Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ऐ_जिंदगी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ऐ_जिंदगी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 9 Followers
  • 8 Stories

Oma Ram Choudhary

ऐ ज़िन्दगी 
**** ***** 

आज फिर हिम्मत करता हूँ ,
 तेरे संग चलने को खुद को विवश करता हूँ । तेरे पथरीले राहों से , तेरे ठोकरों से , 
आज फिर गिरकर सम्भलने का हुनर सीखता हूँ । 
तेरे दिए ये घाव लाख अड़गे लगा रहे हैं , 
मुझे मौन कर स्वयं विलाप कर रहे हैं , 
तेरे इन घावों को वक़्त का मरहम लगाता हूँ। बहुत मायुश है मन , चलो आज खुद से ज़िन्दगी को , हँसकर जीने की शर्त लगाता हूँ।।
ओमा राम चौधरी ✍️
🌹🌹🌹🌹🌹 #ऐ_जिंदगी 

#Nature

प्रीतीश पंडित

ऐ जिंदगी!

ऐ जिंदगी! तू इतनी बेदर्दी से दर्द क्यूं देती है,
जिसको चाहते हैं हम, उन्हीं से दूर क्यूं कर देती है।

ऐ जिंदगी! आखिर हमने क्या बिगाड़ा है तुम्हारा,
कभी तो कर दे अरमान पूरा हमारा।

ऐ जिंदगी! तू बस एक ही अच्छा काम तो कर दे,
जिसे हम चाहते हैं, उसे आजीवन पास तो कर दे।

 #ऐ_जिंदगी

Dream Life Studio

#फितरत 👤 किसी की ❤ ना आजमाया 😔 कर #ऐ_जिंदगी 💔 #हर ☝ शख्स 👨 अपनी हद 👍 में बेहद 👉 लाजवाब 👌 #होता_है 😎

read more
 #फितरत 👤 किसी की ❤ ना आजमाया 😔 कर #ऐ_जिंदगी 💔
#हर ☝ शख्स 👨 अपनी हद 👍 में बेहद 👉 लाजवाब 👌 #होता_है 😎

सुषमा

ऐ जिंदगी
काश! तू बदल जाती ऐ जिंदगी,
कभी दुःखों का पहाड़ गिरा देती,
कभी सुखों का सागर बहाती,
भविष्य तू पहले ही बता जाती,
पर तू कहाँ ऐसा कर पाती है,
अचानक कुछ भी कर जाती है। #ऐ_जिंदगी
#नोजोटो_हिंदी #Nojoto_Hindi
#ज़िंदगी #प्यार #उम्मीद #आशा

kunal gautam

Alone boy Kunal gautam

read more
#थोड़ा सा  और बिखर जाऊं  मैंने यही #ठानी_हैं,
#ऐ_जिंदगी  थोड़ा रुक मैंने  अभी #हार कहाँ मानी हैं ।।
miss you princess Alone boy Kunal gautam

Ajay Shrivastava

क्यों  कम्बख़त, तू इतना दर्द देता है मुझे,
तुझे दर्द देने की आदत बन गयी और मुझे सहने की।
अब तो थोड़ा सा और निखरना सीखना है,
फिर तो हमारा, और हमारा ही काफिला होगा। #ऐ_जिंदगी

Dileep Kumar

#ऐ_जिंदगी कुमार अमित

read more
ऐ जिंदगी...
हमारे बिन अधूरे तुम रहोगेें,
किसी ने चाहा था तुम्हेें,कभी तुम यें खुद कहोंगे...
मिलेंगे तुम्हे बहुत से लेकिन,हम सा पागल ना होगा,
ना होंगे किसी दिन हम,तो तुम यें खुद कहोगें..!   #NojotoQuote #ऐ_जिंदगी
कुमार अमित

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile