Find the Best santoshdawar Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutbest hotels to stay in santorini, places to visit in santorini greece, places to visit in santorini, jai santoshi maa main to arti utaroon re, santosh yadav biography in hindi,
Santosh Dawar
हर कोई मुझे जिंदगी जीने का तरीका बताता है।उन्हे कैसे समझाऊ की एक ख्वाब अधुरा है मेरा…वरना जीना तो मुझे भी आता है….. #ShamBhiKoi #santoshdawar #Santosh #SAD #Shayar Shayari #Dil Love
read moreSantosh Dawar
#santoshdawar #tum #Bs #Apne #Aap Shayari Love #motivate #motivetion #Kathakaar
read moreSantosh Dawar
#Dil #Kya #SAD #santoshdawar #Shayar Shayari #gajal Love #Emotional #ShamBhiKoi nojoto hindi
read moreEk villain
संतोष का गुण जीवन में संतोष मिलने पर जो आनंद मिलता है वह अनिवार्य है इसके बाद किस तरह का विवेचन नहीं रहता किसी तरह की प्रतिस्पर्धा नहीं रहती महत्वाकांक्षाओं के गुंडों की लगाम कस जाती है संतोषी सुख के सागर का मार्ग प्रशस्त करता है संतोष व्यक्ति का मन सदैव स्त्री रहता है वह ऐसे प्रतिपल शांति की खोज में रहता है संतोष तहसील खजाना है जिसके सामने मणिका अपार वैभव अथवा धन सब मिट्टी के ढेले समान है संतोष का पैमाना संपदा से नहीं है यह तो मन की वह उधार महान स्थिति है जिसमें सब अपने से प्रतीत होते हैं मन में द्वेष का भाव सुनने हो जाता है संतोष महिलाओं में स्थान नहीं खोलता बल्कि वह झोपड़ियों में भी अड़े आनंद के साथ मिश्रण करता है नहीं महलों में जब लिफाफा एवं स्वास्थ्य का दमन हो जाता है अतिरिक्त समाप्त हो जाती है एंकर का मर्दन हो जाता है तभी संतोष का पदार्पण होता है तब धीरे-धीरे महलों की प्रवृत्तियों में सात्विक परिवर्तन होने लगता है झोपड़ी संतोष को अधिक पर रहे झोपड़ी वाला लिफाफा अहंकार संयोजन से दूर बनकर रखता है इसमें अत्यधिक संग्रह व प्रतिस्पर्धा का भाव नहीं रहता इसलिए झोपड़ियों में संतोषी प्रवृत्तियों का निर्धन देखा जा सकता है साधु संत सदैव अभाव को प्राथमिकता देते हैं उन्होंने वैभव में कोई आवश्यकता नहीं होती इसलिए उनका दिव्य तेज संतोष की परख ऊर्जा को प्रदर्शित करता है उनकी स्वभाव संतोषी होता है संतोष का गुण उनके अत्यधिक समीप होता है जो उदार होते हैं वह अपना सर्वस्य परोपकार के लिए समर्पित कर देते हैं वह परम संतोषी हैं नदियां संतोष का पुण्य है उनका जल समस्त जगत के लिए होता है संतोष का प्रभाव हमारे व्यक्तित्व पर पड़ता है जो संतोषी होता है उनके स्वभाव में चिड़चिड़ापन नहीं होता हमें संतोषी बनने के लिए वह कर्म करने चाहिए जिससे जीवन का परम आनंद प्राप्त किया जा सके ©Ek villain #santoshdawar #meditation