर मिलेंगे, रहेगी जिंदगी तो मिलेंगे दोबारा, रहेगी जिंदगी तो मिलेंगे, आज एकादशी कब तक रहेगी,
paras Dlonelystar
दौर बदलते रहे,अहमीयते बदलती रही इक मोहब्बत थी दरमयान,है और रहेगी सदा ©paras Dlonelystar #saath #parasd #nojotoLove #दरमयां #मोहब्बत #रहेगी
Mayaank Modi
फिक्र तो हमेशा, उतनी ही रहेगी । यूं होगा, कि हम कहना छोड़ देंगे ।। #yqbaba #yqhindi #फिक्र #हमेशा #रहेगी #कहना #छोड़
Shubham Tyagi
तू मेरे धोरे हो ना हों। पर मेरे दिल के आलने मैं तू सदा रहवेगी।। ©Shubham Tyagi #तू #दिल #में #सदा #रहेगी #soulmate
md Shoaib Khan
सुन_ पगली, मुझसे 💃🕺#शादी कर ले #रानी 👸बन के #रहेगी, वर्ना #ज़िन्दगी _भर 👉#सरकारी नल🚰 पे #पानी भरते रहेगी !! ©Shoaib Khan s khan shayari love
s khan shayari love
read moreस्मृति.... Monika
#RIPPriyankaReddy लो आज रात फिर नहीं लौटी एक बेटी अपने घर, रात के सन्नाटे में थी अकेले वह और उसका डर, डर था उसका लाज़मी क्युँकि सामने उसके था खड़ा एक हैवान नहीं कोई आदमी | हाँ थी मदद की उसको दरकार पर इंसानियत की आड़ में हैवान खड़ा था इस बार, वह अकेली पर वे थे चार, वहशियत ने कर दी थी हर सीमा पार, आखिर हो गई वह उन भेड़ियों का शिकार, केवल जिस्म का ही नहीं, किया उन्होंने रूँह का भी बलत्कार लुट रही थी अस्मिता, बचाने को न भाई, था न पिता भूख इतनी थी बड़ी कि जिंदा ही जला दी उसकी चिता, आखिर कब तक चलती रहेगी यह कलंक कथा? ##RIPPriyankaReddy #आखिर #कब #तक #चलती #रहेगी #यह #कलंक #कथा?
आदित्य रहब़र
मेरी सदा उसके कानों में सदा गूंजती रहेगी जब भी होगा मन मुज्तरिब उसका हर याद में मुझको ढूंढ़ती रहेगी
Mamta Thapliyal
किसी रोज़ छॉंव की तलाश में किसी रोज छाँव की तलाश में, भटकती रहेगी ये जिंदगी। कहने को तो होंगे कहीं सहरा और दरिया मगर, उसमें पानी को देखने के लिए तरसती रहेगी ये जिंदगी। चलो मान लिया समुंदर होगा नज़रों के सामने मगर, एक बूंद पानी की ,पीने के लिए तड़पती रहेगी ये ज़िन्दगी। #AareyForest
ankit saraswat
माँ का दर्द पक गयी हूँ-थक गयी हूँ,और नहीं ये सह सकती, यूँ घर में छुपी रहे मेरी गुडिया और नहीं ये सह सकती, कभी समय था मेरी गुडिया घर घर खेला करती थी, छोटे छोटे पाँव से भागा दौड़ा करती थी, सहम गयी है ठिठक गयी है, क्यूँ बचपन उसका खो गया, देख नहीं सकती हूँ मैं अब, शोषन अपनी बच्ची का, कैसे कोई वहशी आकर उसको यूँ धमकायेगा, आखिर कब तक डरी रहेगी छुपी रहेगी, आखिर कोई भी बच्ची, क्यूँ अब अपने ही घर में महफूज नहीं कोई बच्ची, क्यूँ अब अपने ही घर में महफूज नहीं कोई बच्ची, #अंकित सारस्वत# #माँ का दर्द
#माँ का दर्द
read morem.g.m.
दुनिया यूहीं जलती रहेगी लेकिन अपनी दुनिया यूहीं चलती रहेगी
दुनिया यूहीं जलती रहेगी लेकिन अपनी दुनिया यूहीं चलती रहेगी
read moreMohd Zeeshan
कोई भी ना रहेगा अगर तू ना रहेगी तेरे बाद दिल की कोई आरज़ू ना रहेगी ------------ Koi bhi na rahega agar tu na rahegi Tere baad dil ki koi aarzu na rahegi #Khamosh_lafzzz