Find the Best श्यारी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutशायरी वाले शब्द, शायरी हिंदी में, शायरी कोट्स, शायरी ों इंडिपेंडेंस डे, शायरी गाने,
पूर्वार्थ
मैं वो शायर हूँ जो अश्क लिखता हूँ, तुझे मैं हर वक़्त लिखता हूँ, लिखता हूँ मैं तुझे इश्क़ सा, हर अल्फाज तुझपे मदमस्त लिखता हूँ, तू तस्सवुर है एक आईने सा, उस आईने को मैं गुलाब लिखता हूँ, तुम इश्क़ की परवान तो चढ़ो, मैं तुम्हे सुबह और एक हसीं शाम लिखता हूँ... ©पूर्वार्थ #श्यारी
Sweta
कोई शायर नहीं पर रोज तुम्हें ही लिखती हूँ मैं अपनी तन्हाइयों में आँखें बंद कर रोज तुम्हें पढ़ती हूँ मैं अपनी धड़कन में पल पल तुम्हें सुनती हूं मैं भूलें बिसरे उन लम्हों को रोज चुनती हूं मैं अपनी गीत ग़ज़लों ,नगमों में रोज बुनती हूँ मैं तुम्हें क्या पता किस हालत से रोज गुजराती हूँ मैं इक तेरे लिए सनम हर घड़ी तड़पती हूँ मैं तेरे जाने के बाद भी तुझसे ही वफ़ा करती हूँं मैं अब बंद भी करों Queen इश्क़ चाहत मोहब्बत की बातें इन सब से दूर - दूर ही रहती हूँ मैं ।।।। #सिर्फ_तुम #अलफ़ाज़_जो_लिखे_तेरी_याद_में #आज_फिर_याद_आई_रात_में #poetry #श्यारी #अब_बंद_करो_यादों_की_किताब_में #squeen
Ankit
जो चाहत थी हमारी वह मुहब्बत बन गई ! जो इजहार था उनका वह नफरत बन गई ! कैसे चांद लम्हों में हमारी कहानी बदल गई ! वह मुस्कुराकर पास से कहीं दूर निकाल गई ! हमारे ज़िन्दगी में बस गम की परछाई रह गई ! दिल लगाया था जिससे वह दिल्लगी बन गई । #भाषा #श्यारी #yqdidi #yqbaba #lf18
Ananya ThaKur
याद तो हूं उसे मैं आज भी इसीलिए कमबख्त number देख कर call नहीं उठता💔 आज फिर तेरी याद में........ #yqdidi #yqhindi #श्यारी #brokenheart #ananya1016
आज फिर तेरी याद में........ #yqdidi #yqhindi #श्यारी #brokenheart #ananya1016
read moreShishant kumar
हल मुश्किल का पाने के लिए दिमागी पेच लड़ाने पड़ते हैं, बैठे-बैठे मंजिल नहीं मिलती कुछ कदम बढ़ाने पड़ते हैं. ©Shishant kumar #कवीता #श्यारी ##विचार
krishna
Husband आधी रात को अपनी मोटी बीवी को जगा कर बोला.. 😒 . . घुट-घुट कर मरना सही है या फिर एकदम से मर जाना..? 😫 . . . Wife : एकदम से मर जाना अच्छा होता है.. 😄 . . Husband : तो अपनी दूसरी टांग भी मुझ पे रख दे और . . किस्सा खत्म कर मेरा.. 😂 😂 ---------------- ©Krishna #जोक्स #श्यारी
पूर्वार्थ
एहसास ए मोहब्बत छुपे होते हैं शायरी के हर एक लफ़्ज़ में, ऐसे ही नहीं लिखा जाता है इश्क़ कागज पर। ©purvarth #श्यारी
पूर्वार्थ
गली के बच्चों को भी लड़वाकर देख लिया ये सोचकर कि खिड़की से झाँककर देख ले ___!! ©purvarth #श्यारी