Find the Best hindipoerty Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutthere is only one happiness in this life to love and be loved hindi meaning, there is only one happiness in this life to love and be loved translate in hindi, my love for you is a journey meaning in hindi, hindi love shayari for life partner, my love for you is endless meaning in hindi,
alka gaud
किसी से फरेब कर दगा देना ना आता मुझे। किसी से दोस्ती कर दुश्मनी निभाने नहीं आती मुझे। मतलब कि बात मत कर ऐ दुनिया, कि मतलब कि बात मत कर ऐ दुनिया। मैंने मतलब से किसी से दोस्ती ना निभायी और दोस्ती कर दुश्मनी ना करने आयी। होंगे मुझमें कई ऐब कि होंगे मुझमें कई ऐब पर फरेब ना आया। कि मैं अच्छी दोस्त नहीं, हां मैं अच्छी दोस्त नहीं, क्योंकि, मुझे सबकी तरह लोगों के रास्ते ना चलना आया। #hindi#yqbaba#yqdost#yqdidi#life#yari#hindipoerty#hindishayari.
AMRITAA NAUUTIYAL
Beauty Kumari
क़दम.. क्यूं लगाते हो इस पैरों में बंदिशें जिससे कदम रुक जाते हैं; हे सज्जन! बढ़ने दे इन कदमों को , चढ़ने दे ऊंचाइयों पर.. काफ़ी संघर्ष करना पड़ता है इन नंगे पावों को, इसे भी जूते/जूतियों की चाहत पूरी करने दे। चढ़ने दे... बढ़ने दे... स्त्रियों और पुरुषों के कदमों में फर्क न कर.. दोनों को क़दम से क़दम मिला के आगे बढ़ने दे। इन कदमों को क्या पता की ये पुरुषों के हैं या स्त्रियों के... इसे तो सिर्फ आगे बढ़ना है, काफी अनुभवों को संजोए हुए। हम इंसानों द्वारा इसे फर्क ना करने दे। इसे आगे बढ़ने दे।। अपने कदमों की नई राह बनाने दे। मंजिल तो मिल ही जायेगी, राहों में मिलने वाली खुशियों को समेटने दे। जिंदगी के साथ कदम से क़दम मिलाने दे। इसे आगे बढ़ने दे। न हो गर पैर तो हिम्मत न हार; हो सब गैर तू हिम्मत न हार; ले मदद काठ पुर्जों की, रगड़ता चल... तू बढ़ता चल, तू चलता चल................_Merilekhni ©Beauty Kumari #hindikavita #hindipoem #क़दम #hindipoerty #youandme
#hindikavita #HindiPoem #क़दम #hindipoerty #youandme
read moreTajinder Singh
shinat AK
puri Poetry sune YouTube pr :- वो मिले तो बात कुछ ओर हो Youtube link in bio #hindipoerty#Poetry#poetrycommunity#ak#SHINAT Writer:-AK Audio:-AK Edit:-Divy
read moreMani Bisht
किसी को अपना बनना हुनर ही सही किसी का बनके रहना "कमाल" होता हैं ©Mani Bisht #poetry #poet #hindipoerty #albatross #indiam #nojoto #follow🙏💐 #ColdMoon
#Poetry #Poet #hindipoerty #ALBATROSS #Indiam nojoto follow🙏💐 #ColdMoon
read moreGeetanjali
हवाओं में तपिश हैं फ़लक पर कोई हलचल नहीं, वीरान पड़ा है रेगिस्ताँ की तरह पंछी भी गुजरता है तो कहराता हुआ आफ़ताब की चिलमिलाती किरणें ऐसी लगती है,जैसे आसमां से अंगारे बरस रहे हो ये किरणें इतनी तपिश पैदा करती हैं लहू उबाल देती है, दो पग जमीं पर चल जाने से तो उस मजबूर की क्या हालत होगी जो हजारों पग नंगे चलता है अपनी जिम्मेदारियों को ओढ़ कर उन पर इन शजरों के सिवा किसी की रहमत ही नहीं रही शायद,इंसा को इंसा की परवाह ही नहीं रही कोई भी पंछी नजर आता है तो पानी की एक-एक कतरे को तरसता हुआ, तड़पता हुआ नजर आता है आस भी टिकी रहती है इनकी इंसानों पर, लेकिन, ये इंसा कहा अपनी जिम्मेदारीयों को समझ पाता है सबके जीवन रक्षक ये शज़र भी प्यास से बुझ रहे है तपती सनसनाती हवायें इन्हें रोज बुझा रही है पर इंसा को परवाह ही नहीं कहते तो है बड़े ईमान से "जल ही जीवन है" पर जल के एक भी कतरे की इन्हें परवाह ही नहीं जरुरतें सब अपनी पूरी करते है यहां किसी को किसी की परवाह नहीं। Geetanjali #waiting #Poetry #hindipoerty #Nojoto #nojotohindi #Birds #Summer #feelings #India #rajasthan
arun kumar gupta
अदा-ए-इश्क़ हूँ पूरी अना के साथ हूँ मैं ख़ुद अपने साथ हूँ यानी ख़ुदा के साथ हूँ मैं #Poetry #hindipoerty #Hindi #Shayari #India #Pakistan #world Eisha mahimastan DEVENDRA KUMAR (देवेंद्र कुमार) 🙏 MONIKA SINGH karam vir Brar Ms.(P.✍️Gurjar) Bisht Aman(Fillori Rang)