Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बावरा_इश्क़ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बावरा_इश्क़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 2 Followers
  • 8 Stories

Deepika Karma

ख्वाबों में मिलना चाहूँ,तेरा में होना चाहूँ। तेरा में होना चाहूँ, क्यों तू ना जाने बावरे।। 
पल भर में रोना चाहूँ,गोदी में सोना चाहूँ, सुबह की लालिमा हो,बाहों में तेरी शाम हो, 
क्यों तू ना जाने बावरे।। ..
मांगना तुझको चाहूँ,थामना तुझको चाहूँ,
हाथो को जोड़कर मन्दिर ही मस्जिद ढूंढ़ना में तुझको चाहूँ में हर गली में तेरी फकीरी बनकर चलना ही चाहूँ हाँ,
क्यों तू ना जाने बावरे।।

©Deepika Karma☺️ #बावरा_इश्क़ 

#WorldAsteroidDay

Subhash Pal

सुरूर हद से गुजरता है तो कागज पर उतार देता हूं
तेरे खयालों से रूबरू होकर सारा दिन गुजार देता हूं
 तू ना जाने क्या समझकर नरअंदाज कर देती है मुझको
मै तो आज भी तस्वीर में तेरी जुल्फें संवार देता हूं,
                                                      _subhash-
bawra_ishq #बावरा_इश्क़

Subhash Pal

बस कर जिंदगी  नहीं  तोड़ पाएगी 
हौसला मेरा,
जब रानी  कुर्बान कर दी है तो जंग में खुद को
भी फना कर दूंगा,


                                   __सुभाष__




_बावरा_इश्क़_ #बावरा_इश्क़

Subhash Pal

मजबूरी के रिश्ते नहीं गवारा मुझको
गर तेरी हिम्मत नहीं है मुझको मना करने की
चल हम ही बेवफा हो जाते हैं,

                                                   __सुभाष__






 _बावरा_इश्क़_ #बावरा_इश्क़

Subhash Pal

मैंने खामखां  तेरे इश्क़ में दिल बर्बाद कर दिया,
मुझे गुलामी की आदत नहीं है 
चलो जाओ तुम्हें और मुहब्बत को एक साथ आजाद कर दिया


          __सुभाष__




                                                      बावरा इश्क़ #बावरा_इश्क़

Subhash Pal

इश्क़ तो मैंने बड़ी शिद्दत से किया था
पर मेरी दिल्लगी को उसका घमंड ले डूबा,

                                      __सुभाष__





 बावरा_इश्क़ #बावरा_इश्क़

Subhash Pal

जी भर कर जुर्म करले आज भी दिल्लगी है तुझसे,
जिस दिन सोच लिया उस दिन 
नाम तक भुला दूंगा तेरा,

                                                   
                                                            __सुभाष__



                                                   बावरा इश्क़ #बावरा_इश्क़

Subhash Pal

मेरी दीवानों की  दीवानगी का आलम कुछ ऐसा है  ,सुभाष,
जो मुझे पा ना सके वो मेरे नाम संग बदनाम हो गए,
__सुभाष_






                                       _बावरा इश्क़_ #बावरा_इश्क़

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile