Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best फूटी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best फूटी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutशुक्राचार्य की आंख कैसे फूटी, फूटी किस्मत पर शायरी, फूटी कौड़ी in english, फूटी कौड़ी न होना, फूटी आँखों न सुहाना,

  • 12 Followers
  • 9 Stories

अर्पिता

#फूटी किस्मत

read more
कुछ बेटियाँ 
ऊपर से ही
अपनी
 फूटी किस्मत
 लिखवा कर
लाई होती है,
और
फिर उस 
किस्मत का रोना
ऊपरवाले के
सामने ही रोया 
करती हैं।

©अर्पिता #फूटी किस्मत

- Arun Aarya

#RanbirAlia#फूटी किश्मत

read more
हमें  सिर्फ़  उनकी  दोस्ती  मिली ,

तुम्हारे पास तो उनका मोहब्बत है !

तक़दीर तो तुम्हारी अच्छी है दोस्त ,,

हमारे पास तो केवल फूटी किश्मत है..!!

- अरुन आर्या

©- Arun Aarya #RanbirAlia#फूटी किश्मत

prajapati ❣️

#फूटी किस्मत # #sunkissed

read more
🥺करन का जी तोह 
भोत कुछ करे ह🥺
पर किस्मत ही माडी दे राखी है भगवान न😓

©komal #फूटी किस्मत #

#sunkissed

ऐ कैसी खामोशी

read more
हालत अपनी तंग है,  फूटी कौड़ी ना संग है  हालत आपनी तंग है
फूटी कौडी़ ना संग है
मेनै आपनी दादी से वोला
चले मैंले मैं तो दादी ने
वोला वेटा  सुनो  पैंसा न
धैला और कहने लगे बाऊ
 चलो मैंला

Gajendra Prasad Saini

"गरीबी का मारा बेचारा...

read more
हालत अपनी तंग है,  फूटी कौड़ी ना संग है  मजबूर हैं ऐसे हालातों से
ना कुछ चलने का ढंग हैं

      ना चहरे पर कोई मुस्कराहट
     ना ही कोई ख़ुशी का रंग हैं

  बेघर हो रखे है गरीबी से
फूटी कौड़ी ना संग हैं

ना कोई युद्ध का मैदान हैं
अपनी किस्मत से ही जंग हैं

हालत अपनी तंग हैं
फूटी कोड़ी ना संग हैं "गरीबी का मारा बेचारा...

Kavi VijAy KatiyA

"हालात अपनी तंग है"

read more
हालत अपनी तंग है,  फूटी कौड़ी ना संग है  जिंदगी कितने बदलती रंग है,
गमो मे कोई न संग है 
जमाने मे सबको नजर आता पैसो का रंग है
जमाना साथ है , जब पैसो का संग है 

पैसो के बिना मोहाब्बत का दरवाजा बंद है ,
बीवी का भी होता माथा तंग है ,
खाने को रोटी ,दाल का न संग है 
पानी का अब बदल गया रंग है 

गर्मी मे पंखे बिना माथा गरम है 
और चलती नही बेशरम पवन है ,

बिजली का आना हुआ बंद है ,
जब से फूटी कोड़ी का भी ना संग है 
जिंदगी एक शतरंज है 
पैसो के बिना जिंदगी रंज है "हालात अपनी तंग है"

राजेश गुप्ता'बादल'

read more
हालत अपनी तंग है,  फूटी कौड़ी ना संग है  अब जिनके है पास 
वो कोन से यहां मलंग हैं,
अब छोड़ो भी यार
फूटी कौड़ी चलती भी कहां है।
क्या हुआ जो वो छोड़ गई 
अपनी गरीबी देख कर,
यकीन मानिए आज भी उनकी आंखों में 
मेरी ही तस्वीर से उठती तरंग है।

Aashish Vyas

हालत अपनी तंग है,  फूटी कौड़ी ना संग है  हालत अपनी तंग है
फूटी कोड़ी ना संग है
ये ज़िन्दगी भी कुछ ऐसी हो गई है प्यारे
जैसे तीन पाये का पलंग है

McD मुझे उधार न देता
KFC मुझे घुसने न देता
इस कड़की ने धोया है जमकर
करदी ज़िन्दगी मेरी अपंग है
हा भाई हालत इतनी तंग है

दोस्त बन गए अमावस के चांद
न मिलते है न दिखते है
गर्लफ्रैंड की तो बात ही छोड़ो
उसके कारण ही हुआ ये प्रसंग है
सच है भाई हालात अपनी तंग है

जानू आज PIZZA ख़िलाडो
जानू आज MILKSHAKE  पिलादो
यू जानू जानू बोल कर 
पीटा उसने मेरा मृदंग है
भाई हालत अपनी तंग है

कल तक था दबंग घर का
आज पिताजी कस्ते व्यंग्य है
भाई तेरी भाभी ने तो ऐसा धोया है
मेरा सूजा दिया हर अंग है
अबे कितनी बार सुनेगा
हालत अपनी तंग है
आधा महीना ही गुजरा है अबतक,पर कटचुकी अपनी पतंग है
भाई हालत अपनी तंग है
लगता है माँ से ही मांगना पड़ेगा, वही तो मेरा रिजर्वबैंक है
भाई हालत अपनी तंग है #हास्य_कविता #CTL#hashya #nojoto #nojotocomedy #aashishvyas #funny #hashyakavita #kavita #girlfriend #pyarkesideeffects #kadki #NojotoHindi

Rवाणी

#Holi #Love #आवाज़ #फूटी #कौड़ी #Poetry #Holi 🌺🌸🌺🌸🌺🌸🌺🌸🌺🌸🌺 देख सबको महलों की परी, रोये कविरा आज । साथ में फूटी कौड़ी नहीं, बांटे हैं आवाज़ ।। जुगीरा नारेनारेना...................... भीखना से जाकर पूछो कि, होली कैसे होय ।

read more
🌺🌸🌺🌸🌺🌸🌺🌸🌺🌸🌺
देख सबको महलों की परी, रोये कविरा आज ।
साथ में फूटी कौड़ी नहीं, बांटे हैं आवाज़ ।।
जुगीरा नारेनारेना......................

भीखना से जाकर पूछो कि, होली कैसे होय ।
घर में नहीं है दाल चावल, बोली कैसे होय ।।
जुगीरा नारेनारेना...........................

🌺🌸🌺🌸🌺🌸🌺🌸🌺🌸🌺
-- रवि शंकर वत्स✍
🌺🌸🌺🌸🌺🌺🌺🌸🌺🌸🌺 #holi #love #आवाज़ #फूटी #कौड़ी #poetry #Holi    

🌺🌸🌺🌸🌺🌸🌺🌸🌺🌸🌺
देख सबको महलों की परी, रोये कविरा आज ।
साथ में फूटी कौड़ी नहीं, बांटे हैं आवाज़ ।।
जुगीरा नारेनारेना......................

भीखना से जाकर पूछो कि, होली कैसे होय ।

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile