Find the Best विदा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकरते है विदा तुमको यह रीत पुरानी है lyrics, करते है विदा तुमको, शादी के गीत विदा, विदा घड़ी के गीत, विदा का गीत,
pihu sharma
मैने किया है उसको गले से लगा कर फिर विदा सिर्फ घरवालों की खुशी के लिए मैं जानती हूं जीते जी मरने की पीड़ा और किसी से अपनी व्यथा ना कह पाने वाली घुटन ©pihu sharma #Hug #विदा
Sushant Mishra
कौन कहता है ,बेटे विदा नही होते...? जब बेटे विदा होते है तो भारत माँ का आँचल लाल कर जाते है।😢 शहादत को शत शत नमन 🙏 कौन #कहता है ,बेटे #विदा नही होते...? जब बेटे विदा होते है तो भारत माँ का #आँचल लाल कर जाते है।😢 #शहादत को शत शत नमन 🙏
Pankaj Singh Chawla
उड़ने चला मैं बन परिंदा, मेरी उड़ानों को पंख लगने लगा, जाना है दूर इस जहां से, सबसे विदा अब लेने लगा।। #उड़ना #परिंदा #विदा #पंख #yqbaba #yqdidi #yqpowrimo #pchawla16
#उड़ना #परिंदा #विदा #पंख #yqbaba #yqdidi #yqpowrimo #pchawla16
read morePankaj Singh Chawla
बेटी रब तूने ऐसी क्यों रीत बनाई, बेटी क्यों परायी बनाई, परायी बनाई तो उस संग क्यों मोह की प्रीत लगाई, बनाना था अगर पराया तो तूने बेटी ही क्यों बनाई, बेटी की किलकारी घर में जब लहराई ख़ुशी की लहर चारो और छाई, पिता जब शाम घर को आये बेटी को देख थकान भूल जाये, भाई बहन की ऐसी प्रीत लगाई एक दूजे में जान समाई, माँ का दूजा हाथ बनाया बेटी को फिर भी तूने पराया बनाया, विदा हुई जब हुई परायी बेटी मोह में आंख भर आयी, रब तूने ऐसी क्यों रीत बनाई, बेटी क्यों परायी बनाई, रहने जब भी मायके को आयी फिर से सब में जान है आयी, कुछ दिन घर में रौनक छाई, हर बार जब वापिस जाये सबकी आंख फिर से भर जाये, घर फिर से सुना पड़ जाये, रब तूने क्यों ऐसी रीत बनाई, बेटी क्यों पराई बनाई।। #बेटी / #Daughter Dedicated to my sweet Sister n my Bhanji. #पराया #घर #विदा #हिंदी #भाई #बहन #माँ #पिता #hindi #pyar #मोह #father #mother #brother #sister #Yqbaba #yqdidi #yqpaaji #yq #yourquotes #writer #writing #yqpowrimo
pramod malakar
*।।विदा हो रहा साल,!!* 🙏🪷🌹💕💘🤷♂️ *जिन्दगी का एक और वर्ष कम हो चला,,* *कुछ पुरानी यादें पीछे क्षछोड़ चला..* *कुछ ख्वाहिशैं दिल में रह जाती हैं..* *कुछ बिन मांगे मिल जाती हैं ..* *कुछ छोड़ कर चले गये..* *कुछ नये जुड़ेंगे इस सफर मे ..* *कुछ मुझसे बहुत खफा हैं..* *कुछ मुझसे बहुत खुश हैं..* *कुछ मुझे मिल के भूल गये..* *कुछ मुझे आज भी याद करते हैं..* *कुछ शायद अनजान हैं..* *कुछ बहुत परेशान हैं..* *कुछ को मेरा इंतजार हैं ..* *कुछ का मुझे इंतजार है..* *कुछ सही है,,* *कुछ गलत भी है..* *कोई गलती तो माफ कीजिये और* *कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिए.* """""""""""""""""""""""""""""""""" प्रमोद मालाकार *💕💕 Happy Last Day of the Year🌹💕💘😊🤷♂️🥰 🙏🙏* ©pramod malakar #विदा हो रहा साल
#विदा हो रहा साल
read moreNisha Rai✍️
सुनो!! रोक लेना मुझे उस पल जब हम तुमसे बिछड़ रहे होंगे। हथेलियों को इतना सख्ती से पकड़े रहना की कायनात की कोई भी ताकत मुझे तुमसे जुदा ना करने पाए। तुम जब कह रहे होंगे ना कि अब हमारे निकलने का वक़्त हो चला है वो वक़्त मन वहीं रोक देना चाहेगा। तुम कहते हो ना कि तुम मेरे मौन को भी पढ़ लेते हो तो एक विनती है तुमसे उस वक़्त भी पढ़ लेना इस मौन को क्योंकि विवसता शायद कुछ कहने से पहले रोकती हो। सुनो ।। मैं ये नहीं कहूँगी की जब ये दामन छूटने लगे तब तुम इन आँखों में झाँकने की कोशिश मत करना क्योंकि सुना था की मर्द को दर्द नही होता पर मैं उस मर्द की आँखों में देखना चाहुंगी की हमारे प्रेम के संक्षिप्त मिलन का वह विरह वियोग तुम्हारे आँखों के पोर्हो पर कितनी जगह लेता है। सुनो! वक़्त ना हो शायद हमारे पास जाते-जाते बस इतना करना तुम हर बात से लापरवाह होकर इन भालो को चुम लेना और देना उस पल के लिए वो अंतिम विदाई जिसे हम आँखों के रस्ते से दिल में महसूस कर थोड़ी तडप, थोड़ी निराशा लिए तुमसे दूर जाने और ज़िन्दगी में फ़िर से एक बार कहीं ना कहीं किसी मोड़ पर तो मिलने ये उम्मीद लिए मैं आगे की तरफ बढ़ ही रहे होंगे कि तुम उसी रास्ते पर किसी बेजान दरख्त की तरह खड़े बस ये मिन्नतें करते दिखो की शायद ये झल्ली तुम्हारी बेचैनी को पढ़ कर फिर से दौड़ कर आए और तुमसे गले आ मिले। .....निशा राय ©Nisha Rai✍️ #विदा #लूं #या #कह #दूं #अलविदा
kumar ramesh rahi
बाप बेटी का रिश्ता मोहताज़ नही शब्दों का जिसमें प्यार है दुलार है और दबे जज़्बात भी बिदा तो एक बेटी होती है बाबुल के आँगन यादों के संग घुली हमेशा होती मुलाकात भी ©kumar ramesh rahi #पितापुत्री #बापबेटीकारिश्ता #यादें #जज़्बात #विदा #प्यारदुलार #kumarrameshrahi
Vikash lakhera
मैं हस कर #विदा कर देता हूं ..!! . . वो जो रिश्ते #बोझ हो जाते हैं .! ©Vikash lakhera #Light
Amannn
कपड़े, जूते, थोड़े से पैसे, रास्ते में खाने के लिए मां के हाथ का खाना, पापा के सेहत की चिंता, भाई की ढेर सारी हिदायतें, अपने बैग से भी ज्यादा भारी मन और ना जाने कितनी सारी यादें लिए फिर से विदा ले रहा हूं मां मैं वापिस लौटने का वादा कर रहा हूं मां ©Amannn #विदा 💔 #lonely