Find the Best खंडहर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutखंडहर meaning in hindi, खंडहर का मतलब, खंडहर का अर्थ, खंडहर का मीनिंग, खंडहर meaning in english,
AnuWrites@बेबाकबातें
इतनी बारिश...वो बात नहीं , इतनी बारिश...वो साथ नहीं..! इतनी बारिश कि हम भीग गए , फिर भी भीगे ख्यालात नहीं । इतनी बारिश घनघोर घटा , सावन है अंधेरी रात नहीं । इतनी बारिश से होगा क्या , दिल बंजर ही रहे जज़्बात नहीं । इतनी बारिश में थोड़ा रो लूं क्या..?? सब समझेंगे छतरी हाथ नहीं । इतनी बारिश मत बरसाना , खंडहर है यहां..महलात नहीं। ©Anu...Writes #rainfall इतनी #बारिश...वो बात नहीं , इतनी बारिश...वो साथ नहीं..! इतनी बारिश कि हम भीग गए , फिर भी भीगे #ख्यालात नहीं । इतनी बारिश #घनघोर घटा , #सावन है #अंधेरी रात नहीं । इतनी बारिश से होगा क्या ,
Surendra Verma
उजड़े सहर में सिर्फ खंडहर ही रहा करते हैं ख्याल निकलते नही, दिल के अंदर ही रहा करते हैं #खंडहर #खयाल #उजाड़ #lifequotes #yqcollab #yqhindi #yqquotes #astheticthoughts
Abhay Bhadouriya
स्मृतियाँ / ( कविता) किसी पुराने खंडहर की तरह अभी भी खड़ी है तुम्हारी स्मृतियाँ मेरे अवचेतन के तल पर एक भूली बिसरी याद की तरह पुराने हो चुके हैं इस किले की अब एक एक इट दरकने लगी है गिद्ध अक्सर गश्त लगाते है छत पर
किसी पुराने खंडहर की तरह अभी भी खड़ी है तुम्हारी स्मृतियाँ मेरे अवचेतन के तल पर एक भूली बिसरी याद की तरह पुराने हो चुके हैं इस किले की अब एक एक इट दरकने लगी है गिद्ध अक्सर गश्त लगाते है छत पर
read morePeeyush Bajpai
सुना था कि प्यार वक़्त आने पर दस्तक देता है.. अब क्या फायदा जब मकान खंडहर हो गए.. -✍ पीयूष रंजन बाजपेयी 'नमो' #prb #नमो #खंडहर
ashutosh anjan
आँसू से नाता पुराना था बस पलकों के हो के रह गए, यूँ सुख बेगानें निकले की घर से बदर हो के रह गए। कुछ ख़ुशियों के जाने का ग़म कौन मनाता आशु, हवेली कहते थे लोग कभी अब खंडहर हो के रह गए। 🎀 Challenge-322 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है। 🎀 विषय वाले शब्द आपकी रचना में होना अनिवार्य नहीं है। 4 पंक्तियों में अपनी रचना लिखिए।
🎀 Challenge-322 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है। 🎀 विषय वाले शब्द आपकी रचना में होना अनिवार्य नहीं है। 4 पंक्तियों में अपनी रचना लिखिए।
read moreजीtendra
महसूस किया है... तुमने किसी सुनसान पड़ी हवेली का सन्नाटा जो अब खंडहर में बदल चुकी है ठीक वैसा ही है अब जीवन मेरा महसूस की है... तुमने किसी रेगिस्तान की वीरानगी को आकर सुनना तुम मेरे दिल में फैले वीराने को तुम्हें महसूस हो जाएगी किसी रेगिस्तान की वीरानगी की हद... #रेगिस्तान #हवेली #खंडहर #जीवन #वीरानगी #सन्नाटा #वीरान
Suditi Jha
यूं खंडहर न होती जिंदगी मेरी.. लोग अपना कहकर दिल में रह कर फिर छोड़कर गए हैं। #qsstichonpic2049 #खंडहर #दिल #छोड़कर #शायरीमित्र #शायरी #अल्फाज़_ #शायरी_के_अल्फ़ाज़
Jai Singh
मैं चाहतों का खंडहर हूं चाहतों की दौड़ में मेरी चाहतें मुझे निगल गयीं आर्ज़ुओं को क्या कहूँ नासूर की तरह फैल कर चाहतें,चाहतों को ही छल गयीं आकांक्षा बढ़ उच्चाकांक्षा हुईं उच्चाकांक्षा बढ़कर महत्वाकांक्षा फिर सुरसा बन, खुशियां निगल गयीं इक प्रेम की तमन्ना थी एक साथ कि थी अभिलाषा ये कागजों के बोझ तले सारी रूमानियत कुचल गयी मैं चाहतों का खंडहर हूं चाहतों की दौड़ में मेरी चाहतें मुझे निगल गयीं #खंडहर #चाहतें #ख्वाहिशें
Jai Singh
मैं चाहतों का खंडहर हूं चाहतों की दौड़ में मेरी चाहतें मुझे निगल गयीं आर्ज़ुओं को क्या कहूँ नासूर की तरह फैल कर चाहतें,चाहतों को ही छल गयीं आकांक्षा बढ़ उच्चाकांक्षा हुईं उच्चाकांक्षा बढ़कर महत्वाकांक्षा फिर सुरसा बन, खुशियां निगल गयीं इक प्रेम की तमन्ना थी एक साथ कि थी अभिलाषा ये कागजों के बोझ तले सारी रूमानियत कुचल गयी मैं चाहतों का खंडहर हूं चाहतों की दौड़ में मेरी चाहतें मुझे निगल गयीं #खंडहर #चाहतें #ख्वाहिशें
untoldstoryy1
हर रोज आधी रात एक बुरी आत्मा उस खंडहर में नृत्य करती है और फिर अचानक पायल कि झनकार बंद होते हि जोर जोर से कभी रोने की आवाज आती है तो कभी हंसने की आवाज और कभी कभी जोर जोर से चीखने की आवाज आती है ऐसा लगता हो जैसे वो दर्द में हो या फिर उसकी कोई खास चिज़ खो गई हो। और फिर चीखते चीखते अचानक उस आत्मा की आवाज शांत हो जाती है। ©untoldstoryy1 #एक_आत्मा #खंडहर