Find the Best तुम_हो Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
अgni
चुपके से कोई जुगनू मेरी खिड़की पर आ जाए तो लगता है कि तुम हो बहती बेशर्म हवा जब गालों को छू जाए तो लगता है कि तुम हो किसी टहनी में बेमन सा दुपट्टा फँस जाए तो लगता है कि तुम हो बारिश की बूँदें जब बदन पर पड़ जाए तो लगता है कि तुम हो भीनी सी धूप बालों को चमकाए तो लगता है कि तुम हो गालों पर कुछ सोच कर जब लाली आ जाए तो लगता है कि तुम हो मेरे होने से लगता है कि तुम हो ©अgni #touch #आधी_रात_का_ख़याल #तुम_हो #अग्नि
#touch #आधी_रात_का_ख़याल #तुम_हो #अग्नि
read moreMonika verma
मासूमियत अभी भी महफूज हैं, उस शख्स में जो बेचैन हैं अपने आप को पहली दफा आईने में देखने लिए। कातिल अभी भी छुपना जानता हैं, उस चेहरे के पीछे जो सदियों से इक मजबूत दरख़्त की भांति आंधियों में भी टिका हुआ हैं। डर अभी भी जिंदा हैं, उस मन में जो किसी अनहोनी के चलते बेरहमी से चिता की तरह जल रहा हैं। एक उम्मीद अभी भी बची हुई हैं, उन आंखों में जो बरसों से किसी इंतजार में किसी सूने दरवाजे की ओर ताक रहीं हैं। - मोनिका वर्मा - 19/03/2023 ©Monika verma #तुम_कहां_जिंदा_हो? #तुम_हो? #मासूमियत #walkalone
#तुम_कहां_जिंदा_हो? #तुम_हो? #मासूमियत #walkalone
read moreAshok Mangal
खुशी के आंसू भी निकल सकते हैं इश्क़ में ! ये अश्क भी बेतहाशा सुकून देते हैं इश्क़ में !! जिसके लिए हम जरूरी नहीं, वह हमारे लिए जरूरी हो सकता है... ऐसा सिर्फ नासमझ, नादान इंसान सोच सकते है... समझदार नहीं। जिंदगी में वास्तववादी होना कितना जरूरी है, ये बात आपको या मुझे सिर्फ समय ही कह सकता है। अपने भीतर के सूर्य कभी अस्त न हो पाए, नज़रे इसी केंद्रित विषय पर टिकी रहे। इंसान का आत्मविश्वास ही उसका हमदर्द होता है, सच्चा हमदर्द। #तुम_कौन_हो ?? #तुम_हो #सिर्फ_तुम ❤️❤️ #आत्मविश्वासी #बनो #YourQuoteAndMine Collaborating with ज़रीन❣️
जिसके लिए हम जरूरी नहीं, वह हमारे लिए जरूरी हो सकता है... ऐसा सिर्फ नासमझ, नादान इंसान सोच सकते है... समझदार नहीं। जिंदगी में वास्तववादी होना कितना जरूरी है, ये बात आपको या मुझे सिर्फ समय ही कह सकता है। अपने भीतर के सूर्य कभी अस्त न हो पाए, नज़रे इसी केंद्रित विषय पर टिकी रहे। इंसान का आत्मविश्वास ही उसका हमदर्द होता है, सच्चा हमदर्द। #तुम_कौन_हो ?? #तुम_हो #सिर्फ_तुम ❤️❤️ #आत्मविश्वासी #बनो #YourQuoteAndMine Collaborating with ज़रीन❣️
read moreSandhya Rani Das
क्यूं मेरे हर दुआओं सामिल तुम हो ? क्यूं मेरे हर खुशी के नाम तुम हो? क्यूं मेरे हर सपने में तुम हो? क्यूं मेरे दिल धड़कने के वजह तुम हो? क्यूं मेरे हर कविता में तुम हो? क्यूं मेरे आंखों को तलाश तुम हो? क्यूं मेरे मुस्कुराहट की कारण तुम हो? क्यूं मेरे जिंदगी तुम हो ? आखिर क्यूं इतनी ख़ास मेरे लिए तुम हो? #yqdidi #कोरे_काग़ज़_पर_मस्ती #क्यूँ #तुम_हो #मेरेएहसास #मेरेअल्फ़ाज़ #मेरे_दिल_के_अल्फ़ाज़ #आखिर_क्यूँ
Sandhya Rani Das
क्यूं मेरे हर दुआओं सामिल तुम हो ? क्यूं मेरे हर खुशी के नाम तुम हो? क्यूं मेरे हर सपने में तुम हो? क्यूं मेरे दिल धड़कने के वजह तुम हो? क्यूं मेरे हर कविता में तुम हो? क्यूं मेरे आंखों को तलाश तुम हो? क्यूं मेरे मुस्कुराहट की कारण तुम हो? क्यूं मेरे जिंदगी तुम हो ? आखिर क्यूं इतनी ख़ास मेरे लिए तुम हो? #yqdidi #कोरे_काग़ज़_पर_मस्ती #क्यूँ #तुम_हो #मेरेएहसास #मेरेअल्फ़ाज़ #मेरे_दिल_के_अल्फ़ाज़ #आखिर_क्यूँ
Raja Kiran
चांदनी रातों में, अधूरी-सी बातों में तुम हो खूबसूरत नजारों में, बसंत और बहारों में तुम हो बागीचे के आमों में, अकेली इन शामों में तुम हो दिन के कामों में, कीमत और दामों में तुम हो। सागर की लहरों में, जिंदगी की पहरों में तुम हो दिल की तस्वीरों में, हाथों की लकीरों में तुम हो तुम हो, तुम हो, तुम हो... मगर अभी तक तुम मौन हो, ना जाने की तुम कौन हो? ©Raja Kiran तुम कौन हो? #मेरी_कलम_से✍️😊 #लव#क्रश#तुम_हो#तुम_कौन_हो
तुम कौन हो? मेरी_कलम_से✍️😊 #लव#क्रश#तुम_हो#तुम_कौन_हो
read moreShikha Bhardwaj
तुम नही हो पास मेरे मगर.... मेरे ख़यालो में रूबरू पूरा तुम हो। झनकृत आवाज़ों की कशिश में... जुस्तजू बस तुम हो। देखा है हमने...... टहनियों से सूखे पत्ते को गिरते.. लेक़िन फ़िर उनमें जो बहार आती है... वो बहार तुम हो। कैसे कह दूँ कि तुम पास नहीं हो मेरे, तन्हाई में ...,महफ़िल में... खामोशी की आवाज़ में तुम हो। वक्ते हालात के दरों-दिबार से बनी... आशियाने की किताब के हर.... तहरीर में तुम हो। तुम थे, हो, रहोगे.... ©Shikha Bhardwaj #तुम_हो #MySun
Naveen kumar
✍️✍️...................................*" मेरी हर #ख्वाहिश *" #तुम_हो मेरी #चाहत *" #मेरा_प्यार तुम हो, *" तुम #समझ_ना पाओ *" शायद #इस_बात_को, *" पर #मेरी_ज़िंदगी मेरे *" जीने की #वजह_तुम_हो.. ✨🌹✨🌹✨🌹✨🌹✨🌹✨🌹✨🌹✨.. ©Naveen kumar #OneSeason
JD
हटाओ हाथ आंखों से ये तुम हो जानता हूं मैं तुम्हें ख़ुशबू नहीं आहट से भी पहचानता हूं मैं भटकता फ़िर रहा था गम लिपटकर मुझसे ये बोला कहां जाऊं तुझी को शहर भर में जानता हूं मैं ***** #तुम_हो #StarsthroughTree
{ beनाम }
तुम्हे समझने में हम दिल लगाएंगे ; और तुम हमे समझने में , दिमाग लगा लेना...!!☘️!! { beनाम } #तुम_हो