Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best tothemoon Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best tothemoon Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouttotal countries in the world, totke in hindi, totha meaning in hindi, totha in hindi, virat kohli total centuries in all format,

  • 5 Followers
  • 12 Stories

Chanchal Jaiswal

निकल पड़े हैं फिर हवा के साथ हम
चाँद! ज़ल्दी करो चलना हो अगर...
ये रात नगमगीं हैं आफ़रीन सफ़र
रुबाई सी लगे रूहानी हर ठहर #toyou#tothemoon#yqtravel#yqwandering

Chanchal Jaiswal

तोमार रंग निए उठबे चाँद
चोखर आकाश माझे
बशाते राखबो मोनेरप्राणे
जेमोन हृदयेर तान #toyou#tothemoon#waitingfor#yqlove

Chanchal Jaiswal

सोचते हैं उन्हें भर नज़र देख लें
नज़र ख़ुद को कैसे ठहर देख ले
झुकती जाती हैं पलकें ठहरती नहीं
बंद आँखों से अपनी सहर देख लें
इतना ख़्वाबिदा है मेरा दिल, माहताब!
रात तुमको ही आफ़ताब कर देख ले
चाँद! आँखों में तुमको ले फिरता रहे
बज़्म का हर अलम रात भर देख ले
मेरी ख़ल्वत भी निसबत तुम्हारी रहे
आशना तुमको अहले फ़ज़र देख लें
 #toyou#tothemoon#yqpervasiveness#yqabundance#yqlife

Chanchal Jaiswal

सर्द मौसम रवें सुलगाता है न जाने कैसी सुगबुगाहट है
गुंच ये आरज़ू जगाते हैं किसके आने की सी आहट है
चाँद बुझ रहा है, निहार! हवा में कैसी सरसराहट है
लुक-छुप जी जलाता है न जाने कैसी उसकी आदत है #toyou#tothemoon#yqlove#yqrestlessness

Chanchal Jaiswal

चौथ के चाँद! अनय के मान!
ऋतु के त्राण रूप की खान
बनाए रखना वो दिनमान
जिससे तुम हो पाते हो प्राण
व्रती की स्वाँसें स्वर्णिम गीत
तुम्हारा स्मरण चन्द्र सुकीर्त
नेह का सौम्य सुहासित नाम
बँधी है डोर प्रणय की रीत
धरा से जोड़ा है आसमान
घर आँगन ज्योतित धाम
रमे रमणा नित करें प्रणाम
प्रीत से सुराभित रहना चाँद
निहारें आँचल की कर ओट
लगे न कोई दृष्टि खोट...
धवल धी जगमग रहे जहान
यों ही चमकते रहना चाँद! #toyou#tothemoon#ilovemoon#festivity#yqlove#yqcoloursoflife

Chanchal Jaiswal

चारों सिम्त ख़ामोशी है अँधेरा है बहुत
तुमसी तुम्हारी यादों में बरक़त कहाँ है
तुम लौ हो जमाल लाल फाहे रोशनी के से
माहताब की याद में गुल कहाँ खिला करता है
बेहतर है मेरा चाँद! दिल के अँधेरों में मिला करता है
तुम आओ न आओ कौन गिला करता है
ये है कि गुमनाम चाह जलती है...
यों तो बेनाम दिया जलता था
साथ ये शाम जला करती है
रंग भरती है कितने आँखों
या ख़ुद ही रेत भरती चलती है
अच्छा है रेत रात में ढल जाए ये
दयार का दिया जी भर जले बुझ जाए तो
क्या पता चाँद! तू ख़ुद ही उतर आए तो
हो अँधेरा ही अँधेरा कि वो अँधेरे में मिला करता है

 #toyou#tothemoon#theflowers#yqlove#yqhindi

Chanchal Jaiswal

वज़ह कभी कोई तो कभी कोई रही
बेवज़ह भी कई रात नींद आई नहीं
कभी चाँद को सामने कभी सिरहाने रखा
कभी सुबह पे धुंध ग़फ़लतीं वो छाई रही
दिल से ये दर्द का वास्ता ही है मर्ज़ इसका
कभी अपनी तो कभी अपनों की परछाईं रही
इस अंदेशे से कि वो भी जग रहे होंगे
गिरती पलकों ने भी रात आँखों से निभाई ही नहीं
सब ख़ामोश गर हो जाता बन्द आँखों में
रहती न ख़लिश शबे दुनियाँ की रुबाई में कोई
तू ढूँढता है किसको तारों में नज़र
मौत है तेरी-मेरी जाने वाले की बेइनाई नहीं
चाँद! पलकों पे हाथ तू रख दे ज़रा
जाने कब से हमें रातों को नींद आई नहीं
इस अंदेशे से कि वो भी जग रहे होंगे
बेगरज़ रात ये हमको भी सुहाई ही नहीं




 #toyou#sleeplessness#restlessness#heartaches#deceptivedreams#youandme#tothemoon

Chanchal Jaiswal

ढली पलकों को चूम चाँद लिख गया कोई
मुसलसल रात का यों ही अंजाम लिख गया कोई


 #toyou#tothemoon#ilovemoon#yqlove

Chanchal Jaiswal

जग गई है राख कोई
लग गई है आग कोई
आँख ये लगती नहीं 
लग गई है बात कोई
चारों सिम्त ख़ामोशी
कोई सुनता ही नहीं
दर्द है दिल का यही
दिल की नहीं कहता कोई #tothemoon#atnight#wandering#yqfire#yqhindi#yqmeandyou

Arshad Khan

yun to chand me bhi daag hai magar raat bhar dekhe bina usko raha nhi jata 
khoobsurat hai tu itna saha nahi jata

©Arshad Khan #Love #shayeri #viral #truelove #truelove #sadstatus #Ne #Trending

#TakeMe#ToTheMoon
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile